1- टैंट हाउस

टैंट हाउस बच्चों की प्लेइंग लिस्ट में आजकल टॉप पर है। इसका लुक गार्डन पर ज्यादा उभरकर आता है।

2- 5 डी+ कार्डज़

इस तरह के 5 डी+ कार्डज़ बच्चों की एक्टीविटीज के लिए अच्छे ऑप्शन हैं।

3- शैंपू एंड बॉडी वॉश

बच्चों की अच्छी स्किन केयर के लिए वाओ ब्रांड का यह स्किन केयर प्रॉडक्ट शैंपू, कंडीशनर और बॉडी वॉश तीनों का काम करता है।

4- ड्रीम कैचर

बच्चों को क्रिएटिव एक्टिविटीज के लिए आप इस तरह के ड्रीम कैचर भी उन्हें दे सकती हैं। इससे बच्चे डीआईवाई (डू ईट योर सैल्फ) करके बॉल हैंगिंग आदि बना सकते हैं।

5- कार्टून मेट्स

कार्टून अधिकतर बच्चों को पसंद होता है तो उनके लिए आप इस तरह का कार्टून वाला मैट्स ले सकती हैं।

6- किड्स गार्डन स्विंग

बच्चों को झूले काफी पसंद होते हैं। उनके लिए इस तरह का किड्स गार्डन स्विंग गार्डन में रख सकते हैं।

7- किड्स वॉकर

छोटे बच्चे को म्यूजिक और डिजाइंस काफी अट्रैक्ट करते हैं तो उनके लिए इस तरह की वॉकर अच्छी रहेगी।

यह भी पढ़ें –किड्स फैशन स्टाइल