Low Budget Wedding
Low Budget Wedding

शादी होगी धमाल, जब इंतज़ाम होगा कमाल, ये 7 हैक्स करेंगे काम आसान

अगर आपका बजट बैंक्वेट हॉल वालों के पैकेज से मेल नहीं खाता है, तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है।

Low Budget Wedding: भारतीय शादी किसी भव्य समारोह से कम नहीं होती है। अपने घर की शादी में हर व्यक्ति कम से कम खर्च में अच्छा इंतज़ाम करने की पूरी कोशिश में लगा रहता हैं। आजकल ज़माना है बैंक्वेट हॉल का, जहाँ आपको बस पैसे खर्च करने हैं, अपनी पसंद का पैकेज सिलेक्ट करना है और बस सारा इंतज़ाम देखने की जिम्मेदारी बैंक्वेट हॉल के स्टाफ की होती है। लेकिन अगर आपका बजट बैंक्वेट हॉल वालों के पैकेज से मेल नहीं खाता है, तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। आज हमारी बताई हुई ट्रिक्स के साथ आप अपने तय बजट में लग्ज़री बैंक्वेट का अनुभव सही सजावट और योजना का ध्यान रखने पर आसानी से ले पाएंगे।

खाने के मेन्यू के साथ कुछ ख़ास चीजों पर ध्यान देकर आपको एकदम लक्ज़री बैंक्वेट वाला फील आएगा। 

Hall Booking
Hall Booking

आजकल उचित रेट पर बेहतरीन सुविधाओं वाली धर्मशाला किराए पर आसानी से मिल जाती हैं। जो किसी संस्था द्वारा संचालित होती हैं, इसलिए ये देखने में भी खूबसूरत होती हैं और इनमें आपको सुविधाएं भी काफी अच्छी मिलती हैं।

अगर आप अपने प्रोग्राम को खास बनाना चाहते हैं, तो आपको सजावट के सामान के लिए लोकल मार्केट जा कर सामान लेना चाहिए। लोकल बाजार मे आपको एक से एक खूबसूरत और किफायती सजावट के सामान मिल सकते हैं, जो आपके बजट में पूरी तरह से फिट बैठेंगे।

हल्दी, मेहंदी,शादी और पूजा जैसी रस्मों के लिए हस्तशिल्प के सामान आपके आयोजन को काफी कूल और क्लासी लुक देगा। हर शहर मे एक लोकल मार्केट मौजूद होता है जिसमें हस्तशिल्प का सामान सही दामों मे आसानी से मिलता है। यहाँ से आप सुंदर और पारंपरिक सजावट के सामान खरीद सकते हैं , जैसे चूड़ियां, माला, सजावटी दीये, रंगीन रेशमी कपड़े, और हाथ से बनी पूजा सामग्री।

Catering
Catering

कैटरिंग के लिए सबसे पहले बजट सुनिश्चित करें, इस तरह आप अपने निर्धारित बजट मे ही बेहतरीन सुविधाओं का आनंद लें पाएंगे। इसके लिए आप लोकल कैटरिंग सर्विस का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि ये हमेशा किफायती दामों मे सुविधाएं देते हैं।

सजावट में स्मार्ट लाइटिंग का उपयोग करें। लाइटिंग से आपके हॉल या मंडप का माहौल आकर्षक बन जाता है। स्मार्ट लाइटिंग में आप अलग-अलग रंगों की लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके आयोजन की थीम से मेल खाते हों।

आयोजन के लिए थीम आधारित सजावट बेहतरीन विकल्प है। विशेष थीम को ध्यान में रखते हुए सभी सजावटी वस्तुएं, लाइटिंग, फूल और दूसरे सामान का चयन किया जा सकता हैं। अपनी पसंद के अनुसार आप पारंपरिक भारतीय थीम, आधुनिक थीम, या फिर कोई अन्य खास थीम चुन सकते हैं, जो आपके मेहमानों को एक नया और रोमांचक अनुभव देगा।

Real flower decor
Real flower decor

मंडप की सजावट के लिए असली फूलों चयन करें। असली फूलों से सजाने पर मंडप काफी शाही लुक देता है, साथ ही असली फूलों की महक से आसपास का वातावरण भी ताजगी से भर जाता है। इसके लिए आप गुलाब, चमेली, गुलदाउदी जैसे फूलों का इस्तेमाल करें। बाकी कुछ रंग-बिरंगे फूलों से भी सजावट करवाएं।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...