karodo ki dress design

कहते हैं जिन लोगों पर कभी लोग हंसा करते हैं, वही एक दिन दुनिया को सलाम करने पर मजबूर कर देते हैं। फैशन इंडस्ट्री में एक नाम ऐसा ही है, जिनके बचपन की कहानी कुछ ऐसी है।मनीष मल्होत्रा एक ऐसा नाम है, जिनका नाम शायद ही किसी ने न सुना हो।फैशन इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाले लोग जानते हैं कि मनीष फैशन की दुनिया का कितना बड़ा नाम है।ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

पढ़ाई में अच्छे नहीं थे मनीष

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनीष ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताया था, कि वह जो भी करना चाहते थे, उसे बचपन से ही उनकी मां का पूरा सपॉर्ट मिला। पढ़ाई के मामले में वह इतने अच्छे नहीं थे क्योंकि उन्हें पढ़ना काफी बोरिंग काम लगता था। इस वजह से कई बार उन्हें कम भी आंका जाता था। बॉलिवुड के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्में देखने इतना शौक था कि वह हर नई रिलीज हुई मूवी को देखने जरूर जाते थे।

500 रुपए सैलेरी से की थी शुरुआत

बहुत कम लोग जानते हैं कि मनीष ने फैशन इंडस्ट्री में आने से पहले विदेश से पढ़ाई नहीं, बल्कि उन्होंने एक बुटीक में 500 रुपए महीना सैलेरी पर काम किया था।सबसे खास बात यह थी कि उन्हें अपनी इस कम सैलरी से कोई शिकायत नहीं थी, क्योंकि वह विदेश पढ़ने नहीं जा सकते थे, ऐसे में यह बुटीक उनके लिए सीखने का सबसे बड़ा माध्यम था।

जूही चावला की ड्रेस डिजाइन करने में मिला पहला ब्रेक

आखिरकार उनकी यह मेहनत काम आई और 25 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला। उन्हें जूही चावला की एक फिल्म में बतौर डिजाइनर काम करना था। हालांकि, मनीष के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट फिल्म ‘रंगीला’ साबित हुई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

मनीष मल्होत्रा के डिज़ाईनर कपड़ों में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस बेहद खुबसूरत नज़र आती हैं, मनीष के डिज़ाईनर कपड़ों में माधुरी,काजोल,ऐश्वर्या,दीपिका,करीना,कटरीना,अनुष्का और आलिया जैसे सारे स्टार्स ने रैम्प वाक किया हैं ।

मनीष मल्होत्रा के कलेशन से बॉलीवुड की कोई भी एक्ट्रेस अछूती नहीं है चाहे करीना हो या माधुरी मनीष मल्होत्रा ने सबके लिए डिजाईन किया है।

आईए देखे मनीष मलोहत्रा के कलेशन

karodo-ki-dress-design

karodo-ki-dress-design

karodo-ki-dress-design

karodo-ki-dress-design

karodo-ki-dress-design

यह भी पढ़ें-