शादी में रिश्तेदारों और दोस्तों को कौन सी जिम्मेदारियाँ दी जानी चाहिए
शादी में भोजन का इंतजाम एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इस जिम्मेदारी को भी आप अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को दे सकते हैं
Wedding Hacks and Tips: शादी एक ऐसा मौका होता है, जब दो परिवारों का मिलन होता है और यह जीवन का सबसे खास दिन होता है। शादी में होने वाली भागदौड़ को कम करने और अव्यवस्थित कामों को सही तरह से निपटाने के लिए हमें सबसे ज्यादा जरुरत अपनों की होती है, जैसे हमारे दोस्त और रिश्तेदार। ये हमारे सबसे ज्यादा करीबी होते हैं और हमारी पसंद नापसंद, हमारा बजट सब कुछ अच्छी तरह से जानते समझते हैं।
आइये जानते हैं किन कामों में हम इनकी मदद आसानी से ले सकते हैं।
वेलकम डेस्क और गेस्ट हैंडलिंग

शादी में आए हुए मेहमानों का स्वागत करना और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाना बहुत जरुरी होता है। इस काम के लिए आप किसी रिश्तेदार या दोस्त को नियुक्त कर सकते हैं जो वेलकम डेस्क पर बैठकर मेहमानों का स्वागत करे। इसके अलावा, वे मेहमानों को शादी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी किसी भी शादी का अहम हिस्सा होती है। इसके लिए आप उन दोस्तों या रिश्तेदारों को जिम्मेदारी दे सकते हैं जो इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं और अच्छे फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त, शादी के दिन के खास पल, जैसे कि मेहंदी, हल्दी, बारात, और रिसेप्शन को कैप्चर करने का काम उन्हें सौंपा जा सकता है।
संगीत और डांस प्रबंधन
शादी में संगीत और डांस का महत्त्व बहुत अधिक होता है। इस जिम्मेदारी को आप अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को सौंप सकते हैं जो डीजे का संचालन कर सके या डांस के कार्यक्रम को संभाल सके। इसके अलावा, डांस परफॉर्मेंस, साउंड सिस्टम की जांच और संगीत के चयन में भी मदद की आवश्यकता हो सकती है।
खाना और कैटरिंग का प्रबंधन

शादी में भोजन का इंतजाम एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इस जिम्मेदारी को भी आप अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को दे सकते हैं जो कैटरिंग सेवा से संपर्क रखे और मेनू को निर्धारित करे। साथ ही, वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी मेहमानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाना मिल सके।
Also Read : सर्दियों में होने वाली समस्याओं के प्रति महिलाएं रहें सतर्क: Winter Season Problems
समय प्रबंधन
शादी में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का सही समय पर आयोजन होना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए एक जिम्मेदार व्यक्ति को पूरे कार्यक्रम का समय प्रबंधन करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस काम के लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति को चुन सकते हैं, जो समय पाबंद हो।
आयोजन स्थल की सफाई और व्यवस्था
शादी के आयोजन स्थल पर सफाई और व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है। इसके लिए एक टीम बनाई जा सकती है जो आयोजन स्थल की सफाई और व्यवस्था की देखरेख करे।
ब्युटी और मेकअप आर्टिस्ट

आपकी शादी में ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइल की जिम्मेदारी किसी प्रोफेशनल मेकअप स्टूडियो को दी गयी है या मेकअप आर्टिस्ट आपके वेन्यू पर ही आ रहे हैं, तो आप इसके साथ कुछ करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को मेकअप और हेयर स्टाइल के लिए सहायक भूमिका में रख सकते हैं, जैसे कि मेहंदी, हल्दी, और अन्य रस्मों के दौरान ब्राइडल लुक की देखरेख करना।
