जिस प्रकार ख़ूबसूरत व विभिन्न रंगों से सजी खाने की थाली देखकर, खाने को जी करता है, उसी प्रकार यदि आपके डायनिंग रूम का इंटीरियर भी दिल लुभाएं तो खाने में आनंद ही आ जाए। आइए जानें डायनिंग रूम को सजाने के कुछ टिप्स ताकि आप फूड के साथ-साथ एम्बियंस को भी एंजॉय कर सकें।
