अपने घर को बिलकुल नए अंदाज में सजाने का इरादा हो या प्लेन, बोरिंग से रूम को ब्राइट, आकर्षक लुक देना हो, आप अपने घर में यलो सोफा के लिए जगह बनाइए।
जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, पीले रंग का सोफा। आप नए साल यानी 2020 का ये डेकोर ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं और अपने घर को दे सकती हैं मिनटों में बिलकुल नयू लुक। वैसे, जब हम नया सोफा खरीदते हैं, तो हमारे दिमाग में ग्रे, ब्लैक, ब्लू, ब्राउन जैसे शेड उभरते हैं, कभी -कभी बहुत साफ सफआई मेंटेन करने वाले लोग, व्हाइट कलर भी ट्राई कर लेते हैं, लेकिन यलो सोफा के बारे में लोग बहुत मुश्किल से सोच पाएंगे। लेकिन अगर आप इन सोशल मीडिया पोस्ट्स पर नज़र डालेंगे तो आपको भी लगेगा कि यलो रंग का सोफा किसी भी पुराने, बोरिंग से रूम में ब्राइटनेस ऐड कर सकता है। देखिए एक नज़र –
1. खुशनुमा दिखेगा माहौल
यलो कलर कमरे को ब्राइट लुक देता है और आप खुद ब खुद अपने आपको किसी हैप्पी प्लेस में महसूस करने लगते हैं।
2. हर तरह के इंटीरियर से करेगा मैच
आपके कमरे में रखी दूसरी सभी चीज़ों के साथ यलो रंग आसानी से घुल मिल जाता है। दीवार के रंगो भी ब्राइट हों या हल्के यलो रंग हर रंग में अलग से अपनी जगह बना ही लेता है।
3. कमरे को बनाएगा आकर्षण का केंद्र
यलो रंग के कपड़े, पर्स, फुटवेयर या ज्वेलरी, सभी लोगों का ध्यान अफनी ओर खींच लेते हैं। यलो कलर का कुशन भी पूरे कमरे में ध्यान खींचने वाला होता है, तो यलो सोफा का प्रभाव कैसा होगा आप सोच ही सकते हैं।
4. कोज़ी एहसास के लिए भी काफी
ये कलर आराम, गर्माहट औऱ कोज़ी फील कराने में भी सक्षम होता है, तो अगर आपके घर में आपका कोई खास कोना है तो कमरे के उस कोने को भी आप यलो रंग के सीटिंग अरेंजमेंट से पर्फेक्ट बना सकती हैं।
