घर के कोने-कोने को रखना हैं जर्म फ्री तो फॉलो करें ये टिप्स
घर के कोने कोने को जर्म फ्री करने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप अपने परिवार और बच्चों को कई तरह की बीमारी से बचा सकते है।
Germs Free Home: घर की सफाई यूँ तो सभी करते है लेकिन अगर आपके घर में बच्चे है तो घर की चीजों की सफाई का ख़ास ध्यान रखना पड़ता है। छोटे-छोटे जर्म्स आम साफ़ सफाई से नहीं जाते है ऐसे में आपको बच्चों की देखभाल के लिए इन छोटे जर्म को खत्म करने के लिए ख़ास तरीके की सफाई के टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इसीलिए आज हम आपको घर के कोने-कोने को जर्म फ्री करने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप अपने परिवार और बच्चों को कई तरह की बीमारी से बचा सकते है।
बर्तन पर रखें ख़ास ध्यान

बर्तन हमारे खाने के लिए प्रयोग में आते है ऐसे में अगर हम बर्तन की ढंग से साफ़ सफाई नहीं रखते है तो उसमें जर्म्स पैदा हो जाते है और जो सीधे हमारे शारीर में प्रवेश कर जाते है। ऐसे में जरुरी है कि बर्तन को ज्यादा समय तक बेसिन में न छोड़े और बर्तन को साफ़ रखें।
घर के फर्श की सफाई

घर में बच्चे हो तो फर्श पर खेलते ही है। छोटे बच्चों को आप हमेशा हाथ को मूहं पर टच करने से नहीं रोक सकते है। लेकिन आप अपने घर के फर्श से जर्म्स को ही खत्म कर बच्चे को सेफ कर सकते है। ऐसे में घर की फर्श को साफ़ करने के लिए सिरका, निम्बू या अमोनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर की रैलिंग्स और दरवाजे के हैंडल को जरुर करें साफ़

ज्यादातर साफ़ साफाई में हम घर के रैलिंग्स और हैंडल को साफ़ करना भूल जाते है ऐसे में कई लोगों के हाथ लगते हुए जर्म्स वहां इकट्ठे हो जाते है। इसलिए रोजाना ही घर की रैलिंग्स और दरवाजे के हैंडल को जरुर साफ़ करें।
किचन को रखें साफ़

ज्यादातर जर्म्स किचन में ही पैदा होते है इसलिए किचन को हमेशा साफ़ करते रहना चाहिए जिससे जर्म्स घर के कोने कोने में न फैलें।
फर्नीचर को करें रोजाना साफ़

अगर आपके घर में बच्चे है तो फर्नीचर भी बच्चों के खेलने का हॉटस्पॉट है। ऐसे में फर्नीचर पर किसी भी तरह के खाने पीने के सामान न गिरने दें। रोजाना अच्छे से फर्श के साथ साथ फर्नीचर की भी साफ़ सफाई करें क्योंकि फर्नीचर बच्चों के साथ साथ जर्म्स का भी हॉटस्पॉट फर्नीचर ही है।
घर के पर्दों को समय समय पर बदले

घर में बच्चे अक्सर घर के पर्दों का उपयोग करते है, कभी कभी तो बच्चों के खेलने का खिलौना भी बन जाते है पर्दें। ऐसे में पर्दें को जर्म्स फ्री रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए इनको धोते हुए नीम्बू के रस का प्रयोग करें।
बच्चों के खिलौने की भी करें सफाई

बच्चों के खिलौने पर भी सबसे ज्यादा जर्म्स पाए जाते है। ऐसे में ये जर्म्स खिलौने से पूरे घर तक फ़ैल जाते है। इसलिए घर के साथ साथ बच्चों के खिलौनों को भी जर्म्स फ्री करना जरूरी है। इसके लिए आप बच्चों के खिलौनों को पानी में नीम्बू का रस डालकर उससे साफ़ कर सकती है। इससे खिलौने पर लगे जर्म्स वहीं खत्म हो जाएँगे।