विश्व गौरैया दिवस पर जानें कैसे बनाएं एक प्यारा घोंसला: World Sparrow Day 2024
World Sparrow Day 2024

World Sparrow Day 2024: आधुनिकता जितनी अच्छी है, उतनी बुरी भी है, क्योंकि इससे लगातार नए-नए कारखाने, ऑफिस, माॅल बन रहे है, जिससे नुकसान हो रहा है, हमारे पेड़-पौधों, पक्षियों, जानवरों को जिनके घरों को इस विकास के चलते छीन लिया जाता है। जिससे कई पक्षियों की जनजाति भी लुप्त होती जा रही है।  ऐसे में इसकी जागरुकता को बढ़ाने और प्रजातियों को लुप्त होने से बचाने के लिए हर साल 20 मार्च के दिन पूरी दुनिया में “विश्व गौरैया दिवस” मनाया जाता है। भारत और दुनियाभर में चिड़िया की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गौरैया धरती पर सबसे आम और सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है। लेकिन इसकी लुप्त होती प्रजाति चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने घर के आंगन या बालकनी मे गौरैया का घोसला बना सकते है ताकि इनको आश्रय मिल सके।

Also read: क्या आप जानते हैं पक्षियों को दाना खिलाने के ये लाभ, चमक सकती है किस्मत: Feeding Birds Astro

विश्व गौरैया दिवस मनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य गौरैया पक्षी की लुप्त होती प्रजाति को बचाना है। पेड़ों की अंधाधुंध होती कटाई, आधुनिक शहरीकरण और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से गौरैया पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है। एक वक्त था जब गौरैया की चीं-चीं की आवाज से ही लोगों की नींद खुला करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह एक ऐसी पक्षी है जो मनुष्य के इर्द-गिर्द रहना पसंद करती है। गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी एक चेतावनी है कि प्रदूषण और रेडिएशन प्रकृति और मानव के ऊपर क्या प्रभाव डाल रहा है। घोंसला बनाकर आप एक छोटी सी कोशिश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक प्यारा घोंसला कैसे तैयार किया जाए।

sparrow
sparrow

अपने घर के आंगन या बालकनी में चिड़ियों के रहने के लिए एक घोंसला बनाये। यदि आपके घर की छत या बालकनी में पक्षियों ने खुद से घोंसला बनाया है तो उसे तोड़े ना क्योंकि पक्षियों को जीवित रहने के लिए बस तीन चीजों की आवश्यकता रहती है, भोजन, पानी और घर। उनका घोंसला आप सूखे पेड़ की टहनियों से, जूते के खाली डिब्बों से बना सकते है जिसमें अंदर सूखी हुई पेड़ की पत्तियाँ बिछा दें और पक्षियों को आकर्षित करने के लिए उसमें नकली अंडे भी रख सकते है।

sparrow
sparrow

अगर आपके घर की छत्त या बालकनी में पक्षियों का आना -जाना लगा रहता है और अगर नहीं भी रहता है तो भी आप छत पर पक्षियों का दाना और एक बर्तन में पानी जरूर रखें। इससे पक्षियों को समय पर खाना मिलता रहेगा पर ध्यान रखें कि पानी को समय-समय पर बदलते रहें और गर्मियों में पानी के बर्तन को खाली नहीं छोडें।

sparrow
sparrow

कई बार पक्षी को अपने बनाये घर ही रास आते है, ऐसे में उनके लिए कुछ सूखी टहनियां, पत्तियाँ, बालकनी में पड़ी रहने दे, जिससे वो अपना घोंसला खुद बना सके क्योंकि जब उन्हें आशय नहीं मिलता है तो इसकी तलाश में वो उड़ते-उड़ते दूर देशों में चली जाती है या खुले में किसी के भोजन का शिकार हो जाती है।

birds
birds

पक्षियों को प्रकृति से बहुत प्रेम होता है। ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ और पौधे लगाये लेकिन उन्हें जाल से कवर नहीं करें । हाँ बंदर आदि से बचाने के लिए बड़ी जाली लगाएं लेकिन वो जाली इतनी बड़ी हो जिसमें एक चिड़िया आसानी से प्रवेश कर ले क्योंकि चिड़ियां पेड़ों की टहनियों पर रहना बहुत पसंद करती है तो आपके आंगन में अगर कोई पुराना पेड़ भी है , तो उसे भी ना कटवाएं।

sparrow
sparrow

जरूरत ना होते हुए भी रात भर चलने वाले लाइट आपकी बिजली का बिल तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही रात में उड़ने वाले पक्षियों की जिंदगी में भी दखल देते हैं। प्रकाश की तीव्रता के कारण कई बार पक्षी अपना रास्ता भटक जाते हैं। इसलिए अगर आपको जरूरत ना हो तो रात में घर के बाहर की लाइट बंद ही रखें।