Home Decor Tips

Summary : पूजा के कमरे को खूबसूरत कैसे बनाएं

घरों में पूजा- पाठ के लिए खासतौर से एक जगह बनाई जाती है। जहां से भगवान के आते-जाते दर्शन हो सकें। पूजा घर का महत्व सिर्फ वहां दिन- रात दीया जलाना और आरती करना मात्र नहीं होता, बल्कि यहां जाकर मन को भी एक अलग सी शांति और सुकून का एहसास होता है। यह बहुत पवित्र स्थान माना जाता है। ऐसे में पूजा घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं।

Home Temple Decor: घरों में पूजा-पाठ के लिए खासतौर से एक जगह बनाई जाती है। जहां से भगवान के आते-जाते दर्शन हो सकें। पूजा घर का महत्व सिर्फ वहां दिन-रात दीया जलाना और आरती करना मात्र नहीं होता, बल्कि यहां जाकर मन को भी एक अलग सी शांति और सुकून का एहसास होता है। यह बहुत पवित्र स्थान माना जाता है। ऐसे में पूजा घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं। आजकल तो घरों में पूजा रूम बनवाए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने घर के पूजा के कमरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यह कुछ आसान टिप्स है, जिसे फॉलो करके आप अपने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं।

घर में पूजा के लिए सही जगह चुनना बहुत जरूरी है। ये जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां आप जब पूजा करें, तो इससे कोई और डिस्टर्ब न हो और न ही आपको पूजा के दौरान दूसरी चीजों से डिस्टर्बेंस हो सकें। साथ ही यह रूम साफ- सुथरा होना चाहिए। मंदिर में देवी- देवताओं के पोस्टर के बजाय मूर्तियां स्थापित करें। मूर्तियों को साफ करना आसान होता है, वहीं पोस्टर्स को नहीं। पूजा स्थल को सजाने के लिए रंग- बिरंगे कपड़ों का इस्तेमाल करें।

पूजा घर की सजावट में ताजे फूलों का इस्तेमाल करें। इससे घर में भीनी- भीनी खुशबू भी आती रहेगी और ये देखने में भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। पूजा घर में सुबह- शाम नियमित रूप से दीपक जाएं इससे दीपक को नियमित रूप से जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Home Decor Tips
Puja material

पूजा घर व्यवस्थित दिखे, इसके लिए दीपक, धूपबत्ती, अगरबत्ती और पूजा की सामग्री को एक बॉक्स में करके रखें। दीपक जलाने वाली जगह को समय- समय पर साफ करते रहें। ध्यान दें पूजा वाली जगह पर रोशनी का भी पर्याप्त आवागमन होना चाहिए।

पूजा घर को सजाने के लिए आप एंट्री गेट पर सुंदर पैरदान रख दें. इसके अलावा आप गेट पर झालर भी लटका सकते हैं। अंदर एंट्री करते ही आप दीवारों पर कुछ भगवान से जुड़ी तस्वीर लगा सकते हैं। यही नहीं पूजा कक्ष की मेन दीवार पर आप बहुत बड़ा चित्र भगवान का लगा सकते हैं। आप चाहे तो फूलों के पैटर्न वाले वॉलपेपर भी दीवार पर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home Temple Decor-puja chowki
Get a puja chowki made

पूजा कक्ष में आप रंगीन बल्ब लगा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर चाहे, तो मंदिर के आसपास लाइटिंग कर सकते हैं। आप एक सुंदर झूमर भी पूजा कक्ष में लगा सकते हैं। यह एक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। इसके अलावा रोजाना पूजा के समय सुबह शाम आप दिया लगा सकते हैं। आप पूजा कक्ष के लिए एक खूबसूरत पूजा की चौकी जरूर बनवाएं।

 interior designer
Take the help of an interior designer

इन सब टिप्स के अलावा अगर आप पूजा कक्ष को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो रोजाना पूजा रूम की सफाई जरूर करें। गंदे पर्दों को निकालकर हर एक हफ्ते में धो कर चेंज करें। इसके अलावा झूमर और मंदिर के आसपास जमी धूल, मिट्टी को साफ कपड़े से हर हफ्ते पोछें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...