विलेज रिसॉर्ट का दें फील
शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण इन दिनों हर कोई गांव की तरह इंटीरियर पसंद कर रहा है। शायद यही कारण है कि लोगों द्वारा इन दिनों विलेज रिसॉर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। आप चाहें तो अपने डायनिंग रूम को भी ऐसा रूप दे सकते हैं। एथनिक टच के लिए आप चिकन कढ़ाई, बांधनी व बटिक प्रिंट जैसे ट्रैडिशनल डिजाइन को टेबल क्लॉथ, कुशन के तौर पर चुन सकती हैं। डायनिंग टेबल, चेयर व क्रॉकरीज़ को इसी पैटर्न के अनुसार चुनें। वैसे कंप्लीट रूरल टच के लिए नीचे छोटी-छोटी चौकियां लगा सकती हैं और बैठने के लिए रंगीन गद्दियों का चुनाव कर सकती हैं। दीवार पर गांव की हरियाली जैसे कई सीन्स पेंट करवा सकती हैं या फिर उसी तरह के पोस्टर यूज़ कर सकती हैं।
रॉयल लुक
यदि आप अपने डायनिंग रूम को रॉयल टच देना चाहती हैं तो इसके लिए सभी चीज़े जैसे टेबल, चेयर, क्रॉकरीज़ आदि रिच स्टाइल की ख़रीदें। खाने के लिए बोन चाइना, क्लॉसी स्टील या फिर चांदी के डिनर सेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। रॉयल लुक के लिए प्रिंटेड से ज़्यादा प्लेन को प्राथमिकता दें। डेकोरेशन के लिए किसी अच्छे ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट का इस्तेमाल करें।
क्या करें जब जगह हो कम
इन दिनों फ्लैट्स के बढ़ते चलन के कारण लोगों के पास जगह की कमी होती है, ऐसे में आप फोल्डिंग डायनिंग टेबल का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में दीवार से अटैच होने वाले व फोल्डिंग डायनिंग टेबल की ढ़ेरों वैरायटी मौजूद हैं। यदि अलग से घर में डायनिंग रूम की जगह नहीं तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट कर लें।
कैसे करें डायनिंग रूम की डेकोरेशन
डायनिंग रूम का मेकओवर अगर कंप्लीट तौर पर करना है तो खुद को केवल डायनिंग टेबल तक सीमित नहीं करना होगा। आप इस रूम की दीवारों के मेकओवर के लिए अच्छी क्वालिटी के वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर इसे सिलेक्ट करते समय फर्नीचर के कलर का ध्यान रखें। रूम के कॉर्नर को डेकोरेट करने के लिए चीनी मिट्टी या ग्लास का वॉस यूज़ कर सकती हैं। बजट यदि कम है तो पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाकर भी आप दीवारों का लुक बदल सकती हैं।
टिप्स फॉर रूम लाइटिंग
डेली लाइफ के इस अहम रूटीन को निभाते वक्त हमेशा सही लाइट को चुनें। क्योंकि खाना खाते वक्त आप रिलैक्स होते हैं, ऐसे में आंखों में चुभने वाली हार्श लाइट न लगाएं। यदि डिज़ाइनर लाइट या झूमर लगाना है तो साइज़ का ख़ास ध्यान रखें। लाइट का साइज़ डायनिंग टेबल से क़रीब 12 इंच छोटा रखें। झूमर की गोल लाइट केवल राउंड डानयिंग टेबल के साथ ही अच्छी लगती है।
