हनीमून को और रोमांटिक बनाने के लिए फैशन डिजाइनर विक्रांत खोसला और हिमांशु मित्तल बता रहे हैं कि कैसे चुनें हनीमून के लिए सही आउटफिट के टिप्स –

  • तय करें कि आपके घूमने का प्लान कहां का है। मतलब नेशनल या इंटरनेशनल। उसके अनुरूप कपड़ों का चयन करें।
  • बीच पर घूमने जा रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा कॉटन या लिनन के पैंटस, हल्के या प्राकृतिक रंग के या कोई हल्की डेनिम की पैंट ले जाएं।
  • अपने साथ दो तीन जोड़ी, कॉटन के शॉटर्स रख लें और लिनन या रेयान की एक सुंदर स्कर्ट।
  • कम से कम दो स्विमसूट जरूर लेक र जाएं ताकि आप बदल-बदल कर आउटफिट पहनें।
  • बिकनी पहनती हैं तो आप मिक्स एंड मैच करें। इससे आपको चार अलग-अलग स्टाइल्स मिल जाएंगे।
  • आप बहुत से बीच कवर अपने साथ ले जा सकती हैं, जिसे आप बीच पर छोटी-छोटी वॉकस के दौरान पहन सकती हैं और आपको अपने शॉटर्स नहीं इस्तेमाल करने पड़ेंगे।
  • अगर धूप में जा रही हैं तो है, या तो स्ट्रॉ हैट या बेसबॉल हैट जरूर रखें। साथ ही अपने साथ सनब्लॉक, लिप बाम और सनग्लॉस भी रखें।
  • रोज की लॉन्जरी के साथ रातों के लिए कुछ खास रखें। जैसे-स्पेगेटी टॉप, स्ट्रैपलेस ब्रा।
  • ऐसे सैंडल रखें जो आरामदेह हों और जिनको पहनकर आप चल सकें और डांस भी कर सकें। आप थोड़ी सी हील्स या वेजेस वाले सैंडल्स रखें क्योंकि यह दिन और रात में अच्छे लगते हैं।
  • फ्लैटस या टेनिस शूज भी रख लें। टेनिस शूज के साथ कॉटन के सॉक्स रखने न भूलें।
  • अगर आप युवा लुक चाहती हैं तो नियोन कलर जैसे- व्हाइट व यलो पहनें।
  • भारतीय महिलाओं का शरीर बहुत कर्वेशियस होता हैं इसलिए वो शोल्डर टो थिन स्ट्राप्ड, हॉल्टर नैक, डीप हेम लाइन्स मैक्सी, मैक्सी ड्रेसेस जैसे कपड़े पहनें।
  • आप फ्लूइड फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे- प्योर इतालियन फैब्रिक जो शरीर पर फिसलता हुआ लगता है।
  • अगर आप कोई कैजुअल लुक अपनाना चाहती हैं तो क्लासी व एलिगेंट लुक लें। आप कफ्तांस, स्विमसूट, स्कर्ट टॉप्स, जम्प सूट या मैक्सी पहन सकती हैं।
  • अगर छोटी ड्रेसेस या हॉट पैंटस आपको नहीं पसंद तो घुटने तक की ड्रेसेस पहनें। द्य