Mandir Design
Mandir Design

Mandir Design: मंदिर भारतीय घरों में एक अहम हिस्सा होते हैं। अगर आपका घर इतना बड़ा नहीं है कि पूजा का अलग कमरा हो तो आप घर के किसी कोने में अपनी पसंद का खूबसूरत मंदिर बना सकते हैं। घर के मंदिर में ज्यादतर एक से अधिक भगवान की मूर्तियाँ होती हैं। मंदिर में हम पूजा से जुड़े कुछ जरुरी सामान जैसे धुप , बत्ती, घी, मोली ,दीपक, घंटी और प्रसाद रखने के लिए एक बर्तन भी रखते है तो इन्हीं चीज़ों के हिसाब से हमें अपना मंदिर चुनना चाहिए।

वास्तुकला से प्रभावित

मंदिर में भारतीय वास्तुकला ने हमें हमेशा आकर्षित किया है। इसे घर में आप अपने पूजा कक्ष को डिजाइन करने के लिए भारतीय मंदिर वास्तुकला से कुछ डिज़ाइन ले सकते हैं। जैसे प्रवेश द्वार को लकड़ी या संगमरमर से बने दो स्तम्भों से भव्य बनाएं या छत को एक गुंबद जैसा दिखाई देने वाला डिजाइन करें।

मार्बल मंदिर डिजाइन

अगर आपके पास बड़ा घर है, जहां अलग से पूजा घर बनाने लायक जगह हो तो मार्बल से बेहतर विकल्प कुछ नहीं है। हालांकि इसमें देखभाल की जरूरत होगी और खर्च भी होगा। लेकिन इसकी उम्र बहुत लंबी होगी और इसमें आपको दीमकों की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। जब मार्बल को पूजा घर के डिजाइन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो वो हर तरह के फ्लोर और सजावट के साथ रम जाता है।  इससे न सिर्फ आपका पूजाघर खूबसूरत और मनोहर लगेगा बल्कि छोटे पूजा घर के डिजाइन के लिए भी यह बेहतर  विकल्प है।

पारंपरिक पूजा घर

Mandir Design

दक्षिण भारतीय के घरों पूजा के कमरों में नक्काशी के साथ लकड़ी का बहुत उपयोग होता है और प्रतिमाएं ज्यादातर पीतल की होती हैं। प्रतिमाओं और छवियों दोनों को वेदी पर रखा जाता है। मंदिर को लकड़ी से बनाया जा सकता है और दीवार से सटा कर रखा जा सकता है। मूर्तियों को मंदिर के शेल्फ पर रखा जा सकता है, जिससे फूलों और दीयों के लिए नीचे जगह बच जाये।

दक्षिण भारतीय डिजाइन में मंदिर के दरवाजे भी होते हैं जो दोपहर के समय बंद रहते हैं। इसके  साथ आप मंदिर के बैकग्राउंड में ‘ओम’ शब्द का वॉलपेपर लगा सकती है। और मंदिर की छत पर एक पीतल की घंटी मंदिर के अंदर के वातावरण को दिव्य बना सकती है।

लकड़ी का मंदिर 

सजावट और इंटीरियर फिशिनिंग के साथ लकड़ी का मंदिर भी एक अच्छा आप्शन होता है, जो घर में लगा खूबसूरत दिखता है।  घर में ऐसे मंदिर घर को और बड़ा दिखाते हैं। हालांकि लकड़ी की साज सज्जा में खास देखभाल और मेंटेनेंस की जरूरत होती है। इसलिए आपको कमरे में दीया और मोमबत्ती जलाते हुए सावधानी बरतनी होगी। 

आधुनिक पूजा घर का डिजाइन

एक समकालीन पूजा घर के डिजाइन के रूप में, आप दीवार के एक हिस्से या पूरी दीवार को ही पूजा स्थान में बदल सकते हैं। दीवार में लगभग छह इंच से आठ इंच की गहराई में शेल्फ बनाएं। प्रत्येक शेल्फ में एक मूर्ति/रखी जा सकती है। सुनिश्चित करें कि आपके पास प्रत्येक शेल्फ के लिए एक स्पॉटलाइट है, ताकि मूर्तियों के ऊपर रोशनी हो।

छोटे मंदिर के डिजाइन

घरों के दामों को देखते हुए ज्यादातर लोग छोटे अपार्टमेंट्स में ही रहते है, जिनमें पूजा घर के लिए अलग से जगह नहीं होती, तो उनके लिए छोटे मंदिर बेहतर आप्शन होते हैं। बाजार में ये मंदिर आसानी से मिल जाते हैं। आप इनको आर्डर देकर भी बनवा सकते है. मिडिल क्लास पूजा घर के डिजाइनों की खास बात यह है कि इसमें एक कॉम्पैक्ट की जगह होती है। तो इसके लिए आप दीवार पर सामान रखने जैसी अलमारी डिजाइन करवा सकते है। और यह बनवाकर इसमें आप एक छोटा मंदिर डिजाइन कर सकते हैं। इन मदिर के डिजाइनों की अलमारियां या तो संगमरमर या कांच या लकड़ी या आपकी पसंद की कोई भी मटेरियल की हो सकती हैं।

दीवार पर लगने वाले मंदिर

Mandir Design

स्टूडियो या ऑफिस और एक कमरे के घर में दीवार पर लगने वाले मंदिर अच्छे आप्शन होते हैं। आप इससे काफी जगह बचा सकते हैं और कम जगह में घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। दीवार पर लगने वाले मंदिर का चुनाव करते समय, आप अपनी पसंद के अनुरूप खुली अलमारियों या बंद अलमारियां चुन सकते हैं। कांच के दरवाजों वाली लकड़ी की अलमारियां पूजा घर के लिए एक बेहतर विकल्प हैं।

पूजा घर को कैसे डेकोरेट करें?

गहरे रंग का पेंट लगाएं

मंदिर में आप हलके रंग का पेंट करवा सकते है , जैसे सफेद, हल्का पीला या नारंगी। आप इन रंगों के पेस्टल शेड्स भी चुन सकते हैं क्योंकि इससे जगह काफी खुली, हवादार और शांतिपूर्ण लगती है।

दरवाजे का आकर्षक डिजाइन चुनें

Mandir Design

सुनिश्चित करें कि पूजा घर के दरवाजे का डिजाइन घर के बाकी कमरों से अलग हो। आप नक्काशीदार लकड़ी या एक पारदर्शी कांच का दरवाजा चुन सकते हैं।

विभिन्न तरह की लाइट्स लगाएं

यह सलाह हमेशा दी जाती है कि पूजा घर को हमेशा रोशन रखें। इसके लिए आप विभिन्न तरह की लाइट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आप झूमर या फिर ऊपरी प्रकाश के लिए किसी बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कमरे को सजाने के लिए आप स्ट्रिंग लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। मंडप के दोनों ओर पीतल के दीपक रखें, जिन्हें दीयों के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैl

पौधे और फूल रखें

ताजे फूल और प्राकृतिक हरे पौधे पूजा घर में रखने के लिए सबसे शुभ माने जाते हैं। लेकिन अगर आप प्राकृतिक पौधा रख रहे हैं तो उसे सूर्य की रोशनी मिलना भी जरूरी है।