नवजात शिशु के आते ही घर आंगन खुशियों से खिल उठता है। सभी लोग उसके स्वागत में जोरों -शोरों से जुट जाते हैं। बच्चे को ये देना ठीक है , बच्चे को इस तेल से मसाज करो , ऐसे कपड़े पहनाओ , ऐसा बिस्तर रखो जैसी बहुत सी सलाहें जो बच्चे के आगमन के साथ ही नई मां को भी दी जाती हैं। कुछ ऐसी ही महत्त्वपूर्ण बातों में से एक है कि नवजात शिशु को तकिया लगाकर सुलाना चाहिए या नहीं ?
