Sibling Friendship Benefits
Sibling Friendship Benefits Credit: Istock

Overview:

सिबलिंग फ्रेंडशिप यानी भाई-बहन के बीच का दोस्ती। अधिकांश लोग इस बात को या तो महसूस नहीं कर पाते या फिर इसका महत्व नहीं समझते। लेकिन असल में यह ऐसी दोस्ती होती है जो जिंदगी भर आपका साथ देती है यानी 'फ्रेंड्स फॉरएवर'।

Sibling Friendship Benefits: स्कूल-कॉलेज-ऑफिस फ्रेंड्स के बारे में आपने हर किसी से सुना होगा। हालांकि समय और परिस्थितियों के अनुसार यह दोस्ती बदल सकती है। लेकिन दुनिया में एक दोस्ती ऐसी भी है जो हमेशा आपका साथ देती है और वो है ‘सिबलिंग फ्रेंडशिप’। जी हां, सिबलिंग फ्रेंडशिप यानी भाई-बहन के बीच का दोस्ती। अधिकांश लोग इस बात को या तो महसूस नहीं कर पाते या फिर इसका महत्व नहीं समझते। लेकिन असल में यह ऐसी दोस्ती होती है जो जिंदगी भर आपका साथ देती है यानी ‘फ्रेंड्स फॉरएवर’। आइए मोटिवेशनल गुरु, स्पीकर और लेखक गौरांग दास प्रभु से जानते हैं सिबलिंग फ्रेंडशिप आपके लिए क्यों जरूरी है।

जिंदगी भर की दोस्ती

Sibling Friendship Benefits-अगर आपके भाई-बहन आपके दोस्त भी हैं तो यह दोस्ती​ जिंदगी भर आपका साथ देती है।
If your brothers and sisters are also your friends then this friendship stays with you throughout your life.

गौरांग दास प्रभु का कहना है कि सिबलिंग फ्रेंडशिप यानी भाई-बहनों के बीच की दोस्ती को आमतौर पर महत्व नहीं दिया जाता, लेकिन असल में यह जिंदगीभर चलने वाली दोस्ती होती है। यानी अगर आपके भाई-बहन आपके दोस्त भी हैं तो यह दोस्ती​ जिंदगी भर आपका साथ देती है। यह एक ऐसी दोस्ती है, जो कभी नहीं बदलती है। चाहे आपकी स्थिति जैसी भी हो, यह बदलती नहीं है। वहीं बाकी दोस्तों के बदलने की संभावना काफी ज्यादा होती है।

बेझिझक बांट सकते हैं खुशी और गम

भाई-बहनों की दोस्ती बहुत ही गहरी होती है। इसमें आपको कुछ सोचने की या दिखावा करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में सिबलिंग फ्रेंडशिप में आप अपने दुख-दर्द, खुशियां-उपलब्धियां बेझिझक शेयर कर सकते हैं। इस दोस्ती में कोई आपको तोलने की कोशिश नहीं करेगा। अगर आप दुखी हैं तो आपके पास हमेशा एक मजबूत कंधा रहेगा, अपना दुख बांटने के लिए। वहीं खुशियों को दोगुना बढ़ाने वाला साथी भी आपको भाई बहन के रूप में मिल जाता है। भाई बहन हमेशा, हर परिस्थिति में आपका सहारा बनेंगे।

आपको समझते हैं ज्यादा

भाई बहन एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। ऐसे में वे आपको दूसरों से कहीं ज्यादा समझ पाते हैं। वे आपकी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से जान पाते हैं। यही कारण है कि जब भी पेरेंट्स से कोई बात मनवानी होती हैं तो भाई बहन एक दूसरे की वकालत बहुत ही ढंग से कर पाते हैं। अगर आपकी किसी बात को पेरेंट्स नहीं समझ पा रहे हैं तो ऐसे में सिबलिंग फ्रेंडशिप आपके काम आती है।

आपको सोशल बनाता है यह रिश्ता

अक्सर सिंगल चाइल्ड पेरेंट्स के साथ कहीं जाने में झिझक महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका रिश्तेदारों के, पार्टीज, फंक्शन में अकेले मन नहीं लगता। लेकिन जब आपके पास दोस्त जैसे भाई-बहन होते हैं तो यह परेशानी नहीं होती है। क्योंकि भाई बहन आपस में ही अपनी कंपनी एंजॉय कर पाते हैं। ऐसे में वे सोशल भी ज्यादा बन पाते हैं।

होता है जिम्मेदारी का एहसास

सिबलिंग फ्रेंडशिप कई मायनों में आपको जिंदगी का पाठ पढ़ा देती है। यह आपको एक अच्छा इंसान बनाती है। इससे भाई बहनों को अपने कर्तव्यों का पता रहता है। साथ ही वे जिम्मेदार भी बनते हैं। ​यह दोस्ती उन्हें रिश्ते पर विश्वास करना सिखाती है। इतना ही नहीं भाई-बहन एक दूसरे के लिए प्रेरणा भी बनते हैं। जिससे जिंदगी आसान बन पाती है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...