बच्चें बस बोल भर दें कि मम्मी मोमोज़ खाने हैं या मोमोज़ खा कर आए है, फिर देखिए कि मम्मियों के एक से बढ़कर एक डायलॉग शुरू हो जाते हैं। उन्हीं कुछ मोमोज़ के लिए मां और उनके डायलॉग आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
मोमोज ज़हर होता है ज़हर

हमारी मां लोगो के हिसाब से मोमोज जहर है। उनकी माने तो इसमे घोभी, फूल घोभी या गाजर नहीं, बल्कि ज़हर भरा जाता है। खैर आप भी यही सोचती हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं

कच्चा मैदा खाते हो तुम, पेट दर्द करेगा
मम्मी का कहना होता है कि मोमोज़ जिस मैदे से बनता है वो कच्चा होता है और इस वजह से हमारा पेट दर्द कर सकता है। उन्हें यह बात अच्छे से पता है कि मोमोज को स्टीम करके पकाए जाते हैं लेकिन नहीं, जितनी बार खाने जाओ उनका यह डायलॉग मारना बहुत जरूरी है।

40 के 10 मोमोज खा रहे हो इतने में मैं तुम्हें 5 अलग-अलग चीजें बनाकर खिला दूं
इस बात से तो आप सब वाकिफ होंगे कि मम्मी लोगो को फालतू के खर्चे बेकार लगते हैं। फिर चाहे वो चीज़ 20 रूपय की क्यों ना हो.। आपको वो 20 रूपय के अनेको उपयोग बता देंगी। ऐसे ही जब आप मोमोज़ खाने कि बात उनसे करेंगे तो उनका कहना होगा कि 40 के 10 मोमोज खा रहे हो इतने में मैं तुम्हें 5 अलग-अलग चीजें बनाकर खिला दूं..
यह भी पढ़े
बदलते मौसम में बच्चों का रखें ख्याल
कैसे सिखाएं बच्चों को हेल्दी फूड खाना
कैसा हो बच्चो का स्वस्थ खान-पान
