Babys skin will remain problem free with these baby products
Baby products : एक मां के तौर पर अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि आप अपने बच्चे के लिए कौन सा प्रोडक्ट चुनें तो यह लेख आपकी मदद करने के लिए है। इस लेख में उन सभी बेबी प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जा रहा है, जो बच्चों के लिए बेस्ट हैं।
वेट वाइप्स
शिशु की मुलायम और संवेदनशील त्वचा के लिए वेट वाइप्स पर ही भरोसा किया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं इन बेबी वाइप्स पर-
मदर स्पर्श 99त्न प्योर वॉटर बेबी वाइप्स
99 प्रतिशत प्योर वॉटर बेस्ड बेबी वाइप्स किसी भी तरह के टॉक्सिक केमिकल से फ्री है। यह फ्रेगरेंस फ्री होने के साथ ही एक्स्ट्रा सेंसेटिव है। इसके 3 पैक की कीमत 897 रुपये है।
मीमी केयरिंग बेबी वेट वाइप्स
ये वाइप्स स्पनलेस और नॉन-वोवन फैब्रिक का बना है, जिसकी वजह से यह तुरंत क्लीन करता है। इसमें एलोवेरा के गुण हैं। यह अलकोहल फ्री है। इसके तीन पैक की कीमत 298 रुपये है।
हिमालय जेंटल बेबी वाइप्स
जड़ी-बूटियों की शक्ति के साथ ये वाइप्स नवजात शिशु की स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं। पीएच बैलेंस फॉर्मूला वाले ये वाइप्स स्किन इरिटेशन को कम करते हैं। इसके दो पैक की कीमत 350 रुपये है।
लिटिल्स सॉफ्ट क्लीनजिंग बेबी वाइप्स
नवजात शिशु की नरम त्वचा को डायपर बदलते हुए भी ये वाइप्स जेन्टल तरीके से साफ करते हैं। यह पॉलिस्टर और विस्कस से बना है, जो कि मैनमेड फाइबर है। इसके 2 पैक की कीमत 440 रुपये है।
फिंगर ब्रश
अकसर छोटे बच्चे ठीक से ब्रश नहीं कर पाते हैं, इसके लिए उन्हें फिंगर ब्रश से दांत साफ करने की आदत डालें। चलिए एक नजर डालते हैं कुछ खास तरह के फिंगर ब्रश पर
मिमी यूनिक फिंगर ब्रश
इस फिंगर ब्रश को 100 प्रतिशत नॉन टॉक्सिक चीजों से बनाया गया है। यदि आप बच्चे के मुंह में होने वाली कैविटी को लेकर परेशान हैं, तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 199 रुपये है।
फिशर प्राइस सिलिकॉन बेबी फिंगर ब्रश
पिंक, ब्लू, पर्पल जैसे कई रंगों में मिलने वाला यह बेबी फिंगर ब्रश बीपीए मटेरियल में बना हुआ है। इसका ब्रिसल, सिलिकॉन मटेरियल में है। इसके साथ केस भी मिल रहा है। इसकी कीमत 149 रुपये है।
सेफ-ओ-किड सिलिकॉन बेबी फिंगर ब्रश
बच्चे को मुंह साफ करने की ट्रेनिंग देने के लिए इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता है। यह प्रीमियम सिलिकॉन मटेरियल का बना है और 100 प्रतिशत बीपीए फ्री भी है। इसकी कीमत 299 रुपये है।
फिशर प्राइस सिलिकॉन बेबी फिंगर ब्रश
पिंक, ब्लू, पर्पल जैसे कई रंगों में मिलने वाला यह बेबी फिंगर ब्रश बीपीए मटेरियल में बना हुआ है। इसका ब्रिसल, सिलिकॉन मटेरियल में है। इसके साथ केस भी मिल रहा है। इसकी कीमत 149 रुपये है।
लिटिल बेबी फिंगर टूथब्रश
एफडीए स्टैंडर्ड के अनुसार बना यह टूथ ब्रश फूर ग्रेड प्रीमियम क्वालिटी ट्रांसपेरेंट सिलिकन मटीरियल में बना हुआ है। ये इतना सॉफ्ट है कि बच्चे इसे चबा भी जाते हैं, लेकिन इसका साइड इफेक्ट नहीं है। इसकी कीमत 198 रुपये है।
हेयर ऑयल
बच्चे के सिर पर रोजाना मालिश करनी चाहिए, इससे बच्चे का स्कैल्प मजबूत होने के साथ उसके बाल भी सुंदर होते हैं। एक नजर डालें बेबी हेयर ऑयल पर-
मदर स्पर्श आयुर्वेदिक बेबी हेयर ऑयल
यह बेबी वर्जिन कोकोनट आधारित हेयर ऑयल है, जिसमें 10 शक्तिशाली और प्राकृतिक तेलों के गुण मौजूद हैं। आर्गन ऑयल, भृंगराज और मरुला ऑयल बच्चे के बालों को पोषण प्रदान करने के साथ मजबूत भी करते हैं। इसके 100 मिली पैक की कीमत 348 रुपये है।
मामाअर्थ नरिशिंग हेयर ऑयल
इसमें कोकोनट ऑयल है, जो आपके बच्चे की हेयर ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होता है। इसके लगातार इस्तेमाल से बच्चे के बाल स्मूद और हल्दी तरीके से ग्रो होते हैं। इसमें आलमंड ऑयल, आर्गन ऑयल और एवोकैडो ऑयल भी है। इसके 200 मिली पैक की कीमत 399 रुपये है।
बेबी लोशन
बदलते मौसम में अकसर बच्चे को खुजली की दिक्कत हो जाती है। ऐसे में उन्हें रोजाना एक अच्छा बॉडी लोशन लगाना चाहिए। आइए एक नजर डालें बेबी लोशन पर-
सेटफिल बेबी लोशन
शी बटर जैसे प्राकृतिक इनग्रेडिएंट्स युक्त इस बेबी लोशन को बच्चों की संवेदनशील त्वचा के लिए ही तैयार किया गया है। इसे डर्मेटोलॉजिकली भी जांच किया जा चुका है। यह शिशुओं की संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। इसके 400 मिली पैक की कीमत 770 रुपये है।
किको बेबी मोमेंट्स बेबी लोशन
इस बेबी लोशन को लगाने से शिशु की त्वचा पूरे दिन नम बनी रहेगी। अपने अल्ट्रा रिच फार्मूला की वजह से यह शिशु की त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है। इसमें बादाम के दूध के गुण हैं, जिसकी वजह से शिशु की त्वचा गहराई से नम रहती है। इसमें मौजूद मुरु मुरु बटर प्राकृतिक स्किन प्रोटेक्टेंट के तौर पर काम करता है और त्वचा के रोम छिद्रों को बंद नहीं होने देता। इसके 100 मिली पैक की कीमत 129 रुपये है।
सेबा मेड बेबी लोशन
इस लोशन के इस्तेमाल से आपके बेबी की स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है। इसके लिए आपको बस इस लोशन का 2 से 3 बूंद लेना है और हल्के हाथों से बेबी के सोने से पहले उसकी स्किन पर लगाना है। प्राकृतिक लिपिड, सॉर्बिटॉल, एलेनटॉइन, पैनथेनॉल और लेसिथिन युक्त इस लोशन को बच्चे के नहाने से पहले भी लगाया जा सकता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 491 रुपये है।
मामाअर्थ डेली मॉइश्चराइजिंग नेचुरल बेबी लोशन
यह एशिया का पहला सर्टिफाइड टॉक्सिन फ्री ब्रांड है। इस बेबी लोशन में कैलेंडुला एक्सट्रैक्ट, शी और कोकोआ बटर के गुण हैं, जो बच्चों की त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है। संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल के लिए बिलकुल सुरक्षित है। इसके 400 मिली पैक की कीमत 399 रुपये है।
