सामग्रीः

  • शकरकंदी 250 ग्राम
  • खोया 150 ग्राम
  • बूरा स्वादानुसार
  • बारीक कटा पिस्ता और बादाम 
  • बड़ा चम्मच
  • छोटी इलायची चूर्ण 1 छोटा चम्मच
  •  घी 1 बड़ा चम्मच

विधिः

  1. शकरकंदी को उबालें व छीलकर कद्दूकस करें।
  2. एक नाॅनस्टिक कड़ाही में घी डालकर भूनें।
  3. खोया भी अलग से भूनें और दोनों चीजों को ठंडा करके मिक्स करें।
  4. इसमें बूरा, मेवा डालकर पेड़े बनायें और सर्व करें।