फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को दिए जा सकते हैं ये पांच खास हैंडमेड गिफ्ट: Gift for Friendship Day
Gift for Friendship Day

Gift for Friendship Day: अपने दोस्ती के खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है फ्रेंडशिप डे। यह दिन अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। अमूमन इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए जाते हैं और उन्हें कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देते हैं। यूं तो फ्रेंडशिप डे आने से पहले ही मार्केट में कई तरह के गिफ्ट्स मिलने लगते हैं, जिन्हें लोग अपने बजट को ध्यान में रखकर खरीदते हैं।

दोस्त के लिए बाजार से गिफ्ट खरीदने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आप गिफ्ट के जरिए अपने दोस्त को अपनी फीलिंग, उसके प्रति अपना प्यार या अहमियत दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में खुद अपने हाथ से गिफ्ट तैयार करें। यह हैंडमेड गिफ्ट ना केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हैंडमेड गिफ्ट में आपके पास वैरायटी की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हैंडमेड गिफ्ट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप फ्रेंडशिप डे के दिन अपने सबसे खास दोस्त के लिए बनाकर तैयार कर सकते हैं-

Also read: फ्रेंडशिप डे, एक ख़ास दिन दोस्ती के नाम

फ्रेंडशिप डे के दिन आप अपने दोस्त के लिए पर्सनलाइज्ड फ़ोटो एल्बम भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक खाली फोटो एल्बम, प्रिंट की गई फोटो, डेकोरेटिव पेपर, स्टिकर, मार्कर और ग्लू की जरूरत होगी। इसके लिए आप सबसे पहले एक फोटो प्रिंट करें और फिर उसे आर्गेनाइज करें। अब आप एल्बम के  कवर को अपने दोस्त के नाम या थीम से सजाएं। बैकग्राउंड के रूप में डेकोरेटिव पेपर का इस्तेमाल करके हर पेज के लिए लेआउट बनाएं। अब आप फ़ोटो को ग्लू की मदद से पेस्ट करें। आप चाहें तो इसे पर्सनल टच देने के लिए स्टिकर या हाथ से लिखे नोट को भी अवश्य शामिल करें। 

Handmade Candles
Handmade Candles

आप चाहें तो फ्रेंडशिप डे के लिए हैंडमेड कैंडल्स बनाकर भी तैयार कर सकते हैं। इस तरह की हैंडमेड कैंडल्स आपके दोस्त को बेहद पसंद आएंगी। हैंडमेड कैंडल्स बनाने के लिए आपको वैक्स, बाती, एसेंशियल ऑयल, कैंडल डाई, कंटेनर और डबल बॉयलर की जरूरत होगी। कैंडल्स बनाने के लिए सबसे पहले आप डबल बॉयलर में वैक्स को पिघलाएं। अब इसमें कैंडल डाई और एसेंशियल ऑयल डालें। अब आप बत्ती को कंटेनर में रखें। पिघला हुआ मोम कंटेनर में डालें और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें। अब आप बत्ती को मोम की सतह से लगभग 1/4 इंच ऊपर से काटें। आपकी हैंडमेड कैंडल्स बनकर तैयार है। इस तरह आप कई अलग-अलग कलरफुल हैंडमेड कैंडल्स बनाकर अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर आप फ्रेंडशिप डे के एक खास तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने दोस्त के लिए हैंडमेड ज्वैलरी बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बीड्स से लेकर ज्वैलरी वायर या इलास्टिक कॉर्ड, क्लैस्प, प्लायर की जरूरत होगी। इसके लिए आप सबसे पहले ज्वैलरी के लिए एक डिजाइन बनाएं। फिर आप बीड्स को उस पैटर्न में बिछाएं। अब आप बीड्स को तार या कॉर्ड पर पिरोएं। क्लैप्स को जोड़ने या कॉर्ड को सुरक्षित रूप से बांधने के लिए प्लायर का उपयोग करें। इसी तरह आप अपने दोस्त के लिए हेयर एसेसरीज से लेकर ब्रेसलेट व अन्य कई तरह की ज्वैलरी भी बना सकते हैं।

Hand-Painted Mug
Hand-Painted Mug

आप अपनी दोस्ती के सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए हैंडपेंट मग बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्लेन सिरेमिक मग के अलावा सिरेमिक पेंट या पेंट पेन, ओवन आदि की जरूरत होगी। मग पर पेंट करने से पहले आप उसे अच्छी तरह क्लीन करें। अब आप डिज़ाइन बनाने के लिए सिरेमिक पेंट या पेंट पेन का उपयोग करें। आप चाहें तो कोई खास पैटर्न उकेर सकते हैं या फिर किसी खास कोट को एक अलग अंदाज में लिख सकते हैं। आप इसमें अपने दोस्त की पसंद को ध्यान में रखते हुए पेंट करें। अब आप पेंट को पूरी तरह सूखने दें। आप डिज़ाइन को सेट करने के लिए पेंट निर्देशों के अनुसार मग को ओवन में बेक करें। अब आप मग को ओवन में ठंडा होने दें और फिर उसे बाहर निकालें।

हर किसी को अपना अतिरिक्त ध्यान रखना पसंद होता है। ऐेसे में अपने दोस्त के प्रति अपना प्यार जताने और उसे स्पेशल फील करवाने के लिए आप कुछ हैंडमेड स्किन केयर आइटम्स बनाकर तैयार कर सकते हैं। मसलन, आप उसके लिए बॉडी क्रीम्स से लेकर स्क्रब आदि को बना सकते हैं। अगर आप होममेड स्क्रब बनाना चाहते हैं तो इसके लिए चीनी या नमक, कैरियर ऑयल (जैसे, नारियल तेल, जैतून का तेल), एसेंशियल ऑयल, जार या कंटेनर की जरूरत होगी। इसके लिए आप सबसे पहले एक कप चीनी या नमक को 1/2 कप कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करें। अच्छी खुशबू के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल की 10-15 बूंदें डालें। अब आप मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने तक हिलाएं। स्क्रब को जार या कंटेनर में डालें। अब आप जार को रिबन से सजाएं। इस तरह आप अपने दोस्त के लिए कुछ बेहतरीन स्किन केयर आइटम बनाकर उसे तोहफे में दें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...