जब अच्छी सुगंध से महकेगा घर तो हर कोई करेगा तारीफ: Good Home Odor
Good Home Odor

Good Home Odor: जब हमारा घर बिल्कुल साफ-सुथरा होता है और हर तरफ से भीनी-भीनी खुशबू आती है, जिससे हमारा मूड अच्छा हो जाता है और तनाव कम होता है। माना भी गया है कि ‘स्मैलिंग गुड फीलिंग गुड’। लेकिन कई बार न चाहते हुए भी घर उपेक्षित हो जाता है। एक बार को घर व्यवस्थित है या नहीं, पर घर से कैसी खुशबू आ रही है यह ध्यान रखना जरूरी है। अमूमन हम अपने घर में आने वाली गंध के आदी हो जाते है, लेकिन घर आने वाले व्यक्ति को इसका अहसास होता है। घर को गंधरहित बनाए रखने के लिए हम यहां कुछ टिप्स आपको बता रहे हैं जिन पर अमल में लाना लाभकारी होगा-

Also read : घर पर ही इन तरीकों से तैयार करें नेचुरल रुम फ्रेशनर: Natural Room Freshner

रसोई के कूड़ेदान को रखें साफ

यह सुुनिश्चित करें कि आप रसोई के कूड़े का डिस्पोज़ कर रहे हैं। अगर आपके कूड़ेदान से बदबू आती है, फिर आप चाहे मंहगे से मंहगे अरोमा प्रोडक्ट इस्तेमाल करें-फायदा नहीं होगा। इसलिए रसोई के कूड़े का निपटान ठीक तरह करें। कूड़ेदान को हमेशा साफ रखें। कूड़ा डालने से पहले लिफाफा जरूर लगाएं जिसे नियमित रूप से रोजाना बदलें। ताकि बदबू की संभावना न रहे। कूड़े के निपटान के लिए लिफाफे को कूड़ेदान से निकाल कर बाहर तक ले जाने के बजाय कूड़ेदान को उठाकर बाहर ले जाएं ताकि किसी भी तरह की लीकेज से फैलने वाली गंदगी से बचा जा सके।

टेबलमैट्स नियमित धोएं

डाइनिंग टेबल के मैट्स की भी नियमित सफाई करनी जरूरी है। चूंकि इन मैट्स पर प्लेट रखकर खाना खाते हैं। न चाहते हुए भी खाना खाते समय इन पर भोजन के अंश गिर जाते हैं जो गंध फैलाने का कारक बनता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि मैट्स रोजाना धो लें।

फ्रिज करें नियमित चैक

अपने फ्रिज को नियमित चैक करें कि ज्यादा बासी खाना न हो। बासी खाने से गंध फैलती है, इसलिए यथासंभव निकाल दें। किसी भी तरह की गंध को बेकिंग सोडा अच्छी तरह एब्जोर्ब कर लेता है। फ्रिज में अगर गंध आ रही है तो कांच की एक बोतल में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालकर बिना ढक्कन लगाएं फ्रिज में रख दें। फ्रिज की गंध दूर हो जाएगी। इसके अलावा आप एक किचन टाॅवल को थोड़ा-सा गीला कर लें और उस पर कुछ बूंदें वनिला एसेंस की डालें। इस किचन टाॅवल से फ्रिज को अंदर की तरह से पौंछ लें। इससे कई दिन तक फ्रिज से भीनी-भीनी खुशबू आती रहेगी।

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

घर को सुगंधित बनाए रखने के लिए कुछ देर खिड़कियां-दरवाजें जरूर खोलें। घर को ताजगी से भरने का सबसे अच्छा तरीका है- घर में वेंटिलेशन सिस्टम होना। रोजाना सुबह के समय तकरीबन एक से दो घंटे खिड़कियां जरूर खोलें ताकि घर में ताजी हवा आ सके। अगर आपके घर में नेचुरल लाइट या हवा नहीं आ सकती तो आप घर में मनीप्लांट, बैम्बू, पाम जैसे इंडोर प्लांट लगा सकते हैं। ये पौघे घर में मौजूद कैमिकल्स को एब्जार्ब कर वातावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ घर की एयर क्वालिटी को इम्प्रूव करने में सहायक हैं।

खाने की गंध करें दूर

रसोई में तरह-तरह के खाने बनने से गंध आती है। इसे दूर करने के लिए डीएलवाई एयर फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए छोटे से पतीले में थोड़ा-सा पानी लें। इसमें नींबू के पतले कटे टुकड़े, साबुत दालचीनी का टुकड़ा, 2-3 लौंग, स्टार एनिस मसाले डालकर धीमी आंच पर उबलने दें। उनकी भाप से रसोई महकने लगेगी। आप चाहे तो नींबू के छिलके या संतरे के टुकड़े भी ले सकते हैं। इस एयर फ्रैशनर को आप स्प्रे बोतल में भर कर पूरे घर में स्प्रे भी कर सकते हैं।

करें रूम स्प्रे

समय-समय पर घर के परदों, कालीन और सोफे पर भी रूम स्प्रे करना चाहिए। क्योंकि ये भी रसोई की गंध को एब्जोर्ब कर लेते हैं और इनमें से भी गंध आने लगती है। इसके लिए आप बोतल में बराबर मात्रा में पानी और कंफर्ट जैसे फैबरिक साॅफ्टनर कंडीशनर डालकर अच्छी तरह मिलाकर डीएलवाई स्प्रे तैयार बना सकते हैं। तैयार सोल्यूशन को परदों, कालीन या सोफे पर स्प्रे कर सकते हैं। एक बाउल मेें थोड़ा-सा पानी लेकर कुछ बूंदें वाइट वेनेगर की डालकर घर के कोनों में रखना भी फायदेमंद है। महीने में एक बार कालीन पर बेकिंग सोडा छिड़ककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।

कपूर का करें इस्तेमाल

Camphor
Camphor

घर में खुशबू बनाए रखने के लिए कपूर का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने में भी सहायक होने के साथ कपूर के इस्तेमाल से घर की नकारात्मकता भी दूर होती है। आप शाॅपिंग बैग को काट कर छोटे-छोटे कोन बना लें। उनमें कपूर की चार-पांच गोलियां डालकर रबरबैंड से बंद कर दें और लटकाने के लिए धागा बांध कर घर के अलग-अलग कोनों में टांग दें। कपड़े के बने शापिंग बैग के कोन से कपूर की गंध आसानी से फैल जाएगी और घर को महकाएगी। आप यह कोन जूते रखने की रैक या कपड़ों की अलमारी में भी टांग सकते हैं।
आप चाहें तो कपूर डिफ्यूजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डिफ्यूजर के ऊपर वाले हिस्से में कपूर और लौंग डालकर प्लग-इन करें। धीरे-धीरे डिफ्यूजर की निचली प्लेट गर्म होगी जिससे कपूर और लौंग की खुशबू पूरे घर में फैल जाती है।

एसेंशियल ऑयल भी असरदार

घर में अच्छी खुशबू पाने के लिए रोज़, लेमन ग्रास, लेवेंडर, जैसे एसेंशियल ऑयल का उपयोग भी लाभकारी है। अरोमा थेरेपी में इस्तेमाल किए जाने वाले ये ऑयल नेचुरल हैं जो हमारे मूड को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं। आप काॅटन पैड में अपने मनपसंद ऑयल की कुछ बूंदें डालकर घर के कोनों में रख सकते हैं। खुशबू खत्म होने पर दोबारा ऑयल की कुछ बूंदें मिला कर रख सकते हैं। आप बाथरूम में भी इसे रख सकते हैं। इनके लिए आप इलेक्ट्रिक डिफ्यूजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ये निम्नलिखित तरीके भी हैं कारगर

फ्रेगरेंस सैशे: बाजार में कई तरह की सुगंध वाले सैशे भी मिलते हैं। आप इन्हें हैंगर में टांग सकते हैं।

जलाएं खुशबूदार मोमबत्तियां: घर को खुशबूदार बनाने के लिए बाजार में मिलने वाली खुशबूदार मोमबत्तियां भी जला सकते हैं।

अरोमा डिफ्यूजर ह्यूमिडिटीफायर करें इस्तेमाल: घर को सुगंधित बनाने के साथ माॅश्चर मेंटेन करने के लिए अरोमा डिफ्यूजर ह्यूमिडिटीफायर बेहतर विकल्प है। इसके टैंक में पानी भर कर कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालकर प्लग-इन करें। अपनी पसंद के मुताबिक ह्यूमिडिटीफायर का कलर और टाइम सेट कर सकते हैं।

धूप-अगरबत्ती जलाएं: घर में कभी-कभी धूप-अगरबत्ती भी जलाएं। ये आध्यात्मिकता, परंपरा और विश्राम से जुड़ी होती है। कमरे को आरामदायक और स्वागतयोग्य बनाने के लिए धूप-अगरबत्ती का प्रयोग कर सकते हैं।