सिंगापुर के बसकर्स फेस्टिवल, सिंगापुर आर्ट फेस्टिवल, मोजिएक म्यूजिक फेस्टिवल, लूनर न्यू ईयर, बेहद खास होते हैं। यहां आप म्यूजिक, एरियल पारफोरमेंससिस, आर्ट इंस्टोलेशंस, और लाइट शोज का मुफ्त में भी आनंद ले सकते हेैं। लेकिन इन फेस्टिवल का आनंद उठाने के लिए आपको अपना ट्रिप सिंगापुर के कलंडर के हिसाब से प्लान करना होगा।
सिंगापुर के बारे में एक खास बात यह है कि वहां जाकर आप अपनी महिला मित्र को बहुत खुश कर सकते हैं। क्योंकि यहां एक ऐसा बाजार है जहां फ्री में शॉपिंग की जा सकती है, हो गए हैरान, जी हां सिंगापुर में एक बाजार ऐसा भी है जहां आप फ्री में किताबें, कपड़े और कई सारा सामान ले सकते हैं। इस मार्केट का मंत्र है कम्युनटी एंड शेयरिंग। यानी कि यहां से कुछ लेने के लिए आपको यहां कुछ देना भी होगा। वैसे यह जरूरी नहीं है आप कुछ सामान ही दें आप चाहें तो अपनी कुछ सर्विसेज जैसे योगा क्लासेज, मुफ्त टैरो रीडिंग के साथ भी कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा अनुभव होगा।
यही नहीं सिंगापुर के मेरलायन पार्क में जाने और वहां के मशहूर 8.6 मीटर ऊंचे मेरलायन के साथ फोटो क्लिक करवानें के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। इसकी खास बात यह है कि अइसका सिर शेर का है, और धड़ मछली का और एक खास तकनीक की वजह से इसके मुहं से पानी की फुहार बहती है। इसके अलावा सिंगापुर के मरीना सेंडस पर वाटर एंड लाइट शो होता है। यह शो केवल 13 मिनट का होता है। लेकिन यह समय आपके लिए यादगार हो जाता है। यहां तरह तरह के फव्वारे, रोशनी और लाइव म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है।
वह भी एकदम फ्री। सिंगापुर में आउटडोर मूवी देखने का चलन भी है। तारों की छांव में लोगों की भीड़ के बीच बड़ी सी स्क्रीन में ओपन एरिया में फ्री में मूवी देखना किसी रोमांच से कम नहीं है। सिंगापुर के मरीना बे पर मूवी मांब मासिक आउटडोर फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन करता है। आप चाहें तो अपनी पसंदीदा मूवी के लिए फेसबुक पर वोट भी कर सकते हैं और अगर वह मूवी अधिकांश लोगों को भी पसंद होगी तो आप उस मूवी को देखने का लुत्फ अपनी साथी के साथ इस ओपन एरिया में ले सकते हैं और इसे एक यादगार अनुभव के तौर पर अपनी यादों में जमा कर सकते हैं वाकई यह एक रोमांचकारी अनुभव होगा।
यहां पर जंगल, पहाड़, झरने तथा पेड़ पौधों व फूलों के बीच से भी रेलगाड़ियां गुजरती हैं। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो हम कोई स्वप्न देख रहे हों। यहां के बोटेनिकल गार्डन में विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे आर्किट फूल पर्यटको को आकर्षित करते हैं। हौपरविला थीम पार्क सैलानियों का मन मोह लेता है। एस्पलेंडे का रूफ टेरेस मरीना बे के खूबसूरत नजारे देखने का अवसर देता है। इस हिडन रूफ गार्डन सिंगापुर के खूबसूरत व्यू का मजा लिया जा सकता है।
सिंगापुर में क्रूज टिप का भी आनंद ले सकते हैं। अथवा जहाजों के माध्यम से द्वीप के हर आकर्षित स्थल को देख सकते हैं। यहां क्रूज में सैर करते हुए आपको टाइटैनिक मूवी के हीरो हीरोइ्र न जैसा अनुभव होगा और क्रूज पर सैर करने की सबसे खास बात है कि यहां आप टाइटैनिंक पोज में फोटो खिंचवा सकते हैं और कुछ देर के लिए ही सही यहां आकर हर जोड़ा प्रेम के पलापें में कुछ देर के लिए तो खो ही जाता है। शायद यही वजह है कि सिंगापुर आकर क्रूज में समय बिताकर प्रेमी जोड़ों को काफी सुखद अनुभूति होती है जो उनके इस पूरे टिप को यादगार बना देती है।
