देश की कुछ ऐसी जगहें जहां जाकर रूह काँप जाए
कुछ जगहें अजीबों-ग़रीब गतिविधियाँ सुनने में आयी। जिसके बाद इन जगहों को रहस्यमयी और भूतिया बताया जाने लगा।
Mysterious Places In India: हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर दर्दनाक हादसे हुए हैं। इस घटना के कुछ दिनों बात इस जगह पर अजीबों-ग़रीब गतिविधियाँ सुनने में आयी, जिसके बाद इन जगहों को रहस्यमयी और भूतिया बताया जाने लगा। इस जगह से जुड़ी कई ऐसी कहानियाँ मशहूर हुईं जो काफ़ी डरावनी बतायी गईं। यदि इस तरह की बातों और कहानियों में आपकी दिलचस्पी है, तो इस लेख में ऐसी ही कुछ बातों का ज़िक्र करने वाले हैं।
1- भानगढ़ का किला

राजस्थान में एक जगह है भानगढ़, जिसमें भानगढ़ किला स्थित है। इस जगह को देश की सबसे डरावनी जगहों में शुमार किया जाता है। यह जगह इतनी दूरदराज़ और वीरान है कि इस जगह के बारे में सोचकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। भौगोलिक स्थिति, घने जंगल और वर्षों ख़ालीपन इस जगह का ख़ालीपन इसे रहस्यमयी बनाता है। जिसकी वजह से इस जगह पर जाने से लोग कतराते हैं। इस जगह को लेकर स्थानीय लोगों के बीच एक कहानी बतायी जाती है कि एक इस इलाके की राजकुमारी से प्रेम हो गया था। वह सहज रूप में उन्हें हासिल नहीं कर सकता था इसलिए उन्हें अपने बस में करने के लिए जादू की मदद ली, जिसकी ख़बर राजकुमारी को लग गई। यह बात राजकुमारी को नागवार गुज़री और उन्होंने जादूगर को मरवा दिया। जादूगर ने मरते-मरते इस किले को यह श्राप दे गया था कि यह पूरी तरह से खंडहर बन जाएगा।
2- कुलधरा गांव

राजस्थान के जैलसमेर जिले में एक कुलधरा नामक गांव है, जो लोगों के बीच देश के सबसे निर्जन और भूतिया गांव में से एक माना जाता है। यह गांव को 1291 के आसपास पालीवाल ब्राह्मणों के द्वारा बसाया गया था लेकिन 1800 के दशक से वीरान पड़ा है और पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। यह स्थान अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता था लेकिन एक रात कुलधारा और आसपास के 83 गांव के सभी लोग अंधेरे में गायब हो गए थे। इस जगह से जुड़ा एक लोकप्रिय मिथक है कि सलीम सिंह को गाँव के मुखिया की बेटी पसंद आ गई थी। वह उससे शादी करना चाहता था और गाँव वालों को धमकी दी कि अगर कोई उसका विरोध किया तो वह उन पर और ज्यादा कर लगाएगा। बेटी के सम्मान को बचाने के लिए गाँव का मुखिया पूरे गांव सहित रात के अंधेरे में गांव छोड़कर भाग गए।
3 – जमाली-कमाली मस्जिद

दिल्ली में कुतुब मीनार के साथ लगी एक मस्जिद है जिसे जमाली-कमाली मस्जिद के नाम से जाना जाता है। जंगलों के बीच यह जगह काफ़ी सुनसान पड़ी है और लोगों के बीच अपनी भूतिया और रहस्यमयी कहानियों के लिए जानी जाती है। ऐसा बताया जाता है कि जमाली- कमाली मस्जिद के भीतर जिन्न रहते हैं। जिसकी वजह से इस जगह पर पर्यटकों की आवाजाही नहीं के बराबर है। हालाँकि यह मस्जिद दिल्ली का एक खूबसूरत पुरातात्विक स्थल है। यह कभी मुगल काल का प्रमुख स्मारक हुआ करता था, जो अब खंडहर बन चुका है। कई जगह पर इस बात का ज़िक्र मिलता है कि यह वही मस्जिद है जिसने मुगल वास्तुकला शैली की नींव रखी। लेकिन वर्तमान में इस जगह पर होने वाली अनपेक्षित घटनाओं की वजह से लोग इस जगह पर जाने से कतराते हैं।
4 – गांव जतिंगा

असम के उत्तरी काछार पहाड़ी में स्थित जतिंगा एक बहुत ही सुंदर घाटी है। यह क्षेत्र काफ़ी ख़ूबसूरत है और देश भर में अपने नारंगी के बागों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं। लेकिन इस जगह पर होने वाली पक्षियों की समूह में आत्महत्या करने जैसे हादसे ने इस जगह को भूतिया और रहस्यमयी जगहों में शुमार कर दिया है। रात के समय इस घाटी में जाना मना है और दिन में भी लोग इस जगह पर जाने से कतराने लगे हैं। जतिंगा में हो रही पक्षी आत्महत्या मामले को लेकर कई खोज हुए हैं लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी फलु समझ में नहीं आया है जिसे सुनकर आप पूरी तरह से सहमत हो जाएं। पक्षी वैज्ञानिक इस दुर्लभ घटना की वजह चुंबकीय शक्ति को मानते है। उनका कहना है कि पक्षी तेजी से उड़ने के दौरान आसपास के पेड़ और दीवार से टकराकर मर जाते हैं।
5 – रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी का नाम भला किसने नहीं सुना होगा। हैदराबाद में स्थित यह आम लोगों के लिए किसी जादुई दुनिया से कम नहीं है। इससे भी ख़ास बात यह कि यह विश्व के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में गिनी जाती है। यह इतनी बड़ी है की एक साथ 50 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। बॉलीवुड और कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी इस जगह पर हो चुकी है, जिसकी वजह से यह पूरी दुनिया में शुमार है, लेकिन यह जगह अपनी अलौकिक गतिविधियों के लिए भी काफ़ी चर्चित रही है। बताया जाता है कि कोई शक्ति लड़कियों के कपड़े खींचती है, शूटिंग के समय भी कई बार लाइट मैन को धक्का देकर गिराया जा चुका है।
6 – मुकेश मिल्स

मुकेश टेक्सटाइल मिल्स की स्थापना 1870 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी ने थी। यह काफ़ी बड़ी और अच्छी मील के तौर पर जानी जाती थी लेकिन 1980 में अचानक से इसमें आग लग गई जिसकी वजह से यह मील हमेशा हमेश के लिए बंद हो गई। वर्तमान में इस जगह पर फिल्मों की शूटिंग होती है। परंतु अपनी असामान्य गतिविधियों के लिए चर्चा में रहती है। इस जगह को भूतिया माना जाता है, कुछ लोग इस जगह पर शूटिंग करने से इनकार करते हैं।
7 – शनिवारवाड़ा किला

महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित शनिवारवाड़ा किला काफ़ी लोकप्रिय है। लेकिन अपने यहाँ होने वाली अजीबो ग़रीब घटनाओं की वजह से ज़्यादा जाना जाता है। स्थानीय लोगों के द्वारा यह बात कही जाती कि पूर्णिमा की रात को इस जगह पर कुछ अलौकिक गतिविधियां होती हैं। इसके पीछे का तर्क यह है कि इस जगह पर एक राजकुमार की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसकी आत्मा इस जगह पर भटकती रहती है। लोग कहते हैं कि इस जगह पर रात के समय किसी के चीखने की आवाजें आती हैं।
8 – जीपी ब्लॉक

मेरठ में एक जीपी ब्लॉक नामक जगह है जो कि अपनी अजीबो ग़रीब गतिविधियों के लिए जानी जाती है। इस जगह पर लोग कई ऐसी घटनाओं के होने का दावा करते हैं, जोकि रहस्यमयी हैं। इस जगह से गुजरने वाले कई लोग दावा करते हैं कि उन्होंने किसी लड़की को इस जगह से गुज़रते और अचानक से ग़ायब होते देखा है। लेकिन इन घटनाओं के पीछे की असल सच्चाई किसी को भी नहीं पता है।
9 – डुमस बीच गुजरात

अरब सागर के किनारे स्थित डुमस बीच गुजरात की लोकप्रिय जगहों में गिना जाता है। यह बीच अपनी काली रेत और तरह तरह की रहस्यमय गतिविधियों के लिए चर्चित है। इस जगह के बारे में कई तरह के भूतिया और रहस्यमय क़िस्से और कहानियाँ सुनने को मिलती हैं। इस जगह से लोगों के अचानक ग़ायब हो जाने की घटनाएँ सामने आती हैं, कहा जाता है इस जगह पर लोगों की अजीब तरह की आवाज़ें सुनाई देती हैं।
10 – वृंदावन सोसाइटी

ठाणे के सबसे प्रसिद्ध हाउसिंग सोसाइटियों में गिनी जाने वाली वृंदावन सोसाइटी को लेकर भी तरह तरह की बातें कही जाती हैं। इस सोसाइटी को कई लोगों ने रहस्यमय और भूतिया बताया है। इस जगह पर रहने वाले लोगों को रात के समय कुछ अजीब घटनाओं का एहसास हुआ है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां पर कई मृत्यु आत्मायें भटकती और लोगों को परेशान करती हैं।