आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप कम बजट में आसानी से अपनी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकते हैं। आइए जानें –

ग्रुप में करें यात्रा प्लान करें 

अक्सर देखा जाता है कि लोगों को अपने परिवार के साथ ही घूमना पसंद होता है और किसी बाहर वाले का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता है। लेकिन आप यदि अपनी यात्रा ग्रुप में करेंगे तो इससे बहुत से खर्चों को कम किया जा सकता है। जैसे कि कैब या कई जगह खाने के खर्चे भी काम किये जा सकते हैं। 

ठीक से एक्स्प्लोर करें 

किसी भी जगह को घूमने से पहले उस जगह के बारे में इंटरनेट या अन्य स्रोतों से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और उस जगह को पूरी तरह से ऑनलाइन एक्स्प्लोर करें  । 

टिकट और होटल बुकिंग थोड़ा पहले करवा लें 

यदि आप पहले से होटल की बुकिंग करवा लेंगे और फ्लाइट की टिकट भी पहले से करवा लेंगे तो आपको काफी कम दामों में ये आसानी से मिल जाएंगे। लास्ट मूमेंट में फ्लाइट की टिकट भी महंगी हो जाती है और अच्छे होटल्स  मुश्किल हो जाते हैं। 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें

 जब भी कहीं घूमने जा रहे हैं तब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। कैब या निजी वाहन का इस्तेमाल करना आपको महंगा पड़ सकता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट आपके बजट के अनुरूप तो रहेगा ही साथ ही आप किसी जगह की खूबसूरती भी आराम से देख सकते हैं।