Smart Investment Tips: करियर बनाने या फिर जॉब के कारण अब अधिकांश युवाओं को अपने माता-पिता से दूर जाकर रहना पड़ता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि पेरेंट्स न सिर्फ बच्चों को अकेले रहने के लिए तैयार करें, बल्कि उनके लिए वे संसाधन भी चुनें, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों बचे। साथ ही उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। ये निवेश एक तरीके से जीवन को आसान और सहज बनाने का काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं वे स्मार्ट निवेश, जिन्हें करना स्मार्ट डिसीजन कहलाता है।
बजट को मैनेज करना सिखाएं

जब भी कोई युवा पहली बार माता-पिता से दूर रहने जाता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बजट मैनेजमेंट। घर से दूर जाकर रहने वाले युवा अक्सर जब अकेले रहते हैं तो बजट को मैनेज नहीं कर पाते। इसलिए बच्चों को टीनएज से ही मनी मैनेजमेंट के गुर सिखाना शुरू करें। साथ ही उन्हें ऐसे ऐप्स की भी जानकारी दें जो उनके आय, व्यय और सेविंग्स को ट्रैक कर सके। मिंट, यूएनएबी यानी यू नीड ए बजट, माय सिप, गुड बजट, वैली, एक्सपेंसिफाई, पॉकेटगार्ड जैसे ऐप्स प्रमुख हैं। अगर युवा शेयरिंग में रहते हैं तो उन्हें स्प्लिट जैसे ऐप्स का उपयोग करना चाहिए, जिससे किसी पर अतिरिक्त भार न आए। अगर युवा जॉब के लिए गए हैं तो उन्हें निवेश संबंधी ऐप्स का यूज जरूर करना चाहिए।
खाना न बने परेशानी

घर के खाने का कोई मुकाबला ही नहीं हो सकता। यह न सिर्फ आपके लिए बजट फ्रेंडली पड़ता है, बल्कि यह युवाओं की सेहत के लिए बेहतर है। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स टीनएज से ही बच्चों को कुकिंग की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग दें। इसी के साथ माइक्रोवेव, ब्लेंडर, इंडक्शन गैस टॉप, एयर फ्रायर, टोस्टर, वेजिटेबल चॉपर आदि में निवेश करें। ये सभी इक्यूपमेंट्स युवाओं की कुकिंग को आसान बना देंगे, साथ ही उनके समय की भी बचत होगी।
कंफर्टेबल हों बिस्तर

अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है। ऐसे में आरामदायक बिस्तर यानी गद्दे, तकिए ही नहीं बैडशीट्स में निवेश करना हमेशा ही अच्छा रहता है। खास बात यह है कि यह निवेश ऐसा है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं। अगर कमरा छोटा है तो आप सोफा कम बैड भी ले सकते हैं। ये आरामदायक भी होते हैं और स्टाइलिश भी। अच्छी नींद के बाद आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है।
हाउस क्लीनिंग रोबोट

साफ सुथरे घर में रहना न सिर्फ आपको मानसिक रूप से अच्छा महसूस करवाता है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छा रहता है। अनजान शहर में अगर युवा अकेले रहने जा रहे हैं तो इसके लिए हाउस क्लीनिंग रोबोट में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार टाइम सेट कर दें, ये रोबोट निश्चित समय पर खुद ब खुद आपके घर में झाड़ू पोछा कर देगा। इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा।
काम को बनाएं आसान

घर से दूर रहने वाले युवाओं के सामने एक बड़ी समस्या होती है कपड़े धोना। बाहर से कपड़ों की धुलाई करना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में आप वॉशिंग मशीन में निवेश जरूर करें। इससे कपड़े धोने की टेंशन काफी कम हो जाएंगी। यह बजट फ्रेंडली भी पड़ेगा और युवाओं का काम बहुत ही आसानी से हो पाएगा।
