घर की ही तरह बाथरूम क्लीनिंग भी जरुरी है। कुछ लोग सोचते हैं कि बाथरूम को क्लीन करना मुश्‍किल काम है लेकिन अगर घर में ही मौजूद टूथपेस्ट, सॉफ्ट ड्रिंक या टोमैटो कैचप से बाथरूम की सफाई हो जाए, तो कैसा रहेगा?? बात तो हैरान करने वाली है मगर ये सच है। आपके बाथरूम के टायल्‍स और फर्श को साफ़ रखने के आज आपको यहां कुछ ऐसे आसान से टिप्‍स बता रहे हैं जिसे आजमाकर आप बाथरूम में जमे कीटाणुओं और मैल को बस चुटकी बजाकर खत्म कर सकेगीं।

  1. वॉश बेसिन को साफ़ करने के लिए स्पंज पर टूथपेस्ट लगाकर उसपर थोड़ा सा पानी डालें। वॉशबेसिन की टैब आदि पर टूथपेस्ट अच्छी तरह लगाकर उसे थोड़ी देर छोड़ दें। फिर उसको पानी से धुल दें।
  2. वॉश बेसिन को क्लीन करने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा को एकसाथ वॉशबेसिन में लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बस थोड़ा ध्यान रहे कि इस क्लीनिंग में बाथरूम की खिड़कियां खुली रहें और आपने मुंह को कपड़े से ढक भी रखा हो। बाथरूम की फर्श को साफ़ करने के लिए भी बेकिंग सोडा और विनेगर के मिक्सचर को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ करें।
  3. वॉशरूम में नॉब, टैब को क्लीन करने के लिए टोमैटो कैचप को अच्छी तरह से उस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से टूथब्रश से कैचप को रगड़कर पानी डालते हुए निकालें।
  4. बाथरूम के किनारों और टाइल्स के जॉइंट्स में जमी हुई गंदगी को निकालने के लिए आलू को छीलकर उसके दो टुकड़े कर लें। अब टाइल्स जॉइंट में इन आलू के टुकड़ों को रगड़ें और फिर उसको टिशू या किसी कपड़े से साफ करके देखें।
  5. कई दिनों से फ्रिज में पड़ी हुई सॉफ्ट ड्रिंक को अगर फेंकने की सोच रहे हैं, तो रुकिए इससे आप टॉयलेट क्लीन कर सकते हैं। टॉयलेट में सॉफ्ट ड्रिंक डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश से क्लीन करके फ्लश कर दें। इससे जमा हुआ कालापन दूर हो जाएगा।
  6. बाथरूम से बदबू और नमी हटाने के लिए एक कांच के ग्लास में कॉफी पाउडर डालकर बाथरूम में ऊपर की ओर रख दें। और कमाल खुद ही देखें।