घर की सजावट के लिए ऐसे बनाएं आर्टिफिशियल फूल: Artificial Flowers Decor
Artificial Flowers Decor

घर की सजावट के लिए ऐसे बनाएं आर्टिफिशियल फूल: DIY Flowers

आज हम आपको गुलाब के फूल को घर पर किस तरह से बना सकते हैं, उसके बारे में बताने वाले हैं।

Artificial Flowers Decor : शादी का सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में हमारे घर में कई तरह के छोटे-मोटे फंक्शन होते हैं,जिस वजह से हमें पूरे घर की डेकोरेशन करनी पड़ती है और इसके लिए हम बाजार से कई तरह के फूल लेकर आते हैं। इनमें अत्यधिक खर्च भी होता है। लेकिन, फूलों से सजा हुआ घर बिल्कुल दुल्हन की तरह खूबसूरत लगता है। ऐसे में घर की रौनक बढ़ाना चाहते हैं और अधिक खर्च भी नहीं करना चाहते हैं, तो घर में आर्टिफिशियल फूल बनाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी मदद करेंगे और इससे घर बिल्कुल खूबसूरत दिखेगा। इसके साथ ही इस काम के लिए अपने बच्चों की मदद भी ले सकते हैं, जिस वजह से उन्हें भी आर्ट एंड क्राफ्ट में दिलचस्पी होगी। आज हम गुलाब के फूल को घर पर किस तरह से बना सकते हैं, उसके बारे में बताने वाले हैं।

Also Read: इन तरीकों से पंजाबी स्टाइल में सजाएं घर

Artificial Flowers Decor
DIY Flower
  • रंग-बिरंगे कागज
  • पेंसिल
  • स्केल
  • गोंद
  • कैंची
  • ग्लिटर
DIY Artificial Flowers

घर पर आर्टिफिशियल फूल बनाने के लिए दो से तीन तरह के रंगीन कागज लें और कागज पर 5 सेंटीमीटर का पेंसिल की मदद से बॉक्स बना ले। कागज पर बने बॉक्स को स्क्वायर आकार में कैंची की मदद से काट लें। ध्यान रखें कि जिस तरह से आकार बनाया है, उसी हिसाब से कागज कटा रहना चाहिए। कटे हुए तीन टुकड़े को बीचो-बीच त्रिभुजाकार 3 फोल्ड करें। इसी प्रकार तीनों कागज के टुकड़े को भी करें।

फिर अब उन कागज के टुकड़ों पर चांद के आकार का पेंसिल से ड्राइंग बनाकर उसे कैंची की मदद से काट लें। अब कटे हुए तीनों कागज को खोल दें। एक फ्लावर में 1 बैटल कट करें। दूसरे फ्लावर में 2 बैटल कट करें। तीसरे फ्लावर में 3 बैटल कट करें। इसके बाद आप प्रत्येक फूल में गम लगाकर एक पंखुड़ी से दूसरे पंखुड़ी में चिपकाएं। ध्यान रखें कि पंखुड़ियां अच्छी तरह से एक-दूसरे के साथ चिपकने चाहिए, तभी वह देखने में खूबसूरत लगेगी। चिपके हुए सभी पंखुड़ियों को नीचे की ओर से हल्का-हल्का मोड़ ले। बनाएं गए गुलाब की पंखुड़ियों को एक-दूसरे के ऊपर डाल कर चिपकाएं।

इसके बाद अब एक ग्रीनशीट लें और उसे बीचो-बीच लंबा मोड़कर उस पर पेंसिल से चांद का आकार बनाकर कैंची से काट लें। फिर बाद में उसे बनाएं गए फूल के किनारे चिपका दें। आप इस ग्रीन पेपर की मदद से फूलों के पत्ते बना पाएंगे, जो देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे। इन स्टेप्स को फॉलो करके अब आपका गुलाब का फूल बिल्कुल तैयार है, जिसे घर के प्रत्येक कोने पर सजा सकती है। इसके साथ ही कोई गिफ्ट पैक कर रही है, तो उसके ऊपर भी इन आर्टिफिशियल फूलों से डेकोरेशन कर सकती है। आप चाहे तो इन फूलों के ऊपर ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...