Nag Panchami 2023: नागपंचमी का त्यौहार इस साल 21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। अधिकमास और मलमास के चलते इस नागपंचमी का विशेष महत्व है। साथ ही इस दिन कई ग्रह-नक्षत्रों के संयोग बन रहे हैं। शुक्ल योग और चित्रा नक्षत्र लगने के चलते नागपंचमी पर पूजा का विशेष फल भी प्राप्त होगा। पंचांग के अनुसार, श्रवण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 20 अगस्त, रविवार रात 12 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी, जो सोमवार 21 अगस्त, रात 2 बजे तक चलेगी। ऐसे में पंचमी तिथि का सूर्योदय 21 अगस्त सोमवार को होगा। साथ ही इस दिन लग रहे ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से इस दिन की पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है।
बन रहे हैं कई योग

इस बार नागपंचमी की पूजा मुद्रा योग, शुभ योग, शुक्ल योग और श्रावण मास योग में की जाएगी। श्रावण मास भगवान शिव को प्रिय है, ऐसे में इस दिन की पूजा का विशेष महत्व होगा। नक्षत्र गणना के अनुसार, नागपंचमी के दिन चित्रा नक्षत्र की साक्षी अहोरात्र पर्यंत रहेगी, जिसका अधिपति विश्कर्मा है। साथ ही इस दिन बुधादित्य योग भी बनने वाला है, जो कार्य की सफलता के अनुकूल रहने वाला है।
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा नागपंचमी का त्यौहार

सिंह राशि: बुधादित्य योग बनने के कारण नागपंचमी का त्यौहार सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। क्योंकि 21 अगस्त के दिन सूर्य और बुध सिंह राशि में रहेंगे, सूर्य सिंह राशि के अधिपति है और बुध के मित्र। ऐसे में जब सूर्य और बुध साथ रहते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए नागपंचमी का त्यौहार विशेष लाभ लेकर आने वाला है। सोमवार के दिन त्यौहार होने के चलते भगवान शिव की कृपा से सुख-समृद्धि बनी रहेगी और कारोबार में लाभ मिलेगा।
धनु राशि: राशि वाले जातकों के लिए भी नागपंचमी का त्यौहार शुभ रहने वाला है। जातकों को कार्यस्थल पर साथियों का सहयोग मिलेगा तथा नौकरी में तरक्की की भी संभावना है। परिवार में खुशहाली और संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
