Bike Riding Tips

Bike Riding Tips: बाइक यात्रा यानी खुली हवा, लंबे रास्ते और हर मोड़ पर रोमांच का अनुभव। यह सफर सिर्फ मंज़िल तक पहुंचने का नहीं बल्कि रास्तों को महसूस करने का भी होता है। बाइक से घूमने का क्रेज़ युवाओं के बीच खूब बढ़ा है। चाहे बात लद्दाख की हो या राजस्थान की सड़कों की। बाइक से सफर पर निकलना जितना रोमांचक लगता है, उतना ही सावधानी से प्लान करना भी जरूरी है। अगर आप भी बाइक से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखकर आप न केवल सुरक्षित रहेंगे बल्कि यात्रा का आनंद दोगुना हो जाएगा।

Bike Riding Tips
Bike Riding Tips

यात्रा शुरू करने से पहले बाइक की पूरी सर्विसिंग करवाना अनिवार्य है। ब्रेक, क्लच, टायर, लाइट, इंडिकेटर, हॉर्न, बैटरी, इंजन ऑयल और चेन की स्थिति अच्छे से जांचें। लंबी दूरी की यात्रा में इन छोटी-छोटी बातों की अनदेखी आपको बीच रास्ते में परेशानी में डाल सकती है। साथ ही, एक छोटा टूलकिट और पंचर किट हमेशा साथ रखें।

बाइक यात्रा में डॉक्युमेंट्स का विशेष ध्यान रखें। ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट हमेशा साथ रखें। इसके अलावा हेल्मेट, रेनकोट, टॉर्च, फर्स्ट एड बॉक्स और पावर बैंक जैसे जरूरी सामान जरूर पैक करें। अगर आप पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैं तो दस्ताने और जैकेट बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि मौसम तेजी से बदल सकता है।

Travel planning
Travel planning

बाइक ट्रिप पर निकलने से पहले रूट की सही जानकारी लें। गूगल मैप के अलावा लोकल लोगों से भी रास्तों की स्थिति, मौसम और पेट्रोल पंप की दूरी के बारे में जान लें। रोज़ाना कितना सफर करना है? किस-किस जगह रुकना है? इसका एक मोटा प्लान बनाएं ताकि न आप थकें और न ही अंधेरे में रास्ता ढूंढना पड़े। जहां नेटवर्क न हो वहां ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर लें।

बाइक चलाना जितना शारीरिक काम है उतना ही मानसिक फोकस भी मांगता है। लगातार 6-8 घंटे बाइक चलाने से पहले खुद की फिटनेस का ध्यान रखें। हर 60–80 किलोमीटर के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक लें ताकि शरीर को आराम मिले और आप रिलैक्स रहें। ठंड या गर्मी से खुद को बचाने के लिए मौसम के अनुसार कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पिएं।

responsibility
Journey of responsibility

अगर आप किसी के साथ बाइक ट्रिप पर जा रहे हैं तो भरोसेमंद साथी का चुनाव करें। एक-दूसरे की मदद करें, तेज़ रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचें। हेलमेट पहनना न भूलें और कोशिश करें कि पीछे बैठने वाला भी हेलमेट पहने। रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करना केवल आपकी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

बाइक से घूमने की यात्रा रोमांच, स्वतंत्रता और आत्मविश्वास का मेल है। लेकिन ये तभी पूरी होती है जब आप अपनी और अपने वाहन की ज़िम्मेदारी लेते हैं। ऊपर बताई गई 5 बातें हर राइडर के लिए मूलमंत्र की तरह हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपनी ट्रिप को न केवल मज़ेदार बल्कि सुरक्षित और सफल बना सकते हैं।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...