JEE Advanced 2023 News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटी गुवाहाटी) जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 की जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। अब सभी उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस्ड व्यक्तिगत प्रतिक्रिया पत्रक 2023 को उपलब्ध कर दिया गया है। आइए जानें इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका।
जिन छात्रों ने चार जून को जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा दी थी, वे सभी जेईई एडवांस्ड 2023 के पेपर – पेपर 1 और पेपर 2 की रिस्पॉन्स शीट को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस परीक्षा को भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), भारतीय विज्ञान शिक्षा, IIT JEE एडवांस्ड भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और अनुसंधान संस्थान (IISER) और अन्य संस्थानों में स्नातक (UG) प्रोग्राम कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
इसी कड़ी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से सबसे पहले जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है। जिसे छात्र आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Advanced 2023: रिस्पांस शीट को डाउनलोड करने का तरीका
- रिस्पांस शीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉगइन करना होगा।
- इसके होम पेज पर आपको जेईई एडवांस्ड 2023 रिस्पॉन्स शीट का लिंक खोजना होगा।
- इसके बाद एक दूसरी विंडो ओपन हो जाएगी।
- इस विंडो में दिए गए रिक्त स्थान में एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद लास्ट स्टेप में आपको जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर ओपन होगी।
- इसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।