आज कल लड़कियों को स्लिम दिखना बेहद पसंद होता है। लेकिन खूबसूरत पर्सनेल‍िटी के ल‍िए लड़की को सिर्फ गुड लुकिंग होना या सिर्फ उनका खूबसूरत चेहरा होना ही काफी नहीं होता है। इसके लिए कपड़े और आपका फैशन बेहद अहम चीज़ मानी जाती है। आपका स्टाइल और आपका ड्रेसिंग सेंस आपके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है। जिसकी वजह से आप स्लिम और खूबसूरत लगती है। आपको बता दे, मार्केट में कपड़े खरीदने से पहले आपको आपके शरीर का आकार ध्यान में रखना होगा। क्योंकि जब आप अपने शरीर के हिसाब से कपड़े पसंद करेंगे तब ही आप एकदम परफेक्ट लग पाएंगे। यदि आप बहुत ज्यादा पतले हैं या बहुत ज्यादा मोटे हैं तो अपने हिसाब से कपड़े खरीदे ताकि आप भद्दे ना लगे, क्योंकि आज के जमाने में कोई भी कुछ भी पहन लेता है। जिसकी वजह से वह एक जोकर से कम नहीं लगता।

क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां इतनी स्लिम और फिट कैसे दिखती है। आप भी चाहते होंगे की उनके जैसी बॉडी आपकी भी हो लेकिन आपको बता दे हर एक्ट्रेस जितनी स्क्रीन पर खूबसूरत दिखती है उतनी होती नहीं है। दरअसल, खूबसूरत नजर आने का उनका सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हें अपना बॉडी टाइप पता होता है और वे उसी के अनुसार कपड़े पहनती हैं। इसलिए आपको  भी स्लिम दिखने के लिए सबसे पहले अपने बॉडी का टाइप पता करना होगा उसके बाद अगर आप कुछ भी पहनेंगी तो खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगेंगी। तो चलिए  जानते है किन कपड़ों को पहन कर आप स्लिम और खूबसूरत दिख सकती है।

आपको बता दे, स्लिम दिखने के लिए और पतली कमर दिखाने के लिए आप ऑफ द टॉप टाइप की ड्रेसेज को पहनने के लिए चूज करें। अगर आप थोड़ी सी हेल्थी है तो इन ड्रेस में आप स्लिम नजर आएंगी। वहीं अगर आप साड़ी पहनती है और आपका पेट थोड़ा मोटा दीखता है या फिर आप थोड़ी खुद को उनकंफ़र्टेबले महसूस करती है तो आप लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन करें क्योंकि इसमें आप खूबसूरत दिखने के साथ ही साथ एक दम परफेक्ट दिखेंगी।

वहीं आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ियां शरीर पर चिपक जाती है जिसकी वजह से आप थोड़ी पतली लग सकती है। इसके अलावा अगर आप ड्रेस पहनती है या कुछ डिफरेंट ऑउटफिट पहनना पसंद करती है तो आप कोशिश करें कि आपकी ड्रेस सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग की हो। इससे आप थोड़ी सी स्लिम तो लगेंगी ही साथ ही आप अट्रैक्टिव भी लगेंगी।

वहीं काले रंग की ड्रेस आप चूज करें क्योंकि काला रंग आपको स्लिम दिखने में मदद करता है। इसलिए सबसे ज्यादा लड़कियां काले रंग के कपड़े पहनना पसंद करती है। इन सबके अलावा आप अंडरगार्मेंट्स बिल्कुल साइज के पहनिए अगर अपने इसमें साइज थोड़ा सा भी ऊपर नीचे किया तो आपका बॉडी शेप चेंज हो सकता है। वहीं हाई हिल न हो सके तो प्लैटफ़ॉर्म हिल ही पहनें लेकिन फ्लैट नहीं। क्योंकि फ्लैट चपल से आपकी हाइट थोड़ी छोटी नजर आती है। इसलिए आप उसको अवॉइड करें। वरना आपका मोटापा और झलकेगा।

यह भी पढ़े