Overview:
एक साथ खाने की टेबल पर बैठकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करना हो या फिर कोई भी प्लानिंग, सभी डाइनिंग रूम में ही होता है। ऐसे में डाइनिंग रूम को आप हमेशा ऐसे डिजाइन करें कि यहां सभी कंफर्टेबल महसूस करें।
Dining Room Design: डाइनिंग रूम आपके घर के सबसे खास हिस्सों में से एक है। ये वो जगह है, जहां बैठकर आप अपने परिवार के साथ न सिर्फ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, बल्कि यादें भी बनाते हैं। एक साथ खाने की टेबल पर बैठकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करना हो या फिर कोई भी प्लानिंग, सभी डाइनिंग रूम में ही होता है। ऐसे में डाइनिंग रूम को आप हमेशा ऐसे डिजाइन करें कि यहां सभी कंफर्टेबल महसूस करें। जहां बैठकर आप और आपकी पूरी फैमिली रिफ्रेश महसूस करे। इसलिए डाइनिंग रूम की प्लानिंग संभलकर करें। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं डाइनिंग रूम के कुछ शानदार और लग्जरी स्टाइल।
Also read : फ्री की इस ट्रिक को अपनाने से वॉशिंग मशीन में धुलकर भी दोगुने चमकेंगे कपड़े: Washing Machine Tricks
अपनाएं मॉडर्न स्टाइल
मॉर्डन स्टाइल का डाइनिंग रूम आपके घर में एक्स फैक्टर जोड़ देता है। इसके लिए आप दीवारों पर वॉल पैनलिंग करवा सकते हैं। स्टाइलिश डाइनिंग टेबल, मॉडर्न स्टाइल की लाइट्स, मिरर आदि से आप इस पूरे रूम का लुक बदल सकते हैं।
पर्शियन स्टाइल
पर्शियन स्टाइल का डाइनिंग रूम आपके घर के इंटीरियर में चार चांद लगा सकता। यह घर को कूल और पॉजिटिव वाइब्स देगा। इसमें घर के इस स्पेस के लिए व्हाइट कलर टोन चुना जाता है। ध्यान रखें इस पैटर्न में आपको फर्नीचर डार्क कलर का पसंद करना होगा। खासतौर पर वॉलनट ब्राउन कलर का फर्नीचर बेस्ट रहेगा। बड़ा सा झूमर इसे रॉयल लुक देगा।
डार्क कलर ड्रामा
लाइट और डार्क कलर का कॉम्बिनेशन आपके डाइनिंग रूम को अलग लुक दे सकता है। आप इसके लिए डार्क ग्रे, बॉटल ग्रीन, रॉयल ब्लू जैसे कलर्स के साथ लाइट कलर को मिक्स कर सकते हैं। लाइट्स से रूम में ब्राइटनेस जोड़ने की कोशिश करें।
रंगों को बोलने दें
अगर आप चाहते हैं कि आपका डाइनिंग रूम रंगों से खुशनुमा नजर आए तो यह पैटर्न आप अपना सकते हैं। सिंपल और ब्राइट कलर्स के इस कॉम्बिनेशन से आपके घर को अलग वाइव मिलेगी। सफेद दीवारें रूम को रोशन करेंगी तो व्हाइट एंड रस्ट कलर कारपेट उसमें पॉप जोड़ेगा। वुडन की सिंपल टेबल और ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइलिश चेयर आपके डाइनिंग रूम को अलग लुक देंगी। पौधों और लाइट्स से आप इसे सजाएं।
जोड़ें मार्बल इफेक्ट
डाइनिंग एरिया को लग्जरी लुक देना है तो आप इसमें मार्बल इफेक्ट दे सकते हैं। इसके लिए आप रूम की एक बड़ी दीवार को मार्बल लुक दें। इसी के साथ मार्बल टॉप की डाइनिंग टेबल चुनें। स्टाइलिश चेयर्स इसके साथ रखें। ब्यूटीफुल मिरर और लाइटस से इसे सजाएं।
ब्लैक एंड व्हाइट लुक
ड्रेपरी पैनल, कालीन, आर्ट इफेक्ट्स और लाइट्स आदि आपके डाइनिंग रूम को खास इफेक्ट देते हैं। अगर आप अपने डाइनिंग रूम को बाकी घर से अलग लुक देने का मन बना चुके हैं तो ब्लैक एंड व्हाइट डाइनिंग लुक चुनें। आप रूम की बड़ी दीवार को ब्लैक कलर करें। बाकी रूम को व्हाइट रखें। डार्क कलर की दीवार पर एक बड़ा मिरर लगाएं, इससे डाइनिंग रूम बड़ा भी नजर आएगा।
