घर को डेकोरेट करने के लिए अगर थोड़ा ख़र्चा कर सकती हैं तो बेहतर होगा कि किसी आर्किटेक्ट की सलाह लेकर घर में टेक्सचर या स्ट्रक्चर पेंट करवा लें। इससे दीवारों पर नयापन आ जाएगा और पूरे घर का लुक चेंज हो जाएगा।
दीवारों पर पेंट के अलावा कंक्रीट से भी डिजाइन क्रीएट की जाती है। इन्हें वॉल पर कोई डिजाइन बनाते हुए चिपकाएँ। इससे बिल्कुल नैचुरल और डिफरेंट लुक नज़र आएगा।
इन दिनों वर्टिकल गार्डन का ट्रेंड काफी इन है। लिविंग रूम की वॉल्स में वुडन फ्रेमिंग करवाकर आप वर्टिकल गार्डन क्रीएट कर सकती हैं। ये इस मौसम में काफी कूल व नेचर के अनुरूप नज़र आएगा।
इन दिनों कलरफुल स्टोन्स काफी छाए हुए हैं। पिंक, ग्रीन, रेड, वाइट, ऑरेंज आदि शेड्स वाले इन स्टोन्स को आप किसी फ्लॉवर पॉट में फिल करके भी रख सकती हैं या फिर किसी कांच के बॉउल में भरकर उसे सजा भी सकती हैं।
डीआईवाई टिप्स अपनाकर आप खुद भी घर पर काफी क्रीएटिव-क्रीएटिव आयटम्स बना सकती हैं। जैसे पेपर फ्लॉवर, फोटो फ्रेम, पेंसिल वॉज आदि। इनसे घर तो सुंदर लगेगा ही साथ ही आपकी कला का भी प्रदर्शन होगा।
कैंडल्स का प्रयोग भी घर को सजाने में कारगर साबित होता है। इन दिनों तो घर को खुशबू से भरे रखने के लिए एरोमैटिक कैंडल्स इस्तेमाल होती हैं। ये सुंदरता के साथ-साथ घर में पॉज़ीटिव वाइब्स भी क्रीएट करती हैं।
घर को सुंदर बनाए रखने के लिए उसका साफ-सुथरा रहना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सामान ऑर्गनाइज़ करके रखें और डस्ट वगैरह भी न जमने दें।
घर के इंटीरियर में आपका पैशन नज़र आए, इसके लिए आप उसे अपनी हॉबी के अनुरूप भी सजा सकती हैं। जैसे अगर आपकी हॉबी म्यूज़िक है तो गिटार को वॉल पर लगा सकती हैं या फिर अगर आप घूमने-फिरने की शौकीन हैं तो अपनी ट्रिप्स की यादों को क्लैक्ट कर उसका फ्रेम बनवाकर लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
