उत्तराखंड के पहाड़ों में एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में पांच भाई बहनों के साथ सीमा की परवरिश हुई। प्रकृति के बीच बढ़ते हुए सीमा को हमेशा पढ़ने का शौक रहा और बड़े होते-होते वो ये भी समझ गई की कैसे अपनी खुशी के लिए अपना मुकाम बनाना भी जरूरी है। करियर बनाने के लिए घर से जो बाहर निकली तो इतनी कड़ी मेहनत की कि बिना किसी बैकअप के ही, सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर आज वो पेपर इंडस्ट्री में उच्च पद पर कार्यरत है। सीमा की सबसे बड़ी खासियत है कि वो बिना घबराए हर परिस्थिति में खुद को स्ट्रॉन्ग बनाएं रखने की कोशिश करती हैं और वो भी मुस्कुराते हुए। 

सीमा की नज़र में सफलता की परिभाषा
सीमा मानती हैं कि अगर बिना मेहनत के किसी को सफलता मिल जाए तो उसे सच्ची सफलता नहीं कह सकते हैं क्योंकि उसके साथ कुछ करने या खुद को सिद्ध करने वाला एहसास नहीं जुड़ता है। सफलता का असल स्वाद वही समझ पाता है जो कड़ी मेहनत से अपनी जगह बनाता है। 
 
 

 

समाज में एक होममेकर के रोल पर बात करते हुए सीमा कहती है कि औरत वो डोर है जो पूरे परिवार को जोड़ती है और आज की होममेकर और वर्किंग वुमन, दोनों ही न सिर्फ घर और बाहर संभल रही है, वो रिश्तों को भी संभाल रही है।
 
सीमा की नज़र में ये है खुशी
सीमा का मानना है कि खुश रहना किसी कला की तरह है और खुश होने के लिए पैसों या वजहों की जरूरत नहीं होती। 
 
इन्हें मानती हैं रोल मॉडल
सीमा अपनी मां और अपनी बड़ी बहन को अपना रोल मॉडल मानती हैं। वो अपनी मम्मी की ही तरह हर परिस्थिति में भी स्ट्रॉन्ग बने रहने की प्रेरणा लेती हैं और कम से कम साधन में भी खुश रहने की कोशिश करती है।
सीमा किरण बेदी के व्यक्तित्व से भी बेहद प्रभावित हैं।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 ये भी पढ़े-