2025 में फिर दिखेंगी होम डेकोरेशन की ये पुरानी स्टाइल
हर साल की तरह इस साल भी आप अगर अपने घर को कुछ अलग सा लुक देने की सोच रहे हैं तो आप ज़रूर इस साल ट्रेंड में रहने वाली होम डेकोरेशन स्टाइल के बारे में सोच रहे होंगे और आपको यह जानकर कुछ अजीब भी लग सकता है कि इस साल पुरानी डेकोरेशन स्टाइल ही वापस आने वाली हैं।
Home Decoration in 2025: नये साल में अब बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं। हर साल की तरह इस साल भी आप अगर अपने घर को कुछ अलग सा लुक देने की सोच रहे हैं तो आप ज़रूर इस साल ट्रेंड में रहने वाली होम डेकोरेशन स्टाइल के बारे में सोच रहे होंगे और आपको यह जानकर कुछ अजीब भी लग सकता है कि इस साल पुरानी डेकोरेशन स्टाइल ही वापस आने वाली हैं। तो, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस साल कौन सी ओल्ड डेकोरेशन स्टाइल फिर से देखने को मिलेंगी।
Also read: घर की पुरानी और बेकार आइटम्स की मदद से सजाएं अपना गार्डन: Home Items DIY for Gardening
बोल्ड एंड मैक्सिमम

पिछले कुछ समय से हल्के रंगों और कम प्रिंट्स का चलन देखने को मिल रहा था। लेकिन, इस बार लंबे समय के बाद बोल्ड वॉलपेपर, पास-पास छोटे प्रिंट्स और लेयर का प्रचलन देखने को मिल रहा है। तो इस बार आप गहरे रंगों के वॉल पेपर के साथ सोफ़े और काउच के लिए छोटे और घने प्रिंट्स का चयन कर सकते हैं।
रस्ट और हरा रंग
इस बार रस्ट और हरे रंग ज्यादा देखने को मिलेंगे। सोफ़े और डाइनिंग कवर के लिए इन रंगों को चुन सकते हैं। इसके अलावा टेराकोटा का काम भी आपके घर की सुंदरता में चार-चाँद लगा देगा। कमरे में बेडशीट के लिये रस्ट या ग्रीन कलर का चयन करें।
रेट्रो डेकोर

इस बार घर को कुछ हटके लुक देने के लिए 70 और 80 के दशक के रेट्रो डेकोर को बनायें अपनी पसंद। इसके लिए कुछ अलग पुराने स्टाइल के कर्व वाले फर्नीचर का चयन करें। इसमें गहरे रंग के प्लेन प्रिंट आपके घर को एक अलग ही लुक देंगे। इनमें वेलवेट के कपड़ों का चयन करें। घर के कोनों को ब्रास के डेकोरेटिव आइटम्स से सजायें।
वॉलपेपर
वॉलपेपर से घर की ख़ूबसूरती तो बढ़ती है लेकिन, कई बार पूरे घर की दीवालों पर वॉलपेपर लगा देने से घर का लुक ख़राब हो सकता है। ऐसे में आप अपने ड्राइंग रूम में सिर्फ़ एक या दो वॉल पर ही वॉलपेपर लगवायें। साथ ही सीलिंग में भी अच्छे बोल्ड कलर के पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाक़ी के लाइट रंगों की वॉल के साथ इन गहरे रंगों के वॉलपेपर का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है।
डार्क वुड

इस साल पहले की तरह लकड़ी के बने हुए फर्नीचर का प्रचलन देखने को मिलेगा। सोफ़े, डाइनिंग और काउच में लकड़ी से बने आइटम खूब अच्छे लगते हैं। पिछले कुछ सालों से लोग लाइट रंग के लकड़ी के फर्नीचर पसन्द कर रहे थे लेकिन अब फिर पुराने डार्क वुड लोग पसंद कर रहे हैं। कमरे में भी वार्डरोब, बेड और ड्रेसिंग में डार्क वुड का ही चयन करें। इसके साथ ही लिविंग रूम में अगर वॉल यूनिट है तो उसको भी गहरे रंग में ही रखें।
मार्बलिंग
घर को सजाने के लिए 1990 के दशक तक यह स्टाइल काफ़ी प्रचलित थी। अब इस साल फिर से होम डेकोरेशन में यह ट्रेंड में है। इसमें दीवारों पर या फ्लोर पर इस तरीक़े का डेकोरेशन किया जाता है जो देखने में मार्बल जैसा इफ़ेक्ट देता है।
तो, आप भी इस बार नये साल में अपने घर को इन तरीक़ों से करें डेकोरेट और फिर देखें कितना ख़ूबसूरत लगेगा आपका आशियाना।
