WhatsApp
WhatsApp

WhatsApp HD Photo Option: मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप पिछले कई दिनों से लगातार नए-नए फीचर रोलऑउट कर रहा है। मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। ये फीचर यूजर्स को एचडी फोटो शेयर करने की अनुमति देगा। गौरतलब है कि यूजर्स कई दिनों से इस फीचर की मांग कर रहे थे, अब जब ये फीचर रोलऑउट कर दिया गया है तो जाहिर है यूजर्स को नए एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं। बीते महीने तक एचडी फोटो की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही थी लेकिन अब इसको सभी के लिए जारी कर दिया गया है।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए व्हाट्सऐप के नए फीचर की जानकारी दी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। अब तक ऐप पर कंप्रेस हुई फोटो ही शेयर होती थी लेकिन इस फीचर के बाद फोटो को शेयर करने से पहले इसकी क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन फोटो की क्वालिटी में बदलाव की प्रकिया में थोड़ा समय लग सकता है।

कैसे काम करेगा नया फीचर

इस फीचर के होने के बावजूद फोटो की स्टैंडर्ड क्वालिटी डिफॉल्ट रहेगी। यानी सेलेक्ट फोटो को सेंड करेंगे तो वो स्टैंडर्ड साइज में ही जाएगी। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो सेंड करने के लिए यूजर्स को ऊपर दिखने वाले एचडी बटन पर क्लिक करना होगा। स्टैंडर्ड क्वालिटी डिफॉल्ट होने के चलते तस्वीर कम्प्रेस होकर ही सेंड होगी लेकिन एचडी पर क्लिक करने के बाद इसकी क्वालिटी बेहतर हो जाएगी। तस्वीर रिसीव करने वाले यूजर्स को तस्वीर के नीचे एचडी का लोगो (Logo) नजर आएगा। जाहिर है एचडी होने के कारन आपका इंटरनेट ज्यादा खर्च होगा अगर आपको अपना इंटरनेट ज्यादा खर्च नहीं करना तो आप एचडी ऑप्शन को अवॉयड कर सकते हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...