क्या बच्चे को समय-समय पर वैक्सीनेशन करा रही है: National Vaccination Day
Vaccination Importants

National Vaccination Day: वैक्सीनेशन को सरल और आसान शब्दों में टीकाकरण कहा जाता है। बिमारियों से बचाने के लिए शरीर में इम्युम सिस्टम को एक्टिव करने के लिए टीकाकरण किया जाता है। नेशनल वैक्‍सीनेशन की शुरुआत साल 1995 में की गयी थी। इसी साल पहली बार ओरल पोलियो वैक्सीन भी दी गयी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त देश में पोलियो के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी। इसलिए पांच साल से कम की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की वैक्सीन दी गयी।

जिससे पोलियो के मामले लगभग पूरी तरह से खत्म हो गये। साथ ही साल 2014 में देश को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा 16 मार्च को नेशल वैक्सीनेशन डे मानने के पीछे सभी उम्र के लोगों के अलावा खासकर बच्चों को बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। वैक्सीनेशन के जरिये हल साल लाखों लोगों की जान बचाई जाती है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में करोड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो आज भी वैक्सीनेशन से दूर हैं। एस आंकड़े को देखते हुए या सवाल उठान लाजमी है कि, क्या आप अपने बच्चे का समय समय पर वैक्सीनेशन करवा रही हैं? कहीं आपका बच्चा भी वैक्सीनेशन से दूर तो नहीं? क्या आप बच्चे के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत को जानती हैं? अगर नहीं, तो आपको इस बारे में जान लेना चाहिए।जानिए बच्चे के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत

प्रेगनेंसी में जरूरी वैक्सीनेशन

National Vaccination Day
Vaccination is important in Pregnancy

प्रेगनेंसी के दौरान महिला और पेट में पल रहे बच्चे को टिटनेस की बीमारी से बचाने के लिए बूस्टर टीका लियेटिटेनसटाक्साइड का दूसरा टीका एक महीने के अंतर पर लगवाना जरूरी होता है। अगर आने पिछले तीन सालों में दो टीके लगवा चुकी हैं, तो केवल एक टीका लगवा लेने से काम चल जाएगा।

इन्फेक्शन से बचाने के लिए जरूरी वैक्सीनेशन

बच्चों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए उन्हें हिपेटाटिस बी का वैक्सीनेशन करवाना जरूरी होता है। इसके वायरस के संक्रमण से लीवर में सूजन होने लगती है, और बच्चे को पीलिया होने का खतरा रहता है। यह वैक्सीन बेहद जरूरी होती है।

खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए

National Vaccination Day 2023
Vaccines protect

बच्चों के समय समय पर वैक्सीनेशन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में डीटीपी वैक्सीन लगाई जाती है। जो शरीर में तीन तरह की इन्फेक्टेड बिमारी के साथ काली खांसी और टिटनेस से बचाव करने में मदद करता है।

पोलियो से बचाए वैक्सीनेशन

Vaccination Day
vaccine can protect from polio

बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पोलियो की वैक्सीन जरुर लगवानी चाहिए। अगर यह बिमारी बच्चे को हो जाए तो, इससे बच्चा अपंग हो जाता है। पोलियो का टीका ऐसे खतरे से बचाता है।

टीबी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन

Vaccination
vaccine saves from Tuberculosis in Pregnancy

बच्चे को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी का वैक्सीन लगाया जाता है। यह वैक्सीन बच्चे को टीबी जैसी खतरनाक बीमारी से बचाता है। ध्यान रखें कि . आपके बच्चे को यह वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगी हो।

यह भी देखे-बनी रहे रिश्तों की ब्यूटी ज़िम्मेदारी से निभाएं ड्यूटी

दिमाग के बुखार से बचाने के लिए वैक्सीनेशन

Importance of Vaccination
vaccine for brain health

बच्चों को हिब बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचाने के लिए हिब वैक्सीन लगवानी जरूरी होती है। यह वैक्सीन काली, खांसी, टिटनेस और रच इन्फ्लांजी बी जैसी बिमारियों से बचाने में मदद करता है।

इसके अलावा आय दिन देश दुनिया में नई नई तरह की बीमारियां दस्तक देती रहती हैं। जिनसे निपटने के लिए वैक्सीनेशन लगवाना बेहद जरूरी है। नेशनल वैक्‍सीनेशन डे न सिर्फ छोटे बच्चे बल्कि बसे और बूढों के लिए भी जरूरी है। डब्लूएचओ के मुताबिक कई बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीन किसी वरदान की तरह काम करता है। साथ ही हर साल वैक्सीनेशन के जरिये लगभग दो से तीन मिलियन लोगों की जान बचाई जाती है।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...