कौमिक गांव की ख़ास बात
इस जगह पर भी उत्तराखंड की तरह कई सारे देव स्थान और मंदिर मौजूद हैं जिसकी वजह से इसे भी 'देव भूमि' के नाम से जाना जाता है।
Hidden Places Of Himachal Pradesh: पश्चिमी हिमालय के हृदय में स्थित हिमाचल प्रदेश को एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है। जिसकी वजह से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सैलानी इस राज्य में घूमने के लिए आते हैं। यह राज्य भी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से भरपूर है। इस जगह पर भी उत्तराखंड की तरह कई सारे देव स्थान और मंदिर मौजूद हैं जिसकी वजह से इसे भी ‘देव भूमि’ के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर आपको नदी, पहाड़ और झरनों की ख़ूबसूरती के साथ साथ तरह तरह के पेड़ पौधे और जीव जंतु देखने को मिलते हैं। सर्दियों के समय में इस राज्य के कई हिस्सों में बर्फ़ पड़ती है जो इस जगह के मौसम और ख़ूबसूरती को और भी ज़्यादा ख़ुशनुमा बना देती है। इस जगह पर स्थित एक गांव है जिसे कौमिक गांव के नाम से जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि हर कोई देखना चाहता हैं। हम आपको आज उसी गांव में लेकर चलते हैं।
कौमिक गांव कहां है?

इतना कुछ जानने के बाद आपके मन में सवाल उठा रहा होगा कि आख़िर कौमिक गांव कहां है? यह बताने से पहले हम आपको यह बता दें कि कौमिक गांव को कई लोग कोमिक के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत और मनमोहक गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित है। इसके लिए आपको सबसे पहले प्रदेश की राजधानी शिमला पहुँचना होगा फिर वहाँ से करीब 444 किमी दूर कौमिक गांव। शिमला से कौमिक तक पहुंचने का रास्ता जितना ख़ूबसूरत है उतना ही चुनौतिपूर्ण है।
कौमिक गांव की खासियत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित कौमिक गांव को भारत के साथ साथ दुनिया के सबसे ऊँचे गांव के तौर पर जाना जाता है। जिसकी वजह से इस गांव में दुनिया के कोने कोने से सैलानी आते हैं और इस जगह की खूबसूरती को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं। यह गांव समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है जिसकी वजह से इस जगह का मौसम बहुत ही लाजवाब होता है। इस जगह से बर्फ से ढके ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नीला आसमान और क्रिस्टल से भी स्पष्ट झील-झरने दिखाई देते हैं। कौमिक गांव की चांदनी रात देखना तो और भी मज़ेदार होता है। यह सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है।
कौमिक गांव कैसे पहुंचें?

हिमाचल प्रदेश के इस कौमिक गांव में पहुंचना बहुत ही आसान है। आप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से बस लेकर स्पीति वैली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से आने वाले सैलानियों के लिए कश्मीरी गेट से स्पीति वैली के लिए बस चलती रहती है। स्पीति वैली पहुंचने के बाद आप रेंट पर बाइक लेकर कौमिक गांव पहुंच सकते हैं। शिमला से कौमिक गांव के लिए बस भी जाती है। कुछ लोग जो बाइक राइडिंग करते हैं वह इस जगह पर बाइक राइडिंग करके पहुँचना पसंद करते हैं, यह काफ़ी साहस और रोमांच से भरी यात्रा होती है। हर यात्री को कम से कम एक बार इस गांव में जाना चाहिए।
