अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने के लिए गौरवी कई जगह वर्कशॉप और एक्जीबिशन भी लगाती हैं। गौरवी की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने में पिता की बड़ी भूमिका रही है।

संघर्ष सफलता में नया रंग लाता है
संघर्ष किसी भी व्यक्ति की सफलता में फ्लेवर जोड़ देता है। यह धीरे-धीरे मेहनत से आता है। मैं तुरंत प्रसिद्धि में विश्वास नहीं करती हूं। मेरा संघर्ष किसी भी अन्य महिला के संघर्ष की तरह ही परिवार और काम के बीच समन्वय स्थापित करने का रहा। सौभाग्य से, मुझे अपने पति और परिवार
का काफी सहयोग मिला और आज मैं यहां हूं।

खुद को जीवित रखना ही चुनौती
कई चरणों और चुनौतियों से गुजरते हुए, मेरे पास ऐसा समय भी आया जब मैंने खुद को पूरी तरह से त्याग दिया। मेरे पति ने मुझे सबसे अधिक सहयोग दिया और मैं जो भी करती थी उसमें उनका पूरा विश्वास था। जब लोग मेरे काम के माध्यम से मुझसे जुड़ते थे तो मैं वास्तव में खुद को जीवंत महसूस करती थी। एक कलाकार के लिए खुद को जीवित रखना कठिन है।

खुद से प्रतिस्पर्धा सफलता का मंत्र है

  • ध्यान केंद्रित करें।
  • खुद में विश्वास रखें।
  • खुद से प्रतिस्पर्धा करें।
  • ऐसा कहना तो आसान है लेकिन करना मुश्किल है।
  • मैं अभी भी इन पर अमल करने की कोशिश कर रही हूं।

सपने को साकार करना बड़ी उपलब्धि
मेरा मानना है कि कला के साथ अपने को जोड़े रखने के साथ मैं दूसरों की इच्छा के बजाय अपने अनुसार बनना चाहती हूं। मैं पूर्णकालिक कलाकार होने के सपने को साकार करना चाहती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब तक मैने महसूस किया है कि मेरी ताकत मरी सच्चाइ है और मेरे काम के साथ मेरा संबंध है।

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

“गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- रुचिरा कार्णिक”

फिल्मों में ये स्टार्स कभी बने कपल, तो कभी भाई बहन

साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के द्वार, देखिए तस्वीरें

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।