20+ लुधियाना में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ludhiana Me Ghumne ki Best Jagah

लुधियाना में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगह

लुधियाना शहर में घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए यहाँ पर्यटक घूमने आना काफी पसंद करते हैंI

Ludhiana Me Ghumne ki Best Jagah: लुधियाना अपने कई आकर्षण स्थलों के लिए जाना जाता हैI यह पंजाब का एक सबसे बड़ा शहर हैI  लुधियाना को देश का टेक्सटाइल हब भी कहा जाता हैI साथ ही यहाँ की पंजाबी वेडिंग्स भी देश भर में काफी ज्यादा मशहूर हैंI लुधियाना शहर में घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए यहाँ पर्यटक घूमने आना काफी पसंद करते हैंI तो आइए लुधियाना के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि जब आप लुधियाना घूमने की योजना बनाएं तो आपको यहाँ कोई परेशानी ना होI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
किला रायपुर ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympics Kila Raipur) 23
फिल्लौर किला (Phillaur Fort) 19
आलमगीर (Alamgir) 13.1
महाराजा रणजीत सिंह वॉर मेमोरियल (maharaja ranjit singh war museum) 7.3
मस्जिद भीर (Mosque Bhir) 2
गुरुद्वारा नानकसर जगराओं (Gurudwara Nanaksar Jagraon) 45.3
पैविलियन मॉल (Pavilion Mall) 2.9
नेहरू रोज गार्डन (Nehru Rose Garden) 4.3
टाइगर सफारी (Tiger Safari) 8.9
हार्डीज वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क (Hardy’s World Amusement Park) 10.5
गुरुद्वारा चरनकवल साहिब माछीवाड़ा (Gurudwara Charan Kanwal Sahib Machhiwara) 44
गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब (Gurudwara Manji Sahib) 11.9
लोधी किला (Lodhi Fort) 3.3
भीरो (bhiro)3.2
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agricultural University) 5.2
पंजाब ग्रामीण विरासत संग्रहालय (Punjab Rural Heritage Museum) 7.1
रख बाग पार्क (Rakh Bagh Park) 2.1
 गुरु नानक स्टेडियम (Guru Nanak Stadium) 2.3
दोराहा सराय (Doraha Sarai) 21.7
घंटाघर (clock tower) 2
20+ लुधियाना में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Ludhiana Me Ghumne ki Best Jagah
Rural Olympics Kila Raipur ludhiana

ग्रामीण ओलंपिक के लिए किला रायपुर लुधियाना में सबसे ज्यादा मशहूर हैI यह एक अनोखा गाँव है, जहाँ खेल और मनोरंजन का एक साथ अद्भुत नजारा देखने को मिलता हैI यह एक छोटा सा गाँव है और यह लुधियाना से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ के तीन दिनों तक होने वाले ओलंपिक त्यौहार में पंजाबी परिवारों के पुरुष सदस्य कई खेल गतिविधियों में हिस्सा लेते हैंI यहाँ खेल के साथ-साथ पंजाबी लोक संगीत और नृत्यों का भी उत्सव देखने को मिलता हैI

यहाँ पर्यटकों को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यहाँ सभी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI

Phillaur Fort
Phillaur Fort

फिल्लौर किला, लुधियाना का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता हैI इस किला को महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति, दीवान मोकम चंद के द्वारा डिजाइन किया गया थाI यह किला वास्तुशिल्प के अनुसार एक बेहतरीन किला माना जाता हैI इसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहाँ आते हैंI

इस किला के अन्दर प्रवेश करने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ 20 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI  

Alamgir
Alamgir

लुधियाना से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर आलमगीर स्थित हैI यह स्थान सिख धर्म में काफी ज्यादा ऐतिहासिक महत्व रहता हैI यहाँ का मुख्य आकर्षण श्रीमानजी साहिब गुरुद्वारा है, जिसे मुख्य रूप से आलमगीर गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता हैI श्रीमानजी साहिब गुरुद्वारा का लंगर हॉल सभी सिख तीर्थस्थलों में से सबसे बड़ा लंगर हॉल है, जिसमें एक साथ सैकड़ों लोगों की मुफ्त सेवा की जा सकती हैI

इस स्थान को देखने के लिए पर्यटकों को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह स्थान सभी पर्यटकों के लिए निशुल्क हैI

Museum
Maharaja Ranjit Singh War Museum

लुधियाना में देखने के लिए महाराजा रणजीत सिंह वॉर मेमोरियल एक अच्छा स्थान हैI इतिहास प्रेमियों और कारगिल युद्ध के बारे में जानने के लिए उत्सुक लोगों के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा स्थान नहीं हो सकता हैI इस संग्रहालय में कारगिल युद्ध और प्राचीन इतिहास से जुड़ी चीजों को संभाल कर रखा गया हैI

यहाँ बड़ों के लिए 40 रूपए का और बच्चों  के लिए 20 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Mosque Bhir
Mosque Bhir

लुधियाना में भीर मस्जिद देखने के लिए एक लोकप्रिय जगह हैI इस मस्जिद को देखने के लिए यहाँ हर धर्म के लोग आते हैंI इस मस्जिद का निर्माण 19 वीं सदी में किया गया थाI इस मसीद की बनावट सबसे ज्यादा खास है, जिसे देखने के लिए यहाँ लोग आना पसंद करते हैंI

यह स्थान पर्यटकों के देखने के लिए बिलकुल निशुल्क है, यहाँ उन्हें कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Gurudwara
Gurudwara Nanaksar Jagraon

गुरुद्वारा नानकसर जगराओं, गुरु गोविंद सिंह की याद के रूप में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा हैI लुधियाना में यह गुरुद्वारा नानकसर सरोवर के किनारे स्थित है और यह एक छह मंजिला गुरुद्वारा हैI 1975 में सिख संत बाबा ने अपने अनुयायियों के साथ मिलकर इस गुरुद्वारा की स्थापना की थीI इस गुरुद्वारा की सबसे खास बात यह है कि यहाँ अगस्त के महीने में पांच दिनों के लिए हर साल वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें लगभग एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते हैंI

इस गुरुद्वारे में सभी पर्यटक निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Pavilion Mall
Pavilion Mall

पैविलियन मॉल लुधियाना में घूमने के लिए एक अच्छी जगह मानी जाती हैI यह मॉल रेलवे स्टेशन के ठीक पास में ही स्थित हैI लुधियाना में इस मॉल का निर्माण भारती रियल्टी लिमिटेड के द्वारा कराया गया हैI यह मॉल लगभग 500,000 वर्गफुट में बना है और इसमें 100 से भी अधिक प्रीमियम रिटेल ब्रांड्स मौजूद हैंI यहाँ का फ़ूड कोर्ट 17,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जहाँ के खानों का स्वाद लाजवाब हैI

यह एक सार्वजनिक स्थान है, इसलिए यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Nehru Rose Garden
Nehru Rose Garden

नेहरू रोज गार्डन एक खूबसूरत लैंडस्केप गार्डन है और यह लुधियाना शहर के बीचों-बीच में स्थित हैI यह गार्डन लगभग 27 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह यहाँ का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल माना जाता हैI यह गार्डन 17000 पौधों और 1600 किस्मों के गुलाबों का घर भी माना जाता हैI इस गार्डन के चारों तरफ विशाल लॉन बने हुए हैं, जिसमें पानी के फव्वारे लगे हुए हैंI यहाँ स्थानीय लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैंI

इस रोज गार्डन में सभी भारतीय और विदेशी दोनों ही पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI

Tiger Safari
Tiger Safari

लुधियान में टाइगर सफारी एक आकर्षक पर्यटन स्थल है और यह जीटी रोड पर स्थित हैI यहाँ आने पर आप बाघ, काले हिरण, खरगोश, सांभर और मोर को करीब से देख सकते हैंI यहाँ पर्यटक जीप की सवारी कर इस क्षेत्र की सैर करते है और घूमने का आनंद उठाते हैI

इस स्थान पर आने वाले पर्यटकों को भुगतान करना पड़ता है, यहाँ 20 रूपए का प्रवेश टिकट लगता हैI

Rakh Bagh Park
Rakh Bagh Park ludhiana

राख बाग़ पार्क हरे-भरे लैंडस्केप और टॉय ट्रेन के साथ लुधियाना में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक माना जाता हैI इस पार्क में साइकिल सवारों के लिए अलग से एक ट्रेक भी बनाया गया हैI इस पार्क में बच्चों के खेलने से लेकर व्यायाम करने वाली सभी तरह की मशीनें भी लगाई गई हैंI यहाँ की हरियाली और शांत वातावरण के कारण पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI

राख बाग़ पार्क सभी तरह के पर्यटकों के घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क है, यहाँ उन्हें कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

amusement park
Hardy’s World Amusement Park

हार्डीज वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क लुधियाना में सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला स्थान हैI यह लुधियाना से केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह एक वाटर-थीम वाला पार्क है और यहाँ रोलर कोस्टर, सन एंड मून, पेंडुलम और मोटरसाइकिल जैसी 20 से भी अधिक लंबी सवारी की सुविधा उपलब्ध हैI

इस एम्यूजमेंट पार्क के अन्दर प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को 200 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI

Gurudwara
Gurudwara Charan Kanwal Sahib Machhiwara

लुधियाना से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर माछीवाड़ा एक छोटा सा शहर है, जहाँ चरनकवल गुरुद्वार स्थित हैI इस गुरुद्वारा का रास्ता लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे से जुड़ा हुआ हैI यहाँ का शांत वातावरण और गुरुद्वारा की सुंदर वास्तुकला पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती हैI

यहाँ सभी भक्त निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Gurudwara Manji Sahib
Gurudwara Manji Sahib

लुधियाना में गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता हैI यह पंजाब के सबसे धार्मिक गुरुद्वारे में से एक कहा जाता हैI यह गुरुद्वारा आलमगीर गाँव में स्थित है, इसलिए इसे आलमगीर साहिब के नाम से भी जाना जाता हैI इस गुरुद्वारे का सबसे प्रमुख आकर्षण पालकी है, जिसने गुरु को उनके स्थान तक पहुँचाया था, जो आज तक संरक्षित करके रखा गया हैI

यह गुरुद्वारा सभी के दर्शन के लिए निशुल्क है और आप यहाँ होने वाले लंगर में भी शामिल हो सकते हैंI

Lodhi Fort
Lodhi Fort

लुधियाना के लोधी किला का निर्माण 15 वीं शताब्दी में किया गया थाI इस किला का शीर्ष भाग अद्भुत हैI अब यह किला एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट और फोटो क्लिक करवाने के लिए एक लोकप्रिय स्थान बन गया हैI

इस किला को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह सभी के देखने के लिए निशुल्क हैI

bhiro
bhiro

यह एक ऐतिहासिक स्थान है और यह लुधियाना के मध्य भाग में स्थित हैI भीरो के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह वह स्थान है जहाँ पर पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव जी ने ध्यान किया थाI भीरो कई अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी घर भी माना जाता है, जैसे गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब और शहीद उधम सिंह की समाधि स्थलI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगाI

Punjab Agricultural University
Punjab Agricultural University

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय को पीएयू भी कहा जाता हैI यह भारत के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है और यह कृषि अनुसंधान का केंद्र हैI इस परिसर में सुन्दर-सुन्दर बगीचे भी बने हुए हैंI यहाँ पंजाब की कृषि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती हैI

यह जगह को देखने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहाँ फीस देनी पड़ेगीI

Punjab Rural Heritage Museum
Punjab Rural Heritage Museum

लुधियाना का यह संग्रहालय ग्रामीण विरासत का भंडार माना जाता हैI यह संग्रहालय पंजाब के जीवनशैली को पारंपरिक तरीके से प्रदर्शित करता हैI साथ ही यह संग्रहालय राज्य की समृद्ध ग्रामीण विरासत को संरक्षित करके रखने का केंद्र हैI यहाँ ग्रामीण पंजाब की कलाकृतियों, औजारों और शिल्प का विशाल संग्रह देखने को मिलता हैI

यहाँ पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के रूप में 10 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Guru Nanak Stadium
Guru Nanak Stadium

गुरु नानक स्टेडियम क्रिकेट और फुटबॉल मैचों सहित अन्य कई एथलेटिक खेलों के आयोजन के लिए जाना जाता हैI इस स्टेडियम में एक साथ कई हजार लोग खेल मैचों को देखने का आनंद उठा सकते हैंI

इस स्टेडियम को बाहर से देखने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ होने वाले मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश टिकट खरीदना होगाI

Doraha Sarai
Doraha Sarai

लुधियाना के दोराहा सराय का निर्माण मुगल सराय शेरशाह सूरी ने 17वीं सदी में करवाया थाI यह सराय लगभग 168 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह ऊंची प्राचीरों से चारों तरफ से घिरा हुआ है, जिनके प्रत्येक कोने पर अष्टभुजी परकोटे लगे हैI

इस स्थान को सभी पर्यटक निशुल्क देख सकते हैं, यहाँ कोई परवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

clock tower
clock tower

घंटाघर को लुधियाना की शान माना जाता हैI यह घंटाघर लगभग 100 साल से भी अधिक पुराना हैI  इस घंटाघर का निर्माण महारानी विक्टोरिया के शासनकाल के 25 वर्ष पूरे होने की याद के तौर पर बनाया गया थाI तब से लेकर अब तक यह घंटाघर लुधियाना शहर की शान बना  हुआ है और यहाँ हुए कई परिवर्तनों को देख चूका हैI इस घंटाघर के ठीक सामने चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बाजार लगते हैं, जिसे चौड़ा बाजार कहा जाता हैI यह बाजार लुधियाना का सबसे बड़ा बाजार हैI

यह एक सार्वजनिक स्थान है, इसलिए यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

लुधियाना घूमने जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच का महीना माना जाता है, क्योंकि इस समय भारत में सर्दी का मौसम होता है और सर्दी के मौसम में लुधियाना शहर में घूमने का मज़ा दोगुना हो जाता हैI इस मौसम में आपको यहाँ घूमने में किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती हैI

हवाईमार्ग सेअगर आप लुधियाना हवाईमार्ग से जाना चाहते हैं तो यहाँ पहुंचना काफी आसान हैI लुधियाना शहर में अपना खुद का हवाई अड्डा है, जिससे आप देश के किसी भी शहर से बहुत ही कम समय में यहाँ आराम से पहुँच सकते हैंI

सड़कमार्ग से- अगर आप सड़कमार्ग से लुधियाना पहुँचना चाहते हैं तो आपको बता दें लुधियाना शहर सड़क मार्ग से काफी ज्यादा विकसित हो चुका हैI यहाँ आपको कई तरह की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विकास देखने को मिलेगाI आप भारत के किसी भी कोने से सड़क मार्ग के माध्यम से लुधियाना आराम से पहुँच सकते हैंI

रेलमार्ग से- अगर आप लुधियाना शहर ट्रेन से पहुंचना चाहते हैं तो यहाँ पहुंचना बहुत आसान हैI भारत के सभी बड़े शहरों से यहाँ के लिए ट्रेन सुविधा उपलब्ध हैI आप यहाँ आराम से पहुँच सकते हैंI

रेडिसन ब्लू होटल

एमबीडी नियोपोलिस, फिरोजपुर रोड, राजगुरु नगर एक्सटेंशन, न्यू सुंदर नगर, लुधियाना, पंजाब

हयात रीजेंसी, लुधियाना

साइट नंबर 4 फ़िरोज़पुर रोड, लुधियाना, पंजाब

पार्क प्लाजा, लुधियाना

फ़िरोज़पुर रोड, गुरदेव नगर, लुधियाना, पंजाब

FAQ | लुधियाना में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

लुधियाना घूमने में कितना दिन लगता है?

लुधियाना शहर आप 2 से 3 दिन में बड़े आराम से घूम सकते हैंI

लुधियाना घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप कम बजट में लुधियाना घूमना चाहते हैं तो आप 5-7 हजार में लुधियाना आराम से घूम सकते हैंI

लुधियाना घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

लुधियाना घूमने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच का महीना माना जाता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में काफी ज्यादा मज़ा आता हैI

मुझे लुधियाना में कहाँ रहना चाहिए?

लुधियाना में रहने के लिए आपको कई सस्ते और महंगे होटल बड़े आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार अच्छे होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय लुधियाना में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

लुधियाना में कई प्रसिद्ध गुरुद्वारे हैं, जहाँ आप रात के समय घूमने के लिए जा सकते हैंI रात के समय यहाँ का माहौल सुकून भरा होता हैI

हम रात में लुधियाना में क्या कर सकते हैं?

लुधियाना में रात के समय आप यहाँ के गुरुद्वारे में घूमने के लिए जा सकते हैंI अगर आपको खाने का शौक है तो आप रात में यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...