Summary: "UPI 3.0: स्मार्ट डिवाइस से भी कर सकेंगे पेमेंट"
यूपीआई का नया वर्ज़न 3.0 जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसमें यूजर्स अपने स्मार्टफोन के अलावा टीवी, फ्रिज, कार और स्मार्ट वॉच जैसे डिवाइस से भी पेमेंट कर सकेंगे।
UPI 3.0 Upgradation: UPI एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए व्यक्ति कभी भी कहीं भी बैठकर बहुत आसानी से अपना पेमेंट कर सकता है। यूपीआई ने लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा की लोगों को ऐसी आदत पड़ी है कि नगद का आदान प्रदान काफी कम हो गया है। अब इसमें एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव को UPI 3.0 के नाम से पहचाना जाने वाला है। NPCI ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए बदलाव किए हैं।
अगर आप भी ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। तो अब आप फ्रिज, टीवी और कार जैसे डिवाइस से भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। यह बात हैरान करने वाली जरूर है लेकिन ऑटो पे और यूपीआई सर्कल जैसे फीचर अब इन चीजों में भी मिलने वाले हैं।
UPI में आएगा बड़ा अपग्रेड
अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो अब जल्दी आपको नया अपडेट देखने को मिलेगा। इस अपग्रेड का मुख्य उद्देश्य यूपीआई इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाना है। अब आप अपने टीवी, फ्रिज और कार जैसे स्मार्ट डिवाइस के जरिए पेमेंट करने में सक्षम होंगे। चलिए जान लेते हैं कि UPI 3.0 में आपको क्या खास मिलने वाला है।
UPI 3.0 की खासियत

NPCI की ओर से जल्दी यूपीआई 3.2 की शुरुआत की जाने वाली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इंटरनेट का थिंग्स का अर्थ है कि रोजमर्रा के वह सामान जो इंटरनेट आसानी से एक्सेस कर सकता है। टीवी, स्मार्ट वॉच, फ्रिज, और कार ये ऐसे ही डिवाइस हैं, जो आने वाले समय में पेमेंट करने के लायक बन जाएंगे। इस वजह से आपको पेमेंट करने के लिए केवल फोन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
UPI 3.0 में यूजर्स को यूपीआई सर्कल और यूपीआई ऑटो पे का फीचर भी मिलने वाला है। इसके जरिए घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइस आपके ना रहने पर भी पेमेंट कर पाएंगे। जब भी जरूरत होगी वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, स्मार्ट वॉच या फिर गाड़ी सभी स्मार्ट तरीके से पेमेंट पूरा कर देंगे। यह यूपीआई के विकास में एक बड़ा अपग्रेड होगा और जल्दी ही आप इन फीचर्स का अनुभव कर सकेंगे।
कब से होने वाली है शुरुआत
यूपीआई की यह सुविधा फिलहाल कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPI 3.0 की घोषणा अक्टूबर में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में की जा सकती है। इसके अपडेट के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इन स्मार्ट डिवाइस से जो ट्रांजैक्शन होगा उन पर यूजर अपने हिसाब से लिमिट लगा कर रख सकेंगे। इस वजह से कोई भी स्मार्ट डिवाइस लिमिट से ज्यादा पेमेंट अपने आप नहीं कर पाएगा। इससे न केवल यूजर्स को पेमेंट करने की नई सुविधा मिलने लगेगी बल्कि उन्हें इस बात का विश्वास भी रहेगा की ऑटोमेटिक पेमेंट में उन्हें पैसों का किसी तरह का नुकसान नहीं होने वाला है। ये नई टेक्नोलॉजी यूजर्स हाथों हाथ उपयोग कर सकेंगे।
