नवजात शिशु का शरीर बहुत ही नाजुक होता है और हमारी छोटी सी गलती उसकी पूरी ज़िन्दगी के लिए समस्या पैदा कर सकती है। अक्सर देखा गया है कि माएं बच्चे को सुलाने के लिए सिर के नीचे तकिया लगा देती हैं जो के बच्चे के नाजुक शरीर के विकास में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न कर देती है। आइए आपको बताते हैं कि बच्चे के सिर के नीचे तकिया लगाना क्यों नुकसानदेह हो सकता है।
नवजात शिशुओं का शरीर बहुत नाजुक होता है इसलिए तकिया लगाने से उनकी सांस नली अंदर से मुड़कर दब सकती है।
बच्चे को तकिया लगाने से बच्चे में अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम हो सकता है।
आजकल बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए बहुत से फैंसी तकिए उपलब्ध हैं। ये तकिये बहुत गर्म होते हैं और यह सिर में गर्मी पैदा कर सकते हैं। जो कि जानलेवा भी हो सकता है।
बच्चों के गले की हड्डी बहुत नाजुक होती है। तकिया लगाने से बच्चे की गर्दन मुड़ने का डर रहता है। ऐसे में बच्चे के सिर में तकिया लगाना गर्दन मुड़ने जैसी समस्या को उत्त्पन्न कर सकता है।
तकिया लगाने से बच्चे के सिर पर प्रेशर पड़ता है जिससे उसका सिर फ्लैट हो सकता है।
ये भी पढ़े-
आपके बेबी की स्पेशल स्किन एंड हेयर केयर
बच्चे की मसाज करते हुए इन बातों का जरूर रखे ख्याल
अब शिशु का डायपर चेंज करना हुआ आसान
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
