सबकुल ई लर्निंग ऐप

 
 
 
 
 
 
 
अगर आप भी किसी कंप्टीशन की तैयारी करना चाहते हैं और आप किसी कारण से कोचिंग क्लासेज नहीं जा पा रहे है, तो अब आप सबकुछ ई-लर्निंग ऐप से घर बैठे-बैठे क्लैट, जईई मैन्स, नीट(NEET) आदि जैसे कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप फ्रेंच, जर्मन और संस्कृत जैसे भाषाएँ भी सीख सकते हैं।
 
क्यूं डाउनलोड करें ये ऐप
 
इस ऐप की खासियत ये है की यह बिल्कुल फ्री है। इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड या आइओस फोन में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की अच्छी बात ये है कि इस ऐप में ऑडियो-वीडियो दोनों में ट्यूटोरियल दिए गए है। ऑडियो सर्विस का सबसे बड़ा फायदा है कि आप काम करते हुए भी ऑडियो ट्यूटोरियल सुनकर तैयारी कर सकते हैं।
 
इस ऐप में है आसान ट्रिक्स
 
इस ऐप के जरिए आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, भूगोल और गणित सहित कई विषयों को आसान ट्रिक्स के जरिए समझ सकते हैं। सबकुछ ई-लर्निंग ऐप के जरिए आप रीजनिंग की पढ़ाई बेहद ही आसान ट्रिक की मदद से कर सकते हैं। इस ऐप की अच्छी बात एक और है कि इसका साइज पांच एमबी से भी कम है, जिससे ये आपके फ़ोन मे आसानी से डाउनलोड भी हो जाएगा।
 
अन्य खासियत –
 
पहुंच:  आप ये ऐप किसी भी समय कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
 
360 डिग्री प्लेटफार्म: ई-लर्निंग क्लासेज आप वीडियो और वीडियो लेक्चर्स ले सकते हैं वो भी बिना किसी पैसे के।
 
इनबिल्ट ऑडियो प्लेयर पर क्लिक करके स्टूडेंट्स ऑडियो नोट का उपयोग कर सकते हैं।
 
 
 
ये भी पढ़ें –