जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने से पहले ये बातें ज़रूर जान लें: Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

पक्षियों, पौधों और जानवरों की हजारों प्रजातियों का घर जिम कार्बेट

हिमालयी राज्य उत्तराखंड में स्थित यह 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह पार्क तरह-तरह के पक्षियों, पौधों और जानवरों की हजारों प्रजातियों का घर है।

Jim Corbett National Park: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यह भारत ही नहीं बल्कि एशिया में बनने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान है। जिसकी वजह से इस जगह पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। हिमालयी राज्य उत्तराखंड में स्थित यह 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ यह पार्क तरह-तरह के पक्षियों, पौधों और जानवरों की हजारों प्रजातियों का घर है। यदि आप किसी जगह पर घूमने का विचार बना रहे हैं तो हमारा मानना है कि आपको जिम कॉर्बेट जाना चाहिए। इस जगह पर आपको जंगल सफारी, हाथी की सवारी, कैम्पिंग, ट्रैकिंग जैसी तमाम तरह की एक्टिविटीज करने का मौक़ा मिलेगा। आपकी यात्रा मज़ेदार होने के साथ साथ हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी 

Jim Corbett National Park
Jungle Safari in Jim Corbett

जिम कॉर्बेट में तरह तरह की गतिविधियाँ की जाती हैं, उन्हीं में से एक है जंगल सफ़ारी। इस जगह पर जंगल सफारी का आयोजन सुबह और शाम यानि की एक-एक बार दोनों ही समय किया जाता है। जिम कॉर्बेट में आने वाले लोग सबसे ज़्यादा जंगल सफ़ारी करना पसंद करते हैं जिसके कई कारण है। इस दौरान आप प्रकृति के विविध रूपों के साथ तरह तरह के मौजूद जानवरों को भी देख सकते हैं। इस पार्क में देशी-विदेशी दोनों ही तरह के जानवर पाए जाते हैं। इस पूरे पार्क को कुल चार ज़ोन में बाँटा गया है जिसमें से कोई भी आप बुक कर सकते हैं। इस जगह पर जंगल सफ़ारी के भी दो तरह के विकल्प मिलते हैं, पहला जीप सफ़ारी दूसरा कैंटर सफ़ारी। प्रत्येक जीप में अधिकतम छह लोगों के बैठने की सुविधा रहती है। पांच पर्यटन क्षेत्रों में विभाजित इस पार्क में निश्चित क्षेत्र के लिए निश्चित गाड़ियों की संख्या और समय निर्धारित किया गया है उसी के दायरे में रहकर आपको अपनी यात्रा का लुत्फ़ लेना होता है। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी 

Elephant Safari in Jim Corbett
Elephant Safari in Jim Corbett

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी का अपना एक अलग क्रेज़ है, जोकि ढिकाला और बिजरानी क्षेत्रों में उपलब्ध है। यदि आपको भी हाथियों से प्यार है और उनके साथ मस्ती करते हुए घूमना चाहते हैं तो बहुत मज़ा आने वाला है। हाथी सफ़ारी के दौरान आप हाथी की सवारी तो करेंगे ही, साथ ही साथ आप इस जगह पर मौजूद वन्य जीव देखने का आनंद भी ले सकेंगे। इस जगह पर मौजूद जैव विविधता को यहाँ की घाटियों और नदियों के आसपास देखा जा सकता है। इस जगह पर आपको तरह तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं जिसकी चहचहाहट को सुनकर दिल ख़ुश हो जाता है। हाथी की सफ़ारी की सबसे ख़ूबसूरत बात यह है कि आसपास का पूरा का पूरा दृश्य स्पष्टतौर देखा जा सकता है। हाथी सफारी एक सुरक्षित ऊंचाई से वनभूमि का पता लगाने का बेहतरीन तरीका है। इस जगह पर आप स्तनधारियों, सरीसृप और पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकते हैं। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कॉर्बेट म्यूजियम 

Corbett Museum in Jim Corbett National Park
Corbett Museum in Jim Corbett National Park

किसी भी जगह अथवा चीज़ों के बारे में जानने के लिए सबसे सबसे अच्छा माध्यम संग्रहालय होते हैं। कॉर्बेट संग्रहालय भी कुछ ऐसा ही है। यह राष्ट्रीय उद्यान के सबसे बड़े आकर्षण में से एक है। इस जगह पर जाकर आप इस उद्यान से जुड़ी हर एक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। यह संग्रहालय प्रसिद्ध संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट के उसी बंगले में स्थित है जो कभी उनका घर हुआ करता था, इस पार्क का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है। यह ख़ूबसूरत संग्रहालय संग्रहालय जिम कॉर्बेट के संस्मरणों, निजी सामान, उनके लिखे पत्रों को प्रदर्शित करता है। इस जगह पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों के द्वारा दी गई प्राचीन वस्तुओं और दुर्लभ तस्वीरों को भी देखा जा सकता है। इस जगह पर एक छोटी सी दुकान भी है जहां पर स्मृति चिन्ह और हाथ से तैयार की गई स्थानीय वस्तुओं की बिक्री भी करती है। जिम कॉर्बेट पार्क में जाकर आप इस पार्क के बनने और इससे जुड़ी तमाम तरह की कहानियों को भी जान सकते हैं।

जिम कॉर्बेट में कैम्पिंग 

Camping in Jim Corbett
Camping in Jim Corbett

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफ़ारी के साथ साथ कैम्पिंग का भी विकल्प मौजूद है। यदि आप प्रकृति के बीच शांत वातावरण में अपना कुछ वक़्त बिताना चाहते हैं तो इस जगह पर आपको आपको कैम्पिंग ज़रूर करना चाहिए साथ ही साथ उन गतिविधियों का भी मज़ा लेना चाहिए जो कैम्पिंग के दौरान की जाती हैं। इस जगह पर मौजूद कैम्पिंग ग्राउंड काफ़ी विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है जहां पर आप अपने दोस्तों अथवा परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीक़े से कुछ दिन व्यतीत कर सकते हैं। यह इस जगह की सबसे लोकप्रिय गतिविधियों में से एक है जिसे ज़्यादातर लोग करना पसंद करते हैं। आप चाहें तो कैम्पिंग का पूरा पैकेज ले सकते हैं जिसमें मछली पकड़ने, बॉनफायर जैसी चीजें शामिल हैं।

जिम कॉर्बेट में कॉर्बेट वॉटरफॉल 

Corbett Waterfall in Jim Corbett
Corbett Waterfall in Jim Corbett

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक और चीज जो सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित करती है, वो है कॉर्बेट वाटरफॉल। यह वॉटरफॉल नैनीताल जाते समय रामनगर से लगभग 22 से 25 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। घने जंगलों से घिरा यह वॉटरफॉल अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है और अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को बहुत ही शांत वातावरण प्रदान करता है। इस जगह पर 66 फीट की ऊँचाई से जलप्रपात गिरता है, जिसका मनमोहक नज़ारा देखते ही बाँटा है। यह वॉटरफॉल नेशनल पार्क के अंदर स्थित है जिसकी वजह से इस जगह पर तरह तरह के जानवर भी आते रहते हैं, इसलिए सैलानियों को सुरक्षित तरीक़े से घूमने की हिदायत दी जाती है। इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको दो किमी का एक छोटा ट्रैक भी करना पड़ता है। 

जिम कॉर्बेट में रिवर राफ्टिंग 

River rafting in Jim Corbett
River rafting in Jim Corbett

कुछ और ज़्यादा साहसिक गतिविधियों का मज़ा लेना हो तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आप रिवर राफ़्टिंग का मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर कोसी नदी पार्क के अंदर से होकर बहती है जो अपने यहाँ आने वाले पर्यटकों को राफ़्टिंग का विकल्प देती है। इस तरह की गतिविधि के लिए सबसे अच्छा समय मानसून का होता है, इस मौसम के दौरान सबसे अधिक लोग इस जगह पर आते हैं। नदी का मार्ग घने जंगलों और ख़ूबसूरत पहाड़ियों के बीच ले जाता है, जहां से आप राफ़्टिंग के दौरान प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

फ्लाइट से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचे

दिल्ली से कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचने का सबसे छोटा सड़क मार्ग मार्ग दिल्ली – गजरोला – मुरादाबाद – काशीपुर – रामनगर है। कॉर्बेट नेशनल पार्क का निकटतम हवाई अड्डा देहरादून है। देश भर से उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरती हैं, और उनमें से कई देहरादून हवाई अड्डे तक भी जाती हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिए स्थानीय परिवहन के तौर पर आपको जीप और हाथी सफारी मिल जाता है।