online booking

भरोसेमंद साइट से बुक करें होटल- जिस भी साइट से होटल बुकिंग कराएं वह साइट अच्छी होनी चाहिए। वह साइट भरोसा करने लायक होनी चाहिए जैसे कि मेक माई ट्रिप, यात्रा डाॅट काॅम, क्लियर टिप डाट काम, गोआईइीबीबो डॉट काम। आदि। इसके लिए आप टैवल वेबसाइड पर दिए जाने वाले रिव्यू पढ़कर फैसला लें कि आपके लिए कौन सी साइट ज्यादा अच्छी और पापुलर है।

कम्पेरिजन करें- जिन होटल्स को आप शार्ट लिस्ट कर रहे हें एक बार उनके प्राइज अन्य साइटस पर भी देख लें क्योंकि हर साइट में एक ही होटल के किराए में प्रायः कुछ न कुछ अंतर अवश्य रहता है. जहां आपको सब से कम रेट मिलें वहीं से बुकिंग कराएं।

आफर्स और डिसकाउंट भी देख लें- जब भी आप आनलाइन होटल बुक करें तो इससे पहले सर्च कर लें। इन दिनों ढेरों ऐसी वेबसाइट है जो होटल की बुकिंग में आपको ढेर सारा डिसकाउंट देती हैं। जब आप रिसर्च करेंगे तो इसके बारे में ओर भी जान जाएंगे। खासतौर पर जब आनलाइन सेल लगती हैं तब भी बुकिंग कराना सही रहता है क्योंकि तक भारी डिसकाउंट मलता है।

लोकेशन चेक करें- आजकल बहुत से होटल खुल गए हैं जो शहर की मेेन लोकेशन पर ना होकर आउटकर्टस में होते हैं वहां से घूमने आने जाने में बहुत समय बर्बाद हो जाता है। अगर ये मेन लोकेशन पर भी होते हें तो काफी अंदर जाकर होते हैं। इसलिए होटल बुक करनें से पहले यह अवश्य देख लें कि वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मार्केट आदि पास में है कि नहीं।

सुविधाओं की सूची चेक करें- इन साइट्स में यह भी दिया होता है कि कि इस होेटल में स्वीमिंग पूल, गेमिंग, जिम, रूम सर्विस, लान्डरी आदि सुविधाएं है कि नहीं। इस सूची को ठीक से पढेे और अपनी जरूरत की सभी चीजें वहां उपलब्ध हो तभी होटल की बुकिंग कराएं।

शर्तो और नियमों को पड़े- होटल वालों से यह भी बात करें कि वह क्या क्या फ्री देगें और इसका चार्ज लगेगा। रूम में पानी की बोटल आदि फ्री है या चार्जेबल. रूम में रखें फ्रीज को यूज कर सकते हैं या नहीं। साथ ही यह भी पूछे लोगों की संख्या को लेकर कोइ्र नियम कानून है या नहीं। रूम में एक्स्टा बेड डाल सकते हैं या नहीं। होटल के चार्ज और टैक्स के बोर में खुलकर बात करें।

चेक इन और चेक आउट टाइम- चेक इन और चेक आउट टाइम भी चेक कर लें क्योंकि उसी के हिसाब से आपको अपनी फलाइट आदि बुक करानी होगी। ऐसा ना हो कि आप उस जबह सुबह काफी जल्दी पहुंच जाएं और होटल आपको दोपहर 1 बजे मिलें इसलिए ये सब बातें भी पहले ही चेक कर लें।

बुकिंग से पहले होटल में बात करें- जिस भी होटल की बुकिंग आप करने जा रहे हें पहले एक बार उससे फोन पर बात करकें अपने सारे डाउट क्लीयर कर लें और अगर कोई बदलाव चाहते हैं तो वह भी पहले ही डिसकस कर लें। अपने पास होटल का नंबर भी सेव कर लें।

कैंसीलेशन पाॅलिसी- अगर किसी वजह से फिक्स की हुई डेट को आप ना जा पाएं तो उस बारे में आपको पहले ही पता कर लेना चाहिए कि होटल की बकिंग कैंसील करने की पाॅलीसी क्या है और उसके अंदर आपको कितना पैसा वापस मिलेगा और कितना कटेगा। इस बारे में हर होटल के कैंसीलेशन चार्ज अलग अलग होते हैं।

बुकिंग प्रिंटआउट जरूर लें- बुकिंग प्रिंटआउट टैवलिंग के दौरान हमेशा आपके पास होना ताकि कोई परेशानी ना हो। बार बार मेल चेक करना मुश्किल होता है इसलिए प्रिंटआउट रखें।

रिव्यू चेक करें- आजकल सभी होटल इंटरनेट पर जुड़े हैं और उनकी आॅनलाइन बुकिंग भी होती है। इससे होटल को लेकर रिव्यू भी आॅनलाइन मिल जाते हैं।इसलिए होटल बुक कराने से पहले उसके रिव्यू देख लें कि होटल कैसा है? उसमें कोई घपला तो नहीं है आदि।

होटल की पार्किंग के बारे में बात करें- अगर आप अपनी गाड़ी से घूमने जा रहे हैं तो होटल वालों से पहले ही बात कर लें कि उनके यहां गाड़ी आदि पार्क करने की जगह है भी या नहीं और अगर है तो क्या पार्किंग फीस भी लगेगी या फिर वह फ्री है। अगर फीस लगेगी तो वह कितनी होगी। ये सब बातें पहले ही क्लीयर कर लें अगर होटल में पार्किंग नहीं है तो उस होटल में रूकने का कोई फायदा नहीं है।

ये भी पढ़ें-

अमरनाथ यात्रा: प्राकृतिक नजारों से सजा है बाबा बर्फानी का दरबार

जानिए 14 साल के वनवास के दौरान कहाँ-कहाँ रहे थे श्रीराम 

पहाड़ों में है मां वैष्णो का धाम, जानिए कब, कैसे करें यात्रा

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।