Perfect Rakhi for Brother
Perfect Rakhi for Brother Credit: Istock

Overview: राखी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, होगी भाई की दोगुनी तरक्की

रक्षा बंधन के पर्व पर राखी खरीदते समय बहनों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। राखी सिर्फ धागा नहीं है ये भाई की तरक्‍की का रास्‍ता भी है।

Chose Perfect Rakhi for Brother: रक्षा बंधन एक ऐसा पवित्र पर्व है, जिसे हिंदू समुदाय पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाता है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है और श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और तरक्‍की की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बहनें कई तरह की खूबसूरत राखियां खरीदती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं राखी का डोरा भाई की तरक्‍की और सफलता का रास्‍ता भी होता है। इसलिए राखी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि भाई दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की करे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

सही रंग का चुनाव

Perfect Rakhi for Brother-भाई के लिए चुनें परफेक्‍ट राखी
Choosing the right color

वैसे तो हर रंग की राखी अच्‍छी लगती है। लेकिन ये रंग आपकी सफलता और तरक्‍की से जुड़े होते हैं इसलिए राखी का रंग चुनते समय सावधानी बरतें। हिंदु धर्म के अनुसार काला, गहरा नीला और स्लेटी रंग नकारात्मकता का प्रतीक माने जाते हैं इसलिए इस रंग की रा‍खी न खरीदें। इसके बजाय  लाल, ऑरेंज, येलो और पिंक रंग की राखियां खरीदें क्‍योंकि ये रंग खुशहाली का प्रतीक माने जाते हैं।

धार्मिक राखी न लें

मार्केट में कई तरह की राखियां उपलब्‍ध है जिसमें देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसी राखियां देखने में भले ही अच्‍छी लगती हों लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से ये राखियां भागवान का अपमान मानी जाती है। क्‍योंकि त्‍योहार के बाद इन राखियों को इधर-उधर रख दिया जाता है या फेंक दिया जाता है। इससे आपके ईष्‍ट देवता रुष्‍ट हो सकते हैं। इसलिए ऐसी राखियां लेने से बचें।

सही धागे का चयन

राखी कई तरह की आती है। लेकिन राखी का धागा ऐसा चुनें जो मजबूत और भाई के लिए आरामदायक हो। ऐसे धागे का चुनाव न करें तो एलर्जी का कारण बने या रंग छोड़े। राखी के लिए सिंथेटिक धागे का चुनाव करने से बचें। ये धागा आसानी से टूट जाता है और उसमें गांठ भी नहीं बंध पाती। सूती, रेशमी या मौली का धागा राखी के लिए सबसे उपयुक्त होता है साथ ही ये आरामदायक और टिकाऊ भी होता है।

क्‍वालिटी का रखें ध्‍यान

भाई के लिए चुनें परफेक्‍ट राखी
Pay attention to quality

राखी का डिजाइन कैसा भी हो लेकिन क्‍वालिटी का विशेष ध्यान रखें। खराब क्‍वालिटी वाली राखी फेस्‍टिव वाइब्‍स को खराब कर सकती है। इसलिए, राखी खरीदने से पहले उसकी मजबूती और क्‍वालिटी की जांच करना जरूरी है। एक अच्छी क्‍वालिटी की राखी लंबे समय तक भाई की कलाई पर बंधी रहती है।

भाई की पसंद नपसंद का रखें ध्‍यान

बाजार में बच्चों से लेकर वयस्क तक के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं। राखी चुनते समय भाई की उम्र, स्टाइल, पसंद और नपसंद का ध्‍यान रखें। सही राखी चुनने से इस पर्व में और अधिक उत्साह जुड़ता है। उदाहरण के लिए, बच्चों के लिए कार्टून डिजाइन वाली राखी और वयस्कों के लिए स्टाइलिश या पारंपरिक राखी उपयुक्त हो सकती है।