‘खतरा’ शब्द ही ऐसा है जिससे डरना हर किसी के लिए जायज है। खतरा किसी भी चीज़ से कभी भी और कहीं भी हो सकता है। हम खुद को खतरों से बचाने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन कहीं न कहीं कुछ खतरे हम पर हावी हो ही जाते हैं। जिससे हमारी जान तक जा सकती है। बहरी खतरों से बचने के लिए आप घर में रहने का विक्प्ल चुनते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको ये पता चल जाए कि आप जिस घर के अंदर हैं, उसी घर के अंदर हर तरफ खतरा ही ख़तरा हो? तो आप घबराइए मत, आज का ये विशेष लेख आपको घर के अंदर के खतरों के बारे में बताएंगे, और ये भी बताएंगे कि इन खतरों का सामना आप कैसे करें, और खुद को कैसे सुरक्षित रखें।

1. स्मोक डिटेक्टर– बदलते समय के साथ-साथ घर बनने की पद्यतियों में भी बदलाव हुए हैं। ऐसे में घर के हर कमरे में स्मोक डिटेक्टर लगाया जाता है। जो धुवां होने पर अलार्म बजाता है। लेकिन क्या हो अगर आपको उस अलार्म की आवाज सुनाई ही न दें या धुंवा होने पर स्मोक डिटेक्टर अलार्म बजाए ही न। फिर तो आग का फैलना तय है। ऐसे में जरूरत है तो अपने स्मोक डिटेक्टर को दुरुस्त रखने की। इसके लिए आपको महीने में एक बार स्मोक अलार्म टेस्ट करना होगा। और हर 6 महीने में डिटेक्टर की बैट्री जरुर बदलें। हालांकि आप सुरक्षित रहने के लिए हर 10 साल में डिवाइस बदल भी सकते हैं।

2. सेल या बैट्री– इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाले छोटे बैट्री या सेल को बच्चे खेल-खेल में निगल सकते हैं। यहां तक ज्यादा वाल्ट की बैट्री से आग लगने का भी खतरा हो सकता है। क्योंकि ये कागज, आग, स्टील और ऊन जैसी धातु के सम्पर्क मरीं आते है गर्म होने लगते हैं, और इस वजह से आग लग सकती है।  तो आपके पास विकल्प है कि आप ऐसे बैट्री और सेल को किसी सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

3. वाशिंग मशीन ड्रायर– विज्ञान जैसे जैसे तरक्की की है, वैसे वैसे हमारे लिए रोज-मर्रा के काम भी आसान हो गये हैं। वाशिंग मशीन हर किसी के पास है। जिसमें मिनटों में कपड़े धोने के साथ-साथ ड्रायर की मदद से कपड़े सुखवा भी सकते हैं। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि हर साल हजारों घरों में आग लगने का कारण ही ड्रायर है। इस खतरे से बचने के लिए आप साल में एक बार अपनी मशीन के वेट ट्यूब को जरुर साफ़ कर लें। इसके लिए आप कंपनी के कर्मचारी की मदद भी सकते हैं। क्योंकि वेट ट्यूब से हवा निकलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

4. टीवी स्टैंड– घर की सुंदरता को बरकरार रखना सभी का सपना होता है। लेकिन सही स्टैंड का चुनाव बच्चों के लिए खतरे की घंटी बन सकता है। जिसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है। ऐसे में अगर भारी टीवी है तो आप ऐसे स्टैंड का प्रयोग बिलकुल भी न करें जो हिलता-डुलता हो। क्योंकि बच्चे इसे हिलाकर गिरा भी सकते हैं। इस खतरे से बचने के लिए आप अपने टीवी को दिवार पर सेट कर सकते हैं या इसके अलावा अगर आप स्टेंट का प्रयोग भी करते हैं तो आप एंटी-टिपिंग पट्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. जहरीली गैस– अगर आपके किचन में चिमनी है तो आप आपको बता दें कि इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भी बनती है। ये एक तरह की जहरीली गैस है, जिसे न तो आप देख सकते हैं और न ही सूंघ सकते हैं। लेकिन ये आग लगाने के लिए काफी है। इससे बचने के लिए चिमनी के फिल्टर को ज्यादा से ज्यादा बदलने की कोशिश करें। और उसे साफ़ रखने की कोशिश करें।

6. कार्बन मोनोऑक्साइड– गैसे या चूल्हा एक मात्र ऐसे विकल्प नहीं हैं, जहां से कार्बन मोनोऑक्साइड बने। इसके आलवा कपड़े सुखाने वाले ड्रायर, वाटर हीटर, वॉटर हीटर, फायरप्लेस, गैस स्टोव, कार, ग्रिल जैसे उपकरण इसे बनाते हैं। इसके लक्षण फ्लू की तरह लग सकते हैं। इससे बचने के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर घर में जरुर रखें। और ज्यादा से ज्यादा देशी उपकरणों को उपयोग में लाने की ही कोशिश करें।

7. बहुत अधिक अव्यवस्था– बड़े हो या छोटे अक्सर घर में चीज़ों का फैलाव, अव्यवस्था होती होती है। और यूं ही घर को चरों तरफ से बिखरा हुआ छोड़ देते हैं। ऐसे में आप इस बात को सुनिश्चित करें कि, आप सभी सामान को सुरक्षित और सही जगह पर ही रखें। और गहर की सीढियों से लेकर कमरे तक को अच्छे से साफ़ रखें।

8. स्विमिंग पूल– आज के समय में ट्रेंड के साथ सभी चलना चाहते हैं, खूबसूरत और आलिशान की घर की चाह किसे नहीं होती। घर की खूबसूरती पर चार चांद लगाने के लिए घर पर स्विमिंग पूल बनाने का क्रेज़ भी बढ़ रहा है। लेकिन क्या अपने सोचा है कि यही स्विमिंग पूल आपके बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जिसमें बच्चे डूब तक सकते हैं। ऐसे में आप अगर स्विमिंग पूल को स्थायी जगह से कुछ ऊंचाई पर बनवा सकते हैं और पूल के चरों तरफ दरवाजे भी लगवा सकते हैं। साथ ही साथ आप सभी दरवाजों में अलार्म भी लगवा सकते हैं।

9. हीटर– सर्दियों की आहत आते ही, घर घर हीटर जलने लगते हैं। जो गर्माहट तो देते हैं ही लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि इससे बड़ा खतरा भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए आप अपने कमरे के आकार के अनुसार ही हीटर का भी चयन करें। और आप सुनिश्चित करें कि हीटर के साथ स्विच है या नहीं। आप हीटर को उन क्षेत्रों से इसे दूर रखें जहां आग लगने का खतरा या जल्दी किसी के सम्पर्क में न आए।

10. बंदूकें– अगर आप अपनी गन या बंदूक को को सुरक्षित रूप से संग्रहीत नहीं करते हैं तो इससे भानक और दुखद दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बच्चे उन्हें पकड़ सकते हैं। सीके अलावा इससे लोग आत्महत्या करने जैसा कदम भी उठा लेते हैं। इससे बचने के लिए आप गन या बंदूक को तिजोरी या किसी एनी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं। ये भी ध्यान दें की गोलियां गन से निकालकर किसी अलग जगह पर रखकर लॉक कर दें।

11. फर्नीचर की गद्दियां– घरों की शान कम्फ़र्टेबल काउच बढाते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन घर में आग भी शबे पहले फर्नीचर की गद्दियां ही पकडती हैं। ये सिगरेट, सिगार के साथ-साथ मोमबत्तियाँ, स्पेस हीटर और लाइटर से लगती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप फर्नीचर से दूर हटकर ही आप इनसब का सेवन करें।

12.दवाइयां– क्या अपने कभी सोचा है कि दर्द से राहत देने वाली दवाइयां जान का खतरा भी बन सकती हैं। दर्द की दवाओं में नशा होता है। आप इसके आदि भी हो सकते हों, और ओवरडोज भी हो सकता है। ये स्थिति तभी पैदा होती है जब आप दवा पर ही निर्भर हो जाते हैं उअर डॉक्टर से सलाह नहीं लेते। जो की सरासर गलत है। आपको कोई भी दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए।

13. रेडॉन गैस– अजब गजब सी इस गैस को न तो सूंघा जा सकता है और न ही देखा। इससे फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। ये गैस मिट्टी, चट्टान और पानी में यूरेनियम के प्राकृतिक टूटने से आता है। और फर्श और दीवारों में दरारें, पाइपलाइन पाइप और बिजली के तारों के माध्यम से आपके घर में प्रवेश कर सकता है। आप एक घर परीक्षण किट के साथ रेडॉन की जांच कर सकते हैं,  या किसी जानकर की सलाह भी ले सकते हैं।

14. सीढ़ी– घर में सीढ़ी का होना आम बात है। जिससे आप आप आसानी से गिर सकते हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो सकते हैं। खुद को गिरने से बचाने के लिए आप सही सीढ़ी चुनें और इसे ठीक से उपयोग करना सीखें। औए सीढ़ी को फिल्सने से बचाने के लिए आप इसे ठोस जमीन पर रखें।

15. फफूंद– अक्सर घर के दीवारों, कोनों में जमा हो जाता है। जिससे सांस लेने में समस्या, अस्थमा और कई तरह की एलर्जी हो सकती है। ज्यादातर फफूंद खाद्य पदार्थ, पौधे, तहखाने, शौचालय और बाथटब जैसे नम क्षेत्रों में होते हैं। इससे बचने के लिए रसोई को ज्यादा से ज्यादा साफ़ रखें। घर की किसी भी लीक को जल्द ठीक करें। ताजे फलों और सब्जियों को अच्छे से धोकर सुखाकर रखें और फफूंद लगते ही फेंक दें।

तो कुछ ये सावधानियां रखते हुए आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली रोज-मर्रा की चीजों से होने वाले खतरे से बचा जा सकता है। थोड़ी सी सतर्कता, और थोड़ी सावधानी न सिर्फ आपके और आपके बच्चों को सुरक्षित रखेगी, बल्कि किसी अप्रिय घटना से भी बच सकेंगे।

यह भी पढ़ें –फर्स्ट एड किट बनाते समय रखें ध्यान

‘खतरा’ शब्द ही ऐसा है जिससे डरना हर किसी के लिए जायज है। खतरा किसी भी चीज़ से कभी भी और कहीं भी हो सकता है। हम खुद को खतरों से बचाने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन कहीं न कहीं कुछ खतरे हम पर हावी हो ही जाते हैं। जिससे हमारी जान तक जा सकती है। बहरी खतरों से बचने के लिए आप घर में रहने का विक्प्ल चुनते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको ये पता चल जाए कि आप जिस घर के अंदर हैं, उसी घर के अंदर हर तरफ खतरा ही ख़तरा हो? तो आप घबराइए मत, आज का ये विशेष लेख आपको घर के अंदर के खतरों के बारे में बताएंगे, और ये भी बताएंगे कि इन खतरों का सामना आप कैसे करें, और खुद को कैसे सुरक्षित रखें।

 

1.स्मोक डिटेक्टर-बदलते समय के साथ-साथ घर बनने की पद्यतियों में भी बदलाव हुए हैं। ऐसे में घर के हर कमरे में स्मोक डिटेक्टर लगाया जाता है। जो धुवां होने पर अलार्म बजाता है। लेकिन क्या हो अगर आपको उस अलार्म की आवाज सुनाई ही न दें या धुंवा होने पर स्मोक डिटेक्टर अलार्म बजाए ही न। फिर तो आग का फैलना तय है। ऐसे में जरूरत है तो अपने स्मोक डिटेक्टर को दुरुस्त रखने की। इसके लिए आपको महीने में एक बार स्मोक अलार्म टेस्ट करना होगा। और हर 6 महीने में डिटेक्टर की बैट्री जरुर बदलें। हालांकि आप सुरक्षित रहने के लिए हर 10 साल में डिवाइस बदल भी सकते हैं।

 

 

2.सेल या बैट्री– इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाले छोटे बैट्री या सेल को बच्चे खेल-खेल में निगल सकते हैं। यहां तक ज्यादा वाल्ट की बैट्री से आग लगने का भी खतरा हो सकता है। क्योंकि ये कागज, आग, स्टील और ऊन जैसी धातु के सम्पर्क मरीं आते है गर्म होने लगते हैं, और इस वजह से आग लग सकती है।  तो आपके पास विकल्प है कि आप ऐसे बैट्री और सेल को किसी सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

 

3.वाशिंग मशीन ड्रायर– विज्ञान जैसे जैसे तरक्की की है, वैसे वैसे हमारे लिए रोज-मर्रा के काम भी आसान हो गये हैं। वाशिंग मशीन हर किसी के पास है। जिसमें मिनटों में कपड़े धोने के साथ-साथ ड्रायर की मदद से कपड़े सुखवा भी सकते हैं। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि हर साल हजारों घरों में आग लगने का कारण ही ड्रायर है। इस खतरे से बचने के लिए आप साल में एक बार अपनी मशीन के वेट ट्यूब को जरुर साफ़ कर लें। इसके लिए आप कंपनी के कर्मचारी की मदद भी सकते हैं। क्योंकि वेट ट्यूब से हवा निकलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 

4.टीवी स्टैंड– घर की सुंदरता को बरकरार रखना सभी का सपना होता है। लेकिन सही स्टैंड का चुनाव बच्चों के लिए खतरे की घंटी बन सकता है। जिसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है। ऐसे में अगर भारी टीवी है तो आप ऐसे स्टैंड का प्रयोग बिलकुल भी न करें जो हिलता-डुलता हो। क्योंकि बच्चे इसे हिलाकर गिरा भी सकते हैं। इस खतरे से बचने के लिए आप अपने टीवी को दिवार पर सेट कर सकते हैं या इसके अलावा अगर आप स्टेंट का प्रयोग भी करते हैं तो आप एंटी-टिपिंग पट्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

5.जहरीली गैस– अगर आपके किचन में चिमनी है तो आप आपको बता दें कि इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भी बनती है। ये एक तरह की जहरीली गैस है, जिसे न तो आप देख सकते हैं और न ही सूंघ सकते हैं। लेकिन ये आग लगाने के लिए काफी है। इससे बचने के लिए चिमनी के फिल्टर को ज्यादा से ज्यादा बदलने की कोशिश करें। और उसे साफ़ रखने की कोशिश करें।

 

6.कार्बन मोनोऑक्साइड– गैसे या चूल्हा एक मात्र ऐसे विकल्प नहीं हैं, जहां से कार्बन मोनोऑक्साइड बने। इसके आलवा कपड़े सुखाने वाले ड्रायर, वाटर हीटर, वॉटर हीटर, फायरप्लेस, गैस स्टोव, कार, ग्रिल जैसे उपकरण इसे बनाते हैं। इसके लक्षण फ्लू की तरह लग सकते हैं। इससे बचने के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर घर में जरुर रखें। और ज्यादा से ज्यादा देशी उपकरणों को उपयोग में लाने की ही कोशिश करें।

 

7.बहुत अधिक अव्यवस्था– बड़े हो या छोटे अक्सर घर में चीज़ों का फैलाव, अव्यवस्था होती होती है। और यूं ही घर को चरों तरफ से बिखरा हुआ छोड़ देते हैं। ऐसे में आप इस बात को सुनिश्चित करें कि, आप सभी सामान को सुरक्षित और सही जगह पर ही रखें। और गहर की सीढियों से लेकर कमरे तक को अच्छे से साफ़ रखें।

 

8.स्विमिंग पूल-आज के समय में ट्रेंड के साथ सभी चलना चाहते हैं, खूबसूरत और आलिशान की घर की चाह किसे नहीं होती। घर की खूबसूरती पर चार चांद लगाने के लिए घर पर स्विमिंग पूल बनाने का क्रेज़ भी बढ़ रहा है। लेकिन क्या अपने सोचा है कि यही स्विमिंग पूल आपके बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जिसमें बच्चे डूब तक सकते हैं। ऐसे में आप अगर स्विमिंग पूल को स्थायी जगह से कुछ ऊंचाई पर बनवा सकते हैं और पूल के चरों तरफ दरवाजे भी लगवा सकते हैं। साथ ही साथ आप सभी दरवाजों में अलार्म भी लगवा सकते हैं।

 

9.हीटर– सर्दियों की आहत आते ही, घर घर हीटर जलने लगते हैं। जो गर्माहट तो देते हैं ही लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि इससे बड़ा खतरा भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए आप अपने कमरे के आकार के अनुसार ही हीटर का भी चयन करें। और आप सुनिश्चित करें कि हीटर के साथ स्विच है या नहीं। आप हीटर को उन क्षेत्रों से इसे दूर रखें जहां आग लगने का खतरा या जल्दी किसी के सम्पर्क में न आए।

 

10.बंदूकें– अगर आप अपनी गन या बंदूक को को सुरक्षित रूप से संग्रहीत नहीं करते हैं तो इससे भानक और दुखद दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बच्चे उन्हें पकड़ सकते हैं। सीके अलावा इससे लोग आत्महत्या करने जैसा कदम भी उठा लेते हैं। इससे बचने के लिए आप गन या बंदूक को तिजोरी या किसी एनी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं। ये भी ध्यान दें की गोलियां गन से निकालकर किसी अलग जगह पर रखकर लॉक कर दें।

 

11.फर्नीचर की गद्दियां– घरों की शान कम्फ़र्टेबल काउच बढाते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन घर में आग भी शबे पहले फर्नीचर की गद्दियां ही पकडती हैं। ये सिगरेट, सिगार के साथ-साथ मोमबत्तियाँ, स्पेस हीटर और लाइटर से लगती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप फर्नीचर से दूर हटकर ही आप इनसब का सेवन करें।

 

12.दवाइयां– क्या अपने कभी सोचा है कि दर्द से राहत देने वाली दवाइयां जान का खतरा भी बन सकती हैं। दर्द की दवाओं में नशा होता है। आप इसके आदि भी हो सकते हों, और ओवरडोज भी हो सकता है। ये स्थिति तभी पैदा होती है जब आप दवा पर ही निर्भर हो जाते हैं उअर डॉक्टर से सलाह नहीं लेते। जो की सरासर गलत है। आपको कोई भी दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए।

 

13.रेडॉन गैस– अजब गजब सी इस गैस को न तो सूंघा जा सकता है और न ही देखा। इससे फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। ये गैस मिट्टी, चट्टान और पानी में यूरेनियम के प्राकृतिक टूटने से आता है। और फर्श और दीवारों में दरारें, पाइपलाइन पाइप और बिजली के तारों के माध्यम से आपके घर में प्रवेश कर सकता है। आप एक घर परीक्षण किट के साथ रेडॉन की जांच कर सकते हैं,  या किसी जानकर की सलाह भी ले सकते हैं।

 

14.सीढ़ी– घर में सीढ़ी का होना आम बात है। जिससे आप आप आसानी से गिर सकते हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो सकते हैं। खुद को गिरने से बचाने के लिए आप सही सीढ़ी चुनें और इसे ठीक से उपयोग करना सीखें। औए सीढ़ी को फिल्सने से बचाने के लिए आप इसे ठोस जमीन पर रखें।

 

15.फफूंद– अक्सर घर के दीवारों, कोनों में जमा हो जाता है। जिससे सांस लेने में समस्या, अस्थमा और कई तरह की एलर्जी हो सकती है। ज्यादातर फफूंद खाद्य पदार्थ, पौधे, तहखाने, शौचालय और बाथटब जैसे नम क्षेत्रों में होते हैं। इससे बचने के लिए रसोई को ज्यादा से ज्यादा साफ़ रखें। घर की किसी भी लीक को जल्द ठीक करें। ताजे फलों और सब्जियों को अच्छे से धोकर सुखाकर रखें और फफूंद लगते ही फेंक दें।

 

तो कुछ ये सावधानियां रखते हुए आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली रोज-मर्रा की चीजों से होने वाले खतरे से बचा जा सकता है। थोड़ी सी सतर्कता, और थोड़ी सावधानी न सिर्फ आपके और आपके बच्चों को सुरक्षित रखेगी, बल्कि किसी अप्रिय घटना से भी बच सकेंगे।