अभिभावकों और पारिवारिक सदस्यों के तौर पर हम सभी को बच्चों को घर के काम में हाथ बंटाना सिखाना काफी चुनौतीपूर्ण काम लगता है। घर के काम तो छोड़ो कुछ बच्चों को तो स्वयं उठकर पानी का गिलास लेना भी बहुत मुश्किल काम लगता है।
घर के काम का बोझ साझा करने में उनकी मदद लेने के अतिरिक्त बच्चों को ऐसी गतिविधियों में शामिल कर उनमें जिम्मेदारी का अहसास विकसित किया जा सकता है। अगर आप भी अपने बच्चों को घर के काम में हाथ बंटाना सिखाना चाहती हों तो तो निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखें-
मिलकर हिस्सा लें
सुनिश्चित करें कि आप ऐसी गतिविधियां चुनें जिसमें आप और आपका बच्चा मिलकर योगदान कर सके। यह योगदान बराबर नहीं हो तो भी कोई दिक्कत नहीं है। इससे न सिर्फ जिम्मेदारी साझा करने का अवसर मिलता है बल्कि एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिताया जा सकता है। इससे एक परिवार के तौर पर आपका रिश्ता मजबूत होगा।
परिस्थिति समझाएं
ज़्यादातर मामलों में हम अक्सर बच्चों को यह सोचकर हमारे कंधों पर मौजूद जिम्मेदारियों और बोझ के बारे में नहीं बताते कि वे अभी इन सब बातों के लिए बहुत छोटे हैं। इसे विडंबना ही कहेंगे कि इतना खयाल रखने के बावजूद तनावपूर्ण परिस्थितियों में हम अपना गुस्सा सबसे ज़्यादा बच्चों पर ही यह सोचकर निकालते हैं कि वे हमारी परिस्थिति को समझ क्यों नहीं पा रहे हैं। घर चलाने के बारे में उनसे जानकारी साझा कर आप उन्हें ज़्यादा सार्थक ढंग से जिम्मेदार बना सकेंगी।
जिम्मेदारी पर बात करें
अक्सर बच्चे अभिभावकों के तौर पर हमारे ऊपर मौजूद जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाते हैं। अगर हम उनसेऔर मदद की उम्मीद कर रहे हैं, तो हमारे लिए उन्हें हर तरह की जिम्मेदारियों के बारे में बताना आवश्यक है। साथ ही उन्हें काम के बारे में और उसमें उनके योगदान की जरूरत के बारे में बताना भी जरूरी है।
बच्चों को जिम्मेदारी दें
शुरूआत बच्चों को उम्र के अनुसार उनकी जिम्मेदारी देने से होनी चाहिए। उदाहरण के लिए छोटे बच्चों को उनके खिलौने और चीजें सही जगह रखने के लिए कहा जा सकता है, जबकि उनसे बड़े बच्चों को उनका कमरा साफ रखने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
प्रोत्साहित करें
पुरस्कार व्यवस्था कुछ इस तरह से करें कि बच्चा घरेलू कामकाज में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित हो और यह जरूरी नहीं कि ये पुरस्कार भौतिक हों बल्कि यह खेलने के लिए अतिरिक्त समय भी हो सकता है। सबसे बड़ी बात बराबर समझे जाने और विशिष्ट घरेलू गतिविधियों में शामिल होने देने को भी बच्चा इनाम समझ सकता है। हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि उन्हें इसके बारे में कैसे समझाया जाता है।
उदाहरण पेश करें
बच्चे अपने आसपास का माहौल देखकर सीखते हैं और इसलिए आवश्यक है कि आप खुद अच्छा उदाहरण पेश करें। इसलिए सिर्फ बच्चे से किसी घरेलू काम में हिस्सा लेने की उम्मीद करने के बजाय बेहतर होगा कि आप भी बच्चे के खेलों एवं उसकी पसंद की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
जबरदस्ती दबाव न डालें
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों पर घर के कामों में शामिल होने के लिए दबाव नहीं डालें। बच्चों को उनकी कोशिश के पीछे की वजह के बारे में बताएं और उन्हें अपने मन से घर के काम में शामिल होने दें, उन्हें ज़्यादा जिम्मेदारी का अहसास कराएं, प्रेरित करें और प्रतिबद्ध बनाएं।
काम को मजेदार बनाएं
घर के छोटे से काम को किसी मजेदार खेल में बदलना कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है। जब बच्चे को कोई काम मजेदार और चुनौतीपूर्ण लगेगा तो बच्चा स्वयं ही इसमें प्रतिभागिता करने को तैयार हो जाएगा। इस तरह बच्चों के साथ घरेलू काम करना आपके लिए भी आसान और मजेदार हो जाएगा।
