गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali
Hidden Places In Manali

मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर

इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी जगह जाना काफी पसंद करते हैं, जहां उन्हें चिलचिलाती धूप और भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताने को मिले।

Hidden Places In Manali : भारत में अलग-अलग जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस बीच बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है और माता-पिता अपने बच्चों को हर साल कहीं ना कहीं घूमने के लिए तो जरूर लेकर जाते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी जगह जाना काफी पसंद करते हैं, जहां उन्हें चिलचिलाती धूप और भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताने को मिलें।

अगर आप भी वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आज हम आपको मनाली के आसपास मौजूद कुछ ऐसी खुफिया जगहों के बारे में बताने वाले है, जिसके बारे में अधिक लोग जानते नहीं हैं।

पल्लिकुहल

Hidden Places In Manali
Patlikuhal

मनाली में आपने पल्लिकुहल नाम शायद ही कभी सुना होगा। यह मनाली से 27 मिनट की दूरी पर है। वैसे यह जगह काफी खूबसूरत है। यहां आपको सुकून और शांति के पल बिताने का पूरा मौका मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में पल्लिकुहल एक ऐसी जगह है, जहां पर्यटक काफी कम जाते हैं। लेकिन उसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आप चाहे तो यहां कुछ दिन छुट्टियां बिताने के लिए जरूर जा सकती है। यहां पर आपको पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

थोनदार की घूमने वाली जगह

थोनदार
Thondaar

मनाली में मौजूद थोनदार जगह काफी ज्यादा पर्यटकों का ध्यान खींचती है। पहले इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे। लेकिन, जैसे-जैसे मनाली जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। धीरे-धीरे लोग अब इस जगह के बारे में जानने लगे हैं। शुरुआत में इस जगह का नाम सुनकर हर किसी को हंसी आ जाती थी। लेकिन, सच मानिए तो यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश से लगभग 196 किमी दूर यह जगह सेब की खेती के लिए मशहूर है। इसके साथ ही यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है। यहां की हरी-भरी वादियां आपका मन मोह लेगी।

मलाना

मलाना
गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali 10

मलाना हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह सबसे पुरानी लोकतांत्रिक गांव में से एक है। यह गांव चारों तरफ से घने जंगलों में बसा हुआ है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती अद्भुत होने के साथ ही काफी रहस्यमयी भी है। आपको हैरानी होगी कि यह गांव भारत के संविधान को नहीं मानता। गांव का अपना ही प्रजातंत्र है। अगर आप यहां घूमने जाती है, तो आपको मलाना में प्राचीन संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिलेगी। अगर आप ट्रेन से यहां घूमने के लिए जाती हैं, तो आपको 8 से 10 हजार रूपये खर्च होंगे। मलाना में पर्यटकों के घूमने के लिए देओ तिब्बा माउंटेन, मलाना बांध, पार्वती वैली, तोश समेत कई खूबसूरत लकड़ी से बने मंदिर भी मौजूद हैं।

हामटा

Haamta
Haamta

मनाली से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हामटा एक छोटा सा गांव है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक है। अगर आप मनाली जा रही हैं, तो आपको अपने परिवार के साथ हामटा गांव जरूर जाना चाहिए। जहां मौजूद घाटी पर बने हुए लकड़ी के घर आपका दिल जीत लेंगे। यहां की हरियाली आपको शांति का एहसास दिलाएगी। इस जगह को हामटा पास ट्रेक के नाम से भी जाना जाता है। इस ट्रैक पर हर पल चलती बर्फीली हवाएं, चारो और खड़े देवदार के पेड़ो के बीच सफ़ेद बादलो की धुंध को देखकर आपको एक अलग खुशनुमा एहसास होगा।

अर्जुन गुफा

अर्जुन गुफा
गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali 11

आज से कुछ साल पहले तक पर्यटक अर्जुन गुफा का नाम नहीं जानते थे। लेकिन, पिछले कुछ सालों में मनाली से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अर्जुन गुफा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है और यह मनाली का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट लोकेशन बन चुका है। व्यास नदी के पास मौजूद इस गुफा का नाम महाभारत के पात्र अर्जुन से जुड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि अर्जुन ने यहां पर सालों तक तपस्या की थी, जिस वजह से इस जगह का नाम अर्जुन गुफा पड़ चुका है। ट्रेकिंग करने वाले पर्यटक यहां हर साल पहुंचते हैं और यहां उन्हें कई खूबसूरत वादियां देखने को मिलती हैं।

सजला

सजला
गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali 12

हर साल लाखों पर्यटक मनाली से 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित सजला गांव कई विष्णु मंदिर और वाटरफॉल देखने के लिए आते हैं। अगर आपको भी ट्रैकिंग करना पसंद है, तो आप यहां अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। यहां के रास्तों में आपको ऐसे कई घने जंगल मिलेंगे, जिसका एक अलग ही अनुभव होगा। यह खूबसूरत होने के साथ ही काफी डरावने भी हैं। लेकिन यहां आनंद भी भरपूर मिलेगा। सजला गांव देवदार के पेड़ों, सेब के बागीचों और शानदार बर्फ से ढका हुआ हैं।

सोइल

सोइल
गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali 13

हिमाचल प्रदेश से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोइल गांव ऊंचे पेड़ और स्वच्छ वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। बहुत से कम लोग इस जगह के बारे में आज से कुछ साल पहले तक जानते थे। आप गाड़ी के सहारे मनाली से सोइल तक की यात्रा पूरा कर सकते हैं। कैंपिंग करने वाले लोगों को यह जगह काफी पसंद आएगी, क्योंकि यहां उन्हें कई चीजें एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। यदि आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो गर्मियों में यात्रा की योजना बनाएं।

खीरगंगा

खीरगंगा
गर्मी से राहत पाने के लिए करें मनाली की इन खुफिया जगहों की सैर, वापस लौटने का नहीं करेगा मन: Hidden Places In Manali 14

खीरगंगा अब पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय हो चुका है। यह मनाली से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां जाने के लिए आपको तकरीबन 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। हालांकि, इतने लंबे सफर के बाद यहां मौजूद पहाड़ और खूबसूरत वादियां आपकी सारी थकावट दूर कर देती हैं। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये स्वर्ग से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती देखकर आप हैरान जो जाएंगे। पार्वती घाटी पर स्थित खीरगंगा ट्रैक हिमाचल के सबसे खूबसूरत ट्रैक्स में से एक है। यहां आपको चारों ओर विशाल पर्वत देखने को मिलेंगे।

आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ इन सभी जगहों पर अपने बजट में रहकर घूमकर आ सकते हैं। क्योंकि, यहां जाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप चाहे तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट गाड़ी से भी इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन इन जगहों पर घूमने के लिए आपको गूगल मैप की सहायता लेनी होगी।