Ganesh Sthapana 2023: हिंदू धर्मशास्त्रों में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है। सनातन संस्कृति के किसी भी मांगलिक और शुभ आयोजन की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ होती है। इसीलिए सभी देवताओं में गणेश जी प्रथम पूजनीय हैं। हिंदू धर्म में भगवान गणेश के जन्म का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसलिए भाद्रपद महीने की इस तिथि को गणेश चतुर्थी या गणेशोत्सव के नाम से पूजा जाता है।
इस साल मंगलवार 19 सितंबर, 2023 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जायेगा। गणेश चतुर्थी का पर्व अलग अलग स्थानों पर 7 दिन, 9 दिन 11 दिन तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और और पूजा के अंतिम दिन उस मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति को बुद्धि और वैभव की प्राप्ति होती हैं। आज इस लेख के द्वारा हम आपको बतायेंगे कि गणेश जी की मूर्ति स्थापना की सही विधि कौनसी है।
ऐसे करें भगवान गणेश का स्वागत

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करना बेहद ही श्रेष्ठ माना जाता है। इस साल 19 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 7 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। गणेश जी की मूर्ति स्थापना करने के लिए सबसे पहले पूजा स्थान को गंगा जल छिड़क कर शुद्ध कर लेना चाहिए। उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश को चौकी पर स्थापित करना चाहिए।
गणेश जी की मूर्ति पर गंगा जल के छींटे देकर उनके गले में फूलों से बनी माला पहनानी चाहिए। चंदन, चावल, गुलाब, सिंदूर, मौली, दुर्वा आदि सामग्रियां को गणेश जी के चरणों पर अर्पित करना चाहिए। इसके बाद मोदक, बेसन के लड्डू, फल, मेवे और चरणामृत का भोग लगाना चाहिए। गणेश जी के साथ उनके माता पिता भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना भी करनी चाहिए। इसके बाद सुबह शाम गणेश जी के मंत्रों का जाप करते हुए भगवान गणेश की आरती करनी चाहिए।
गणेश पूजा का महत्व

गणेश जी बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं। इसलिए जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा और भक्ति करता है उसे ज्ञान और विवेकशीलता का आशीर्वाद मिलता है। जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर में गणेश जी मूर्ति स्थापना करता है, भगवान गणेश उसके जीवन की सभी बाधाओं को हर लेते हैं। गणेश जी के आशीर्वाद से धन से जुड़ी सभी तरह की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। गणेश जी के आशीर्वाद से समाज में मान सम्मान बढ़ता है और घर में सुख समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के दिन इन 7 चीजों को करें भोग में शामिल: Ganesh Chaturthi Bhog Recipes