Smart Watch Budget: स्मार्ट वॉच आज दिखावे के चीज नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है। यदि आप यही सोचते हैं कि स्मार्ट वॉच बहुत महंगी आती है, तो आप गलत हैं। बाजार में कई ऐसे स्मार्ट वॉच भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं स्मार्ट वॉच के बारे में-
नॉइज स्मार्ट वॉच

यह ब्लूटूथ कॉलिंग वाला स्मार्ट वॉच है, जिसका डिस्प्ले 1.91 इंच है। यह प्रीमियम मेटैलिक बिल्ड के साथ है, जिसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और एक्टिविटी ट्रैकर है। ब्लूटूथ की वजह से आप इसे हैंड्स फ्री मैनेज कर सकते हैं, डायल पैड एक्सेस कर सकते हैं, रीसेन्ट कॉल चेक कर सकते हैं और 10 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेसेज और इन बिल्ट गेम्स भी हैं। इसमें अलार्म क्लॉक, कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, ब्लड प्रेशर मेजरमेंट और हार्ट रेट मॉनिटर भी है। इसमें क्यूआर कोड और ए आई वॉयस असिस्टेंट है, जिससे आप पेमेंट को मैनेज कर सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इसे ऑनलाइन लगभग 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो स्पोर्ट्स वॉच

ब्लैक कलर का यह स्मार्टवॉच एमोलेड डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है, जिससे पिक्चर क्वालिटी काफी शार्प नजर आती है। इस स्मार्ट वॉच के जरिए ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसमें 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड होने के साथ ही लाइफक्यू हेल्थ एल्गोरिदम भी है। इसकी बैटरी आराम से 14 दिनों तक चल जाती है। इस स्मार्ट वॉच में फिटनेस ट्रैकर भी लगा हुआ है, जिससे आपको हेल्दी रहने में मदद मिलती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है और इसका मटीरियल टाइप प्लास्टिक है। यह स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है और इसे आफ फिटनेस बैंड भी कह सकते हैं। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद करीब 1799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फायर बोल्ट स्मार्टवॉच

1.96 इंच डिस्प्ले वाला यह स्मार्ट वॉच क्रिस्टल क्लियर रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग वाला स्मार्ट वॉच है, जिसके जरिए आप सीमलेस कनेक्शन को इंजॉय कर सकते हैं। इसमें एआई वॉइस असिस्टेंट भी है, जिसे आप गूगल या सीरी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में 123 स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स है, जिसके जरिए आप अपनी रोजाना की एक्टिविटी को ट्रैक करने के साथ ही रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। आप अपने मूड और जरूरत के हिसाब से इसमें दिए गए यूनिक यूआई मोड में से किसी एक को चुन सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन करीब 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वन प्लस नॉर्ड वॉच

1.78 इंच अमोलेड डिस्प्ले वाला यह स्मार्ट वॉच पिक्चर को शार्प और स्मूद दिखाने के हिसाब से परफेक्ट है। इस स्मार्टवॉच के लिए हेल्थ एप इंटीग्रेशन को फोन पर डाउनलोड करके अपनी स्मार्ट वॉच से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 105 फिटनेस मोड है, जिनमें से योग, मेडिटेशन, क्रिकेट आदि शामिल हैं। यह वॉटर प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट मेटल वॉच केस के साथ आता है, जो काफी फैशनेबल दिखता है। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद करीब 5,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
जिओनी स्मार्ट वॉच

यह स्मार्ट वॉच ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और ग्रे रंग में उपलब्ध है। स्मार्टफोन से ही आप डायल पैड, कांटेक्ट, रीसेंट कॉल को सिर्फ स्क्रीन पर एक टैप करके एक्सेस कर सकते हैं। 1.69 इंच वाला यह फुल टच डिस्प्ले स्मार्ट वॉच है, जिसमें 100 से ज्यादा स्टाइलिश वॉच फेसेज हैं। स्मार्ट वॉच एसपीओ2 मॉनिटर, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकर के तौर पर काम करने के साथ ही इसमें कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। डिस्काउंट के बाद ऑनलाइन ऐसे स्मार्ट वॉच को महज 1,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियल मी टेक लाइफ वॉच

स्मार्ट वॉच की बैटरी लाइफ बहुत शानदार है, जो 12 दिनों तक चल सकती है। यह स्मार्ट वॉच हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर, बॉडी एंड टेंपरेचर सेंसर, स्लीप मॉनिटर के साथ उपलब्ध है। एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्ट वॉच है, जिसका वजन बहुत हल्का और डिजाइन बेहद खूबसूरत है। यह बहुत तेजी से चार्ज होता है और आपके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक परफेक्ट साथी है। आप अपने स्मार्टफोन पर रियल मी फिट एप को कनेक्ट करके स्मार्ट वॉच पर लेटेस्ट जानकारियां भी पा सकते हैं। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद करीब 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बोल्ट रोवर स्मार्ट वॉच

यह स्मार्ट वॉच दो रंगों में मिलता है, जिसमें ब्राउन और ब्लैक है। बात तो यह है कि यदि आप भूरे लेदर स्ट्रैप वाली स्मार्ट वॉच लेते हैं तो आपको नारंगी रंग स्ट्रैप मुफ्त मिलेगा। यदि आप काले स्ट्रैप वाली स्मार्ट वॉच लेते हैं तो इसके साथ हरा और हल्का नीला रंग का स्ट्रैप मुफ्त मिलता है। यह स्मार्ट वॉच सिंगल चिप ब्लूटूथ के साथ क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग वाला है और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक भी शामिल है। इसकी स्क्रीन 1.3 इंच हाई रिजॉल्यूशन अमोलेड स्क्रीन वाली है, जिसे फेदर टच स्क्रीन कहा जाता है। इस स्मार्टफोन के जरिए आप एसपीओ2 ब्लड ऑक्सीजन, 24 घंटे हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, मेन्सट्रूअल साइकल ट्रैकिंग, पानी पीने का रिमाइंडर और भी काफी कुछ पा सकते हैं। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद इस स्मार्ट वॉच को करीब 3,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फास्ट्रेक रिफ्लेक्स स्मार्ट वॉच

यह स्मार्ट वॉच काले, नीले और गुलाबी तीन रंगों में उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है ताकि आप क्रिस्टल क्लियर कॉल को अपनी कलाई से इंजॉय कर सकें। इसमें आप म्यूजिक को स्टोर करके रख सकते हैं ताकि कहीं भी और कभी भी अपनी पसंद के गाने सुन सकें। आप अपनी इस स्मार्ट वॉच से ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट करके कभी भी म्यूजिक को सुनने का मजा ले सकते हैं। यह एआई वॉयस वाला स्मार्ट वॉच है, जिसे आप गूगल या सीरी से सिर्फ एक ऐप की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की मदद से आप एसपीओ2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, 24 घंटे हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, मेन्सट्रूअल साइकल ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसमें 50 से ज्यादा मल्टीस्पोर्ट्स ट्रैक हैं। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद करीब 5,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
बोट वेव बीट स्मार्ट वॉच

यह स्मार्ट वॉच बड़े 1.69 इंच स्क्वायर एचडी डिस्पले के साथ आता है, जिसकी बैटरी लाइफ 7 दिन तक की है। इस स्मार्ट वॉच के जरिए हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, सेडेंटरी अलर्ट और नोटिफिकेशंस भी मिल सकते हैं। यह धूल, पसीना और पानी रेसिस्टेंट स्मार्ट वॉच है, जिस पर आपको मौसम का हाल भी मिलता रहता है। यदि आप अपनी फिटनेस ट्रांसफॉरमेशन चाहते हैं तो इस स्मार्ट वॉच से बेहतर और कुछ नहीं है। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद ऐसे स्मार्ट वॉच को 1,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
एल्ट ओजी प्रो बीटी कॉलिंग स्मार्ट वॉच

यह ऑरेंज कलर की स्मार्ट वॉच है, जिसे आप काले और लाल रंग में भी खरीद सकते हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आता है, जिसकी मदद से आप ना सिर्फ कॉल कर सकते हैं बल्कि कॉल को रिसीव भी कर सकते हैं। इसने 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड और कस्टमर करने लायक वॉच फेसेज दे दिए गए हैं। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ चार इनबिल्ट गेम जैसे हैमस्टर, थंडर बैटलशिप, यंग बर्ड और 2048 खेलने की भी सुविधा दी गई है। इसमें क्यूआर कोड भी है ताकि आप पेमेंट पा सकें। साथ ही सोशल और कॉन्टैक्ट को स्टोर करने की क्षमता भी इसमें है। ऑनलाइन इस स्मार्ट वॉच को करीब 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।