Werewolf Syndrome
Symptoms Of Werewolf Syndrome Credit: Istock

Werewolf Syndrome: जन्‍म के समय चेहरे और पीठ पर बाल होना सामान्‍य माना जाता है जिन्‍हें मालिश और उबटन की मदद से साफ किया जा सकता है। लेकिन बच्‍चों में असामान्‍य स्थिति में बालों का उगना वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम की ओर इशारा करता है। इस सिंड्रोम के तहत बच्‍चों के शरीर में खासकर चेहरे, पीठ और पैरों में सामान्‍य से अधिक बाल उग सकते हैं। ये सिंड्रोम किसी दवा के साइड इफेक्‍ट और हार्मोनल चेंज के कारण उत्‍पन्‍न होता है। इसका शिकार लड़की और लड़का दोनों हो सकते हैं। ये एक गंभीर समस्‍या है जिसका इलाज खोजा जा रहा है। आखिर वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम क्‍या है और इसके क्‍या लक्षण हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: 5 साल की उम्र से ही बच्चों को सिखाएं ये चीजें, हर कोई करेगा तारीफ: 5 Year Old Kids Parenting

क्‍या है वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम

Werewolf Syndrome
what is werewolf syndrome

वेयरवुल्फ सिंड्रोम को हाइपरट्रिचोसिस के नाम से भी जाता है। इस समस्‍या में व्‍यक्ति के शरीर के किसी भी हिस्‍से पर सामान्‍य से अधिक बाल उग सकते हैं। कई बार बाल इतने लंबे हो जाते हैं कि रोगी का चेहरा वुल्‍फ जैसा दिखाई देने लगता है। ये बीमारी शुरूआत में पैच के रूप में होती है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को कवर कर लेती है। ये बीमारी जन्‍म से भी हो सकती है।

वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम के लक्षण

इस बीमारी की वजह से तीन तरह के बाल शरीर में उग सकते हैं।

लैगुनो

यदि बच्‍चे के शरीर में रंगहीन बाल निकल रहे हैं तो उसे लैगुनो कहा जाता है। ये बाल जन्‍म के समय से ही निकलने शुरू हो जाते हैं लेकिन ये बाल अपने आप ही झड़ जाते हैं।

वेसल

इस प्रकार के बाल सामान्‍यतौर पर छोटी सी जगह पर उगते हैं। जो पैच की तरह दिखता है। ये बाल पैरों, कान, हाथ और चेहरे पर हो सकते हैं। इस प्रकार के बाल काले या भूरे हो सकते हैं।

टर्मिनल

इस प्रकार के बाल मुख्‍यता काले और मोटे होते हैं, जिसे छुपाना बेहद मुश्किल होता है।

दांतों से जुड़ी समस्‍या

वेयरवुल्‍फ सिंड्राम से ग्रस्‍त व्‍यक्ति को दांत और मसूड़े से संबंधित समस्‍या हो सकती है। उनके कम उम्र में दांत भी गिर सकते हैं।

वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम के संभावित कारण

वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम के लक्षण
Possible causes of werewolf syndrome

– ये समस्‍या कुपोषण के कारण जन्‍म ले सकती है। यदि बच्‍चा मां के गर्भ से ही कुपोषित पैदा होता है या जन्‍म के बाद उसे पौष्टिक तत्‍व न दिया जाए तो ये समस्‍या हो सकती है।

– हालिया मामलों को बाल झड़ने की पॉपुलर दवा मिनोक्सिडिल से जोड़ा जा रहा है। ये दवा बालों को झड़ने से रोकने के लिए इस्‍तेमाल की जाती है। 

– इसके अलावा ये समस्‍या पेरेंट्स के एड्स या एचआईवी होने पर भी बच्‍चे में ट्रांसफर हो सकती है।

– लंग्‍स, कोलोन और ब्रेस्‍ट कैंसर होने की स्थिति में भी वेयरवुल्‍फ सिंड्रोम की समस्‍या हो सकती है।

Also read: शिशु की नाभी से क्‍यों निकलता है लिक्विड, जानें वजह: Kids Health

वेयरवुल्‍स सिंड्रोम की कैसे करें पहचान

हाइपरट्रिचोसिस बहुत दुर्लभ बीमारी है। यदि जन्‍म के समय से ही इस प्रकार के बाल उग रहे हैं तो इसका शुरूआत में ही ट्रीटमेंट करवाना बेहद जरूरी होता है। असामान्‍य टेस्‍टोस्‍टेरोन के स्‍तर या अन्‍य हार्मोनल असंतुलन की पहचान करने के लिए ब्‍लड टेस्‍ट करवाना जरूरी होता है। थायरॉयड और कैंसर जैसे अंडरलेयिंग हेल्‍थ कंडीशन पर संदेह है तो अल्‍ट्रासाउंड कराकर इसकी पहचान की जा सकती है।